ETV Bharat / sports

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान, नियमों के खिलाफ ICC को सौंपी 19 खिलाड़ियों की लिस्ट - PAKISTAN SQUAD FOR CHAMPIONS TROPHY

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड की लिस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल को भेज दी है. जानिए किन खिलाड़ियों मिला मौका..

Pakistan Announced his squad for Champions Trophy 2025
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 14, 2025, 3:45 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 4:01 PM IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्रोविजनल टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रोविजनल टीम सौंप दी है. पाकिस्तान के एक निजी मीडिया चैनल की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने अपनी लिस्ट आईसीसी को सौंप दी है.

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में हर टीम के पास 13 फरवरी तक बदलाव का मौका होगा. इससे पहले सभी 8 टीमों अपने दल में बदलाव कर सकती है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी अपनी इस लिस्ट में बड़े बदलाव कर सकती है. इस लिस्ट की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद रिजवान टीम की कप्तानी करने वाले हैं.

इस टीम में बाबर आजम भी खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि टीम से बाहर चल रहे फखर जमान की भी वापसी हुई है. सईम अयूब जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे. उन्हें भी इस लिस्ट में रखा गया है. पाकिस्तान ने अपनी प्रोविजनल लिस्ट में 19 खिलाड़ियों के नाम आईसीसी को सौंपा है. इनमें से उसे अपनी फाइनल टीम के लिए कुल 15 खिलाड़ियों का चयन करना होगा. पाकिस्तान की इस लिस्ट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हरिस रऊफ, नसीम शाह को जगह मिली है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक ऑफिशियल टीम का ऐलान नहीं किया गया है. सईम अयूब चोट के चलते इस टीम से बाहर हो सकते हैं. जबकि उनकी जगह पर टीम में शामिल किए गए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमान के साथ फिटनेस की समस्या है. उनको टीमें जगह बनाने के लिए अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.

पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुरुआती टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), बाबर आजम, सईम अयूब, तैयब ताहिर, इरफान खान नियाजी, सुफियान मकीम, मोहम्मद हसनैन, अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, उस्मान खान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, इमाम-उल-हक, फखर जमान, हसीबुल्लाह और अब्बास अफरीदी.

आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम की घोषणा 10 फरवरी को होने की उम्मीद है. अंतिम टीम में कई बदलाव हो सकते हैं. अब्दुल्ला शफीक और उस्मान खान के अंतिम टीम का हिस्सा होने की संभावना कम है.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी? टीम से कट सकता है पत्ता

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्रोविजनल टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रोविजनल टीम सौंप दी है. पाकिस्तान के एक निजी मीडिया चैनल की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने अपनी लिस्ट आईसीसी को सौंप दी है.

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में हर टीम के पास 13 फरवरी तक बदलाव का मौका होगा. इससे पहले सभी 8 टीमों अपने दल में बदलाव कर सकती है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी अपनी इस लिस्ट में बड़े बदलाव कर सकती है. इस लिस्ट की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद रिजवान टीम की कप्तानी करने वाले हैं.

इस टीम में बाबर आजम भी खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि टीम से बाहर चल रहे फखर जमान की भी वापसी हुई है. सईम अयूब जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे. उन्हें भी इस लिस्ट में रखा गया है. पाकिस्तान ने अपनी प्रोविजनल लिस्ट में 19 खिलाड़ियों के नाम आईसीसी को सौंपा है. इनमें से उसे अपनी फाइनल टीम के लिए कुल 15 खिलाड़ियों का चयन करना होगा. पाकिस्तान की इस लिस्ट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हरिस रऊफ, नसीम शाह को जगह मिली है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक ऑफिशियल टीम का ऐलान नहीं किया गया है. सईम अयूब चोट के चलते इस टीम से बाहर हो सकते हैं. जबकि उनकी जगह पर टीम में शामिल किए गए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमान के साथ फिटनेस की समस्या है. उनको टीमें जगह बनाने के लिए अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.

पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुरुआती टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), बाबर आजम, सईम अयूब, तैयब ताहिर, इरफान खान नियाजी, सुफियान मकीम, मोहम्मद हसनैन, अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, उस्मान खान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, इमाम-उल-हक, फखर जमान, हसीबुल्लाह और अब्बास अफरीदी.

आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम की घोषणा 10 फरवरी को होने की उम्मीद है. अंतिम टीम में कई बदलाव हो सकते हैं. अब्दुल्ला शफीक और उस्मान खान के अंतिम टीम का हिस्सा होने की संभावना कम है.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी? टीम से कट सकता है पत्ता
Last Updated : Jan 14, 2025, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.