नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्रोविजनल टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रोविजनल टीम सौंप दी है. पाकिस्तान के एक निजी मीडिया चैनल की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने अपनी लिस्ट आईसीसी को सौंप दी है.
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में हर टीम के पास 13 फरवरी तक बदलाव का मौका होगा. इससे पहले सभी 8 टीमों अपने दल में बदलाव कर सकती है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी अपनी इस लिस्ट में बड़े बदलाव कर सकती है. इस लिस्ट की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद रिजवान टीम की कप्तानी करने वाले हैं.
Fakhta told me that Pakistan has submitted an initial squad of more than 20 players for the ICC Champions Trophy,.The selection committee submitted the preliminary squad to the ICC two days ago.
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) January 12, 2025
The initial squad includes captain Mohammad Rizwan, Babar Azam, Tayyab Tahir, Irfan…
इस टीम में बाबर आजम भी खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि टीम से बाहर चल रहे फखर जमान की भी वापसी हुई है. सईम अयूब जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे. उन्हें भी इस लिस्ट में रखा गया है. पाकिस्तान ने अपनी प्रोविजनल लिस्ट में 19 खिलाड़ियों के नाम आईसीसी को सौंपा है. इनमें से उसे अपनी फाइनल टीम के लिए कुल 15 खिलाड़ियों का चयन करना होगा. पाकिस्तान की इस लिस्ट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हरिस रऊफ, नसीम शाह को जगह मिली है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक ऑफिशियल टीम का ऐलान नहीं किया गया है. सईम अयूब चोट के चलते इस टीम से बाहर हो सकते हैं. जबकि उनकी जगह पर टीम में शामिल किए गए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमान के साथ फिटनेस की समस्या है. उनको टीमें जगह बनाने के लिए अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.
🚨 PCB Submits Provisional Squad for Champions Trophy (Samaa TV)
— junaiz (@dhillow_) January 12, 2025
Rizwan (C), Babar, Fakhar, Imam, Saim, Agha, Tayyab, Irfan, Sufiyan, Abrar, Shaheen, Rauf, Abbas, Naseem, Abdullah, Usman Khan, and Haseebullah.
Saim Ayub's inclusion depends on his fitness
Abdullah and Usman… pic.twitter.com/aQqqhCaI4e
पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुरुआती टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), बाबर आजम, सईम अयूब, तैयब ताहिर, इरफान खान नियाजी, सुफियान मकीम, मोहम्मद हसनैन, अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, उस्मान खान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, इमाम-उल-हक, फखर जमान, हसीबुल्लाह और अब्बास अफरीदी.
आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम की घोषणा 10 फरवरी को होने की उम्मीद है. अंतिम टीम में कई बदलाव हो सकते हैं. अब्दुल्ला शफीक और उस्मान खान के अंतिम टीम का हिस्सा होने की संभावना कम है.
ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी? टीम से कट सकता है पत्ता |