नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अपने समय का भरपूर उपयोग कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया आराम कर रही है. इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान और मुशीर खान के परिवार से मिलते हुए नजर आए.
रोहित को मुंबई के स्टार खिलाड़ी मुशीर खान के साथ देखा गया. भारतीय कप्तान की तस्वीर मुशीर और उनके पिता नौशाद खान के साथ ली गई. इसके बाद सरफराज खान के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से स्टोरीज के जरिए तस्वीर पोस्ट की गई. मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले मुशीर नियमित रूप से घरेलू सर्किट में खेलते रहे हैं.
Musheer Khan and his father with Indian captain Rohit Sharma. 🇮🇳 pic.twitter.com/sCZGOhDHJ7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 10, 2024
मुशीर खान और उनके पिता ईरानी कप मुकाबले के लिए आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था और वह ईरानी कप का मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे. उनको गले में फ्रेक्चर बताया गया था. इसके बाद सरफराज-मुशीर के पिता ने सोशल मीडिया पर अपने सकुशल होने की जानकारी दी थी.
हालांकि मुशीर को करियर के लिए कोई खतरा पैदा करने वाली चोट नहीं लगी है, लेकिन मुंबई को उम्मीद है कि उनका स्टार खिलाड़ी जल्दी ठीक हो जाएगा और जल्द से जल्द अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी फॉर्म में वापस आ जाएगा. भाई की अनुपस्थिति में सरफराज खान ने ईरानी कप में दोहरा शतक ठोका था.
अब इसी बीच रोहित शर्मा उनके परिवार से मिले. ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा एक्सीडेंट के बाद उनका हाल जानने के लिए पहुंचे हैं. आजकल रोहित शर्मा फ्री समय में काफी कूल नजर आ रहे हैं. बुधवार को उन्होंने बीच सड़क पर कार रोककर एक लड़की के जन्मदिन में भाग लेकर उनको सरप्राइज कर दिया था.
दूसरी ओर रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली भारत की आगामी टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं. तीन मैचों की यह सीरीज काफी अहम होने वाली है. दोनों टीमें 2025-26 सीजन के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए अधिक से अधिक जीत हासिल करना चाहेंगी.