ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया की टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11 - AUS VS ENG CHAMPIONS TROPHY

Champions Trophy 2025 में आज चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.

Steve Smith and Jos Buttler
स्टीव स्मिथ और जोस बटलर (AFP and ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 22, 2025, 2:24 PM IST

लाहौर : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज यहां गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

ऑस्ट्रेलिया की टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने कहा, 'हम गेंदबाजी करेंगे. यह काफी अच्छी सतह लग रही है. जब हम अभ्यास कर रहे थे तो थोड़ी ओस थी. ऊपर से थोड़ी स्विंग मिल रही है, हम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.

वहीं, टॉस गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, 'हम 50-50 की स्थिति में बल्लेबाजी करते. यह अच्छी पिच लग रही है. हम कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हम वाकई उत्साहित हैं'.

दोनों टीमों की नजर जीत पर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों टीमें आज इस मैच से अपनी अभियान की शुरुआत कर रही हैं. ऐसे में दोनो टीमों की नजर मैच अपने नाम कर जीत के साथ शुरुआत करने पर होंगी. दोनों टीमों को इस टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की चोट ने खासा परेशान किया है. ऑस्ट्रेलिया तो अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में यहां खेल रहा है. ऐसे में देखना होगी कि स्मिथ की कमान में टीम कैसा खेलती है.

2009 के बाद से 1 भी मैच नहीं जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. लेकिन, ताज्जुब की बात यह है कि कंगारू टीम 2009 के बाद से अब तक इस टूर्नामेंट के किसी भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई है. ऐसे में वह आज इस सूखे को खत्म करना चाहेगी. हालांकि, बटलर की अगुवाई वाली टीम को हराना उसके लिए आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशैन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन

इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

ये भी पढे़ं :-

लाहौर : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज यहां गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

ऑस्ट्रेलिया की टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने कहा, 'हम गेंदबाजी करेंगे. यह काफी अच्छी सतह लग रही है. जब हम अभ्यास कर रहे थे तो थोड़ी ओस थी. ऊपर से थोड़ी स्विंग मिल रही है, हम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.

वहीं, टॉस गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, 'हम 50-50 की स्थिति में बल्लेबाजी करते. यह अच्छी पिच लग रही है. हम कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हम वाकई उत्साहित हैं'.

दोनों टीमों की नजर जीत पर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों टीमें आज इस मैच से अपनी अभियान की शुरुआत कर रही हैं. ऐसे में दोनो टीमों की नजर मैच अपने नाम कर जीत के साथ शुरुआत करने पर होंगी. दोनों टीमों को इस टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की चोट ने खासा परेशान किया है. ऑस्ट्रेलिया तो अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में यहां खेल रहा है. ऐसे में देखना होगी कि स्मिथ की कमान में टीम कैसा खेलती है.

2009 के बाद से 1 भी मैच नहीं जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. लेकिन, ताज्जुब की बात यह है कि कंगारू टीम 2009 के बाद से अब तक इस टूर्नामेंट के किसी भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई है. ऐसे में वह आज इस सूखे को खत्म करना चाहेगी. हालांकि, बटलर की अगुवाई वाली टीम को हराना उसके लिए आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशैन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन

इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.