नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा के संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा इस विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी के कुशासन से मुक्ति दिलाएगी. आम आदमी पार्टी जनता से झूठे वादे करती है, लेकिन वह अपने कुशासन और घोटालों पर चर्चा क्यों नहीं करती.
अनुराग ठाकुर ने कहा, दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर केजी से पीजी तक जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी. यूपीएससी और पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 12वीं की छात्राओं को 15000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. साथ ही परीक्षा केन्द्रों तक की यात्रा लागत और आवेदन शुल्क की 2 अटेम्प्टस तक की शुल्क प्रतिपूर्ति भी की जाएगी. हमारी केंद्र सरकार ने देश में 4 करोड़ लोगों को पक्का मकान बना कर दे दिया और 3 करोड़ लोगों को पक्के मकान देने की और व्यवस्था भी कर दी है. साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर फ्री दिया गया. है
जो 60 साल से कांग्रेस नहीं कर पाई वो नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने किया, केन-बेतवा नदियों को जोड़ने के लिए और उसपे जल विद्युत योजना लगाने के लिए 44,605 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर किया था। आज वो शानदार कार्यक्रम चल रहा है ।हमने जल जीवन मिशन भी चलाया, पहाड़ों पर 17000 फीट पर भी नल से… pic.twitter.com/xYMc3t0mR7
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 21, 2025
विधानसभा चुनाव-2025 के लिए भाजपा का संकल्प पत्र भाग-2#भाजपा_के_संकल्प pic.twitter.com/VZY96Gy6Cs
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 21, 2025
10 लाख रुपये का बीमा: महाराष्ट्र में हमारी सरकार ने ऑटो ड्राइवरों के कल्याण के लिए अलग कल्याण बोर्ड की स्थापना की गई है, जो उनके परिवार और बच्चों के कल्याण के लिए काम करता है. मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं आखिर दिल्ली में ऑटो ड्राइवर कल्याण बोर्ड की स्थापना क्यों नहीं की गई. आप ऑटो ड्राइवरों का इतने साल से वोट ले रहे हैं और उनके लिए आपने क्या काम किया. हमारी सरकार बनने पर ऑटो और टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन करेंगे, जिसमें 10 लाख रुपये का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृति और रियायती वाहन बीमा प्रदान करेंगे.
34 वर्षो बाद नई शिक्षा नीति लाई तो वो भारतीय जनता पार्टी लाई, 2014 से पहले 16 IIT थे आज बढ़कर 23 हो गये, पहले 13 IIM थे आज बढ़कर 20 हो गये, पहले 8 AIIMS से बढ़कर 24 हो गये, पहले 308 मेडिकल कॉलेज थे आज बढ़कर 706 हो गये, हर जिले में मेडिकल कॉलेज का सपना हमारी सरकार पूरा कर रही… pic.twitter.com/qIxvTXkZfD
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 21, 2025
दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी-श्री @ianuragthakur #भाजपा_के_संकल्प pic.twitter.com/JdPeXFlkHT
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 21, 2025
छात्रों को 1 हजार रुपये स्टाइपेंड: उन्होंने आगे कहा, दिल्ली में सरकार बनने पर डॉ. बीआर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत आईआईटी, स्किल सेंटर्स और पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे अनुसूचित जाति के छात्रों को 1,000 का प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल 10 साल में अनुसूचित जाति के सिर्फ पांच बच्चों को स्कॉलरशिप दे पाए हैं. हमारी सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखेंगे. अरविंद केजरीवाल कैग की रिपोर्ट नहीं लाए, शीशमहल, मोहल्ला क्लीनिक इन सब की जांच के लिए एसआईटी का गठन करेंगे.
यह भी पढ़ें-
सरकार बनी तो DTC की बसों में छात्रों का भी सफर होगा फ्री! अरविंद केजरीवाल का ऐलान
दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी के बाद अब पुजारियों-ग्रंथियों के लिए बड़ा ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने RWA को सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए वित्तीय सहायता देने का किया वादा
दिल्ली में कांग्रेस की एक और गारंटी, 500 रुपये में सिलेंडर और राशन किट फ्री
भाजपा के संकल्प पत्र को अरविंद केजरीवाल ने बताया AAP का कॉपी पेस्ट