हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा नीट काउंसलिंग-2 : 85 फीसदी कोटे के तहत हो रही काउंसलिंग, जानिए कॉलेजों की कट ऑफ और फीस - Haryana NEET Counseling

हरियाणा नीट काउंसलिंग का दूसरा चरण जारी है. MBBS की कुल सीट पर राज्य के 85 फीसदी कोटे के तहत काउंसलिंग हो रही है. यहां जानिए सीट आवंटन में कॉलेजों का क्या रहा कट ऑफ और कितनी है फीस.

HARYANA NEET COUNSELING
MBBS की 85 फीसदी कोटे से काउंसलिंग (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 25, 2024, 10:30 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग (Haryana NEET UG Counseling) के राउंड-2 का नतीजा घोषित कर दिया गया है. हालांकि फिलहाल इस दूसरे चरण की प्रक्रिया जारी है. मेडिकल के छात्रों को प्राप्त अंकों के अलावा 85 फीसदी राज्य कोटा के अनुसार प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में कट ऑफ के हिसाब से प्रवेश मिल रहा है. चयनित मेडिकल स्टूडेंट्स को कॉलेजों में सीट आवंटित कर दी गई है. आईए जानते हैं किस कॉलेज का कितना कट ऑफ रहा.

85% राज्य कोटे के तहत सीट आवंटन: हरियाणा मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च विभाग ने नीट यूजी काउंसलिंग-2 के सीट आवंटन नतीजों की घोषणा की है. राज्य के मेडिकल, डेंटल कॉलेजों की ओर से प्रस्तावित एमबीबीएस और बीडीएस में 85 प्रतिशत राज्य कोटा के तहत प्रवेश होगा. पंजीकृत उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uhsrugcounselling.com पर अपना सीट आवंटन स्टेटस देख सकते हैं.

7 कॉलेजों का कट ऑफ:हरियाणा में नीट काउंसलिंग राउंड-2 के बाद सात सरकारी मेडिकल कॉलेजों का कट ऑफ अलग-अलग रहा है. इनमें फरीदाबाद के ESI मेडिकल कॉलेज का कट ऑफ 681, रोहतक के पंडित बीडी शर्मा PGIMS का 680, करनाल के कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज का 675, सोनीपत के खानपुर कलां स्थित बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन का 670, फरीदाबाद के अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज का 665, मेवात के SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नलहार का 670 और अग्रोहा के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज का कट ऑफ 666 गया है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड-2 का नतीजा घोषित, चयनित छात्र पहुंचे पसंदीदा मेडिकल कॉलेज - Haryana NEET UG Counseling

किस कॉलेज में MBBS की कितनी सीट: फरीदाबाद के ESIC मेडिकल कॉलेज में कुल 125 सीटें हैं. रोहतक के पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस में 250 सीट, करनाल के कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज में 120 सीट, सोनीपत के खानपुर कलां स्थित बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन में 120 सीट, फरीदाबाद के अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में 100 सीट, मेवात के SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नलहार में 120 और अग्रोहा के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में कुल 100 सीट हैं.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा नीट काउंसलिंग-1 में जानिए कॉलेजों का कट ऑफ, MBBS की कुल सीट और फीस स्ट्रक्चर - Haryana NEET UG Counselling 2024

जानिए कॉलेज में कुल कितनी फीस:प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस लगभग एक समान है. फरीदाबाद के ESIC मेडिकल कॉलेज की कुल फीस 1 लाख रुपये, रोहतक के पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस की सरकारी फीस 80 हजार रुपए है. लेकिन यहां NRI छात्रों की फीस 21,250 डॉलर है. करनाल के कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस 80 हजार रुपए और NRI छात्रों के लिए 21,250 डॉलर है. सोनीपत के खानपुर कलां स्थित बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन की फीस 80 हजार और NRI छात्रों की फीस 21,250 डॉलर है. फरीदाबाद के अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की फीस 80 हजार रुपये है लेकिन यहां NRI छात्रों के लिए सीट नहीं हैं. मेवात के SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नलहार की फीस 80 हजार और NRI छात्रों की 21250 डॉलर और अग्रोहा के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की फीस सबसे अधिक 1,80,000 है, जबकि यहां NRI छात्रों की फीस 1500 डॉलर है और मैनेजमेंट फीस 10 लाख रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details