हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live : हरियाणा की हार पर राहुल गांधी नाराज, शमशेर सिंह ने हुड्डा के खिलाफ खोला मोर्चा, अनिल विज ने सीएम पद पर दावा ठोंका

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

Haryana Latest News Updates in Hindi Live Page Haryana Election Results 2024 BJP Congress Meeting
हरियाणा की ब्रेकिंग न्यूज़ (Etv Bharat)

हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस ने आज एक समीक्षा बैठक की. ये बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए. बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन भी शामिल थे. कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य के नेताओं के साथ आज हार की समीक्षा के लिए पहली अहम बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान राहुल गांधी पार्टी के नेताओं से खासे नाराज़ नज़र आए. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि नेताओं ने पूरे चुनाव में पार्टी का हित दूसरे नंबर पर रखा और उनका खुद का हित हावी रहा. कांग्रेस चुनावी नतीजों के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने वाली है, जिसका जल्द ही ऐलान किया जाएगा.

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें - हरियाणा में हार पर भड़के राहुल गांधी, बैठक में नेताओं को खूब सुनाई खरी-खोटी

LIVE FEED

5:40 PM, 10 Oct 2024 (IST)

हार के लिए हुड्डा जिम्मेदार - मोहनलाल बडौली

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की हार के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिम्मेदार हैं. वहीं नायब सिंह सैनी के दोबारा सीएम बनने पर उन्होंने कहा कि ये हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा. संभावना है कि जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा.

5:35 PM, 10 Oct 2024 (IST)

हरियाणा सीएम पद पर अनिल विज ने फिर से ठोंका दावा

EVM में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेताओं के चुनाव आयोग के दफ्तर जाने को लेकर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस हार गई है, अपनी हार का संस्कार वे कैसे करते हैं, ये उनपर है. जलाकर करते हैं, दबाकर करते हैं. ये उनपर है. मुख्यमंत्री पद के दावे पर उन्होंने कहा कि "मैंने कभी दावा नहीं किया लेकिन अगर हाई कमान मुझे मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करता है तो मैं हरियाणा को देश का नंबर-1 प्रदेश बनाऊंगा."

5:29 PM, 10 Oct 2024 (IST)

एग्जिट पोल ने कहा, फिर ऐसे कैसे हो गया - अशोक गहलोत

हरियाणा चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि "हम इस हार को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. एग्जिट पोल और जनता एक स्वर में कह रही थी कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी. हमें इसकी जड़ तक जाने की जरूरत है कि आखिर नतीजे ऐसे कैसे आ गए."

5:25 PM, 10 Oct 2024 (IST)

हरियाणा के चुनावी नतीजे चौंकाने वाले थे - अजय माकन

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षक, कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हमने हरियाणा चुनाव परिणामों पर एक समीक्षा बैठक की. चुनाव परिणाम चौंकाने वाले थे. एग्जिट पोल और वास्तविक परिणामों के बीच काफी ज्यादा अंतर था. हमने तय कर लिया है कि हम आगे क्या करेंगे.

5:18 PM, 10 Oct 2024 (IST)

हरियाणा के लिए खुशखबरी, केंद्र ने जारी की राशि

केंद्र सरकार ने हरियाणा को 1,947 करोड़ रुपए का कर हस्तांतरण कर दिया है. केंद्र सरकार के राशि जारी करने पर नायब सिंह सैनी ने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि इसके लिए हम कृतज्ञ हैं. इस राशि से हम हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली परियोजनाओं को और तेजी से पूरा कर सकेंगे. हरियाणा के नॉन-स्टॉप विकास को गति देने में मदद मिलेगी. मैं इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हरियाणा के मेरे परिवारजनों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.

5:17 PM, 10 Oct 2024 (IST)

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले नायब सिंह सैनी

नई दिल्ली में नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की है.

3:47 PM, 10 Oct 2024 (IST)

अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी, बापू-बेटे पर हरियाणा हार की जिम्मेदारी - शमशेर सिंह गोगी

हरियाणा चुनाव के नतीजों पर पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि ''कोई मुद्दा नहीं था, लेकिन पिछले दो दिनों में ध्रुवीकरण हुआ. राज्य नेतृत्व राहुल गांधी के असंध दौरे से खुश नहीं था. भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मंच से मेरा नाम तक नहीं लिया. कांग्रेस नहीं हारती, 'हुड्डा कांग्रेस' चुनाव लड़ रही थी और वे हार गए. उन्होंने किसी को विश्वास में नहीं लिया. उन्होंने पार्टी के अंदर संवादहीनता पैदा की. चुनाव ठीक से लड़ा गया, लोग इस बार कांग्रेस सरकार चाहते थे. अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है. इस हार की जिम्मेदारी 'बापू-बेटा' पर है.''

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details