सिरसा से गोपाल कांडा 7234 वोटों से चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया 79020 वोटों से जीते चुनाव.
Sirsa Haryana Election Result 2024 LIVE: सिरसा में गोपाल कांडा का जादू फेल, 7234 वोटों से हारे चुनाव
Published : Oct 8, 2024, 2:00 PM IST
|Updated : Oct 8, 2024, 4:23 PM IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी हैट्रिक लगाने की ओर बढ़ रही है. हरियाणा में सिरसा हॉट सीट में से एक है. यहां हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा और कांग्रेस के गोकुल सेतिया में कांटे की टक्कर है. तीन घंटे की काउंटिंग के बाद गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं. सिरसा से बीजेपी के उम्मीदवार ने नामांकन वापसी के आखिरी पलों में नाम वापस ले डाला था. तीन घंटे की गिनती के बाद गोपाल कांडा करीब 2770 वोटों से पीछे चल रहे हैं, वहीं, कांग्रेस के गोकुल सेतिया आगे चल रहे हैं.2019 के विधानसभा चुनाव में गोकुल सेतिया से वे बस 600 वोटों से चुनाव जीते थे. 2014 में गोपाल कांडा करीब 6000 वोटों से चुनाव हार गए थे. ऐसे में इस बार भी गोपाल कांड की राहें आसान नहीं दिख रही है.
LIVE FEED
सिरसा से गोपाल कांडा हारे चुनाव
12वें राउंड के बाद गोपाल कांडा लगातार पीछे
सिरसा में कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया को 12वें राउंड तक 57944 वोट मिले हैं, जबकि हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा को 54,642 वोट हासिल हुए हैं. गोकुल सेतिया 3302 वोटों से आगे हैं.
गोपाल कांडा 1276 वोटों से पीछे
9 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया को कुल 41945 वोट मिले हैं. वहीं, गोपाल कांडा को 40669 वोट मिले हैं. गोपाल कांडा 1276 वोटों से अभी पीछे चल रहे हैं. गौरतलब है कि सिरसा सीट पर अभी गोपाल कांडा का ही कब्जा है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी हैट्रिक लगाने की ओर बढ़ रही है. हरियाणा में सिरसा हॉट सीट में से एक है. यहां हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा और कांग्रेस के गोकुल सेतिया में कांटे की टक्कर है. तीन घंटे की काउंटिंग के बाद गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं. सिरसा से बीजेपी के उम्मीदवार ने नामांकन वापसी के आखिरी पलों में नाम वापस ले डाला था. तीन घंटे की गिनती के बाद गोपाल कांडा करीब 2770 वोटों से पीछे चल रहे हैं, वहीं, कांग्रेस के गोकुल सेतिया आगे चल रहे हैं.2019 के विधानसभा चुनाव में गोकुल सेतिया से वे बस 600 वोटों से चुनाव जीते थे. 2014 में गोपाल कांडा करीब 6000 वोटों से चुनाव हार गए थे. ऐसे में इस बार भी गोपाल कांड की राहें आसान नहीं दिख रही है.
LIVE FEED
सिरसा से गोपाल कांडा हारे चुनाव
सिरसा से गोपाल कांडा 7234 वोटों से चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया 79020 वोटों से जीते चुनाव.
12वें राउंड के बाद गोपाल कांडा लगातार पीछे
सिरसा में कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया को 12वें राउंड तक 57944 वोट मिले हैं, जबकि हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा को 54,642 वोट हासिल हुए हैं. गोकुल सेतिया 3302 वोटों से आगे हैं.
गोपाल कांडा 1276 वोटों से पीछे
9 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया को कुल 41945 वोट मिले हैं. वहीं, गोपाल कांडा को 40669 वोट मिले हैं. गोपाल कांडा 1276 वोटों से अभी पीछे चल रहे हैं. गौरतलब है कि सिरसा सीट पर अभी गोपाल कांडा का ही कब्जा है.