नई दिल्ली: धर्म एक निजी मामला होता है और हर किसी को अपने पसन्दीदा धर्म पर चलने का अधिकार भी है. क्रिकेटर्स भी किसी न किसी धर्म को फॉलो करते हैं. लेकिन कुछ क्रिकेटर्स प्यार, आस्था या व्यक्तिगत पसंद के कारण अपना धर्म बदल चुके है. यहां हम कुछ ऐसे ही क्रिकेटरों के बारे में बताने वाले हैं.
विनोद कांबली (भारत)
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली का जन्म पुणे, महाराष्ट्र में एक हिंदू परिवार में हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने एक ईसाई लड़की से शादी करने के बाद 2010 में ईसाई धर्म अपना लिया. विनोद, सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त भी हैं. उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट और 105 वनडे खेले. जिसमें कुल उन्होंने 3561 रन बनाए.
मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान)
एक ईसाई परिवार में जन्मे, पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ का पहले नाम यूसुफ योहाना था. उन्होंने 2005-06 में इस्लाम धर्म अपना और 2010 तक पाकिस्तान के लिए खेलते रहे. वह पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 90 टेस्ट, 288 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैॆ, जिसमें कुल 17,000 से अधिक रन बनाए.
वेन पार्नेल (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने 2011 में ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम बदल कर वलीद पार्नेल रख लिया. पार्नेल ने 2009 से 2017 तक अपने देश के लिए खेला. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट, 65 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 127 विकेट लिए.
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. लेकिन बाद में, अपने माता-पिता से अलग होने के बाद उन्होंने 16 साल की उम्र में बौद्ध धर्म अपना लिया. उनका पुराना नाम ताइवान मोहम्मद दिलशान था. दिलशान श्रीलंका के क्रिकेट इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने 87 टेस्ट, 330 वनडे और 80 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 17,000 से ज्यादा रन बनाए और कुल मिलाकर 150 से ज्यादा विकेट भी लिए.
ए.जी. कृपाल सिंह (भारत)
ए.जी. कृपाल सिंह एक भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने 1955 से 1964 तक अपने देश के लिए खेला. उनका जन्म एक सिख परिवार में हुआ था और उनका नाम अमरजीत सिंह कृपाल था. लेकिन उन्होंने 1960 में ईसाई धर्म अपना लिया और अपना नाम बदलकर एंथनी जॉर्ज कृपाल सिंह रख लिया. उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 422 रन बनाए और कुल 6 विकेट लिए.
सूरज रणदीव (श्रीलंका)
श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव का जन्म एक मुस्लिम परिवार हुआ था. उनका पुराना नाम मोहम्मद मसरुक सूरज था, बाद में उन्होंने 2010 में बौद्ध धर्म अपना कर अपना नाम बदल कर सूरज रणदीव रख लिया. उन्होंने 2009 से 2016 तक अपने देश के लिए क्रिकेट खेला. जिसमें 12 टेस्ट, 31 वनडे और 7 टी20 मैच शामिल हैं.
रॉबिन उथप्पा (भारत)
रॉबिन उथप्पा तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने धर्म तब्दील किया. उथप्पा का जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था लेकिन 2011 में उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया और अब ईसाई रीति रिवाज का ही पालन करते हैं. उथप्पा ने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं.