ETV Bharat / state

जानिए पिछले 3 चुनावों में क्या रहा हरियाणा चुनाव का रिजल्ट, क्या 2024 में हो जाएगा "खेला" ? - Haryana Previous Election Results - HARYANA PREVIOUS ELECTION RESULTS

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनावी दंगल है जिसके नतीजों का सबको इंतज़ार रहेगा. ऐसे में जानिए पिछले 3 चुनावों का क्या नतीजा रहा.

Know the Haryana Assembly Election Result in 2009 Election 2014 Election and 2019 Election BJP CONGRESS JJP AAP INLD
जानिए पिछले 3 चुनावों में क्या रहा हरियाणा चुनाव का रिजल्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 5, 2024, 6:01 AM IST

Updated : Oct 5, 2024, 11:56 AM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के लिए आज चुनावी दंगल है. आज वोटर्स अपने वोट की ताकत से बता देंगे कि वो किसे अगले 5 साल के लिए हरियाणा के सिंहासन पर बैठाएंगे. हालांकि वोटिंग के बाद चुनावी नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे. ऐसे में आपके लिए जानना काफी जरूरी है कि हरियाणा में पिछले 3 विधानसभा चुनावों में क्या परिणाम रहा और आने वाले नतीजे क्या हो सकते हैं.

हरियाणा में 2019 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट : हरियाणा में अगर साल 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 40 सीटें मिली थी, उसका वोट शेयर - 36.49% था, जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिली थी और उसका वोट शेयर 28.08% था. वहीं जजपा को 10 सीटें हासिल हुई थी और उसका वोट शेयर 14.80% था, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को 7 सीटें मिली थी, जबकि उनका वोट शेयर 9.17% था. वहीं इनेलो ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 2.44% था. वहीं गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर - 0.66% था.

Know the Haryana Assembly Election Result in 2009 Election 2014 Election and 2019 Election BJP CONGRESS JJP AAP INLD
हरियाणा में 2019 का रिजल्ट (Etv Bharat)

हरियाणा में 2014 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट : हरियाणा में अगर साल 2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 47 सीटें मिली थी और उसका वोट शेयर - 33.2% था. वहीं इनेलो ने 19 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 24.01% था. जबकि कांग्रेस ने 15 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 20.06 % था, वहीं निर्दलीयों ने 5 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 10.06% था. इसके अलावा हरियाणा जनहित कांग्रेस यानि हजकां ने भी 2 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 3.6 % था. वहीं बसपा ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 4.4% था. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 0.6% था.

Know the Haryana Assembly Election Result in 2009 Election 2014 Election and 2019 Election BJP CONGRESS JJP AAP INLD
हरियाणा में 2014 का रिजल्ट (Etv Bharat)

हरियाणा में 2009 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट : वहीं साल 2009 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 35.08% था, जबकि इनेलो ने 31 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 25.79% था. वहीं हजकां को 6 सीटें मिली थी और उसका वोट शेयर 7.40 % था. वहीं बीजेपी ने 4 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 9.04% था. वहीं बीएसपी को 1 सीट मिली थी और उसका वोट शेयर 6.73% था. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 0.98% था.

Know the Haryana Assembly Election Result in 2009 Election 2014 Election and 2019 Election BJP CONGRESS JJP AAP INLD
हरियाणा में 2009 का रिजल्ट (Etv Bharat)

हरियाणा में 8 अक्टूबर को नतीजे : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज की वोटिंग के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस बार के विधानसभा चुनाव के दंगल में कौन किसे पटखनी देता है. इसके लिए आपको 8 अक्टूबर का इंतज़ार करना होगा, जब वोटों की काउंटिंग होगी और ईटीवी भारत हमेशा की तरह आपको देगा सबसे तेज़ और सबसे सटीक नतीजे.

Know the Haryana Assembly Election Result in 2009 Election 2014 Election and 2019 Election BJP CONGRESS JJP AAP INLD
हरियाणा चुनाव में कुल मतदाता (Etv Bharat)
Know the Haryana Assembly Election Result in 2009 Election 2014 Election and 2019 Election BJP CONGRESS JJP AAP INLD
हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : ये हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव की 10 सबसे हॉट सीटें, कहीं दादा-पोते, कहीं चाचा-भतीजे मैदान में

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर की पत्नी, पूर्व जेलर, कैदी, खिलाड़ी, 'लेडी खली', ये हैं हरियाणा चुनाव के चर्चित उम्मीदवार

ये भी पढ़ें : जानिए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कितने वोटर्स करेंगे मतदान ?

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के लिए आज चुनावी दंगल है. आज वोटर्स अपने वोट की ताकत से बता देंगे कि वो किसे अगले 5 साल के लिए हरियाणा के सिंहासन पर बैठाएंगे. हालांकि वोटिंग के बाद चुनावी नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे. ऐसे में आपके लिए जानना काफी जरूरी है कि हरियाणा में पिछले 3 विधानसभा चुनावों में क्या परिणाम रहा और आने वाले नतीजे क्या हो सकते हैं.

हरियाणा में 2019 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट : हरियाणा में अगर साल 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 40 सीटें मिली थी, उसका वोट शेयर - 36.49% था, जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिली थी और उसका वोट शेयर 28.08% था. वहीं जजपा को 10 सीटें हासिल हुई थी और उसका वोट शेयर 14.80% था, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को 7 सीटें मिली थी, जबकि उनका वोट शेयर 9.17% था. वहीं इनेलो ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 2.44% था. वहीं गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर - 0.66% था.

Know the Haryana Assembly Election Result in 2009 Election 2014 Election and 2019 Election BJP CONGRESS JJP AAP INLD
हरियाणा में 2019 का रिजल्ट (Etv Bharat)

हरियाणा में 2014 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट : हरियाणा में अगर साल 2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 47 सीटें मिली थी और उसका वोट शेयर - 33.2% था. वहीं इनेलो ने 19 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 24.01% था. जबकि कांग्रेस ने 15 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 20.06 % था, वहीं निर्दलीयों ने 5 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 10.06% था. इसके अलावा हरियाणा जनहित कांग्रेस यानि हजकां ने भी 2 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 3.6 % था. वहीं बसपा ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 4.4% था. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 0.6% था.

Know the Haryana Assembly Election Result in 2009 Election 2014 Election and 2019 Election BJP CONGRESS JJP AAP INLD
हरियाणा में 2014 का रिजल्ट (Etv Bharat)

हरियाणा में 2009 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट : वहीं साल 2009 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 35.08% था, जबकि इनेलो ने 31 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 25.79% था. वहीं हजकां को 6 सीटें मिली थी और उसका वोट शेयर 7.40 % था. वहीं बीजेपी ने 4 सीटें हासिल की थी और उसका वोट शेयर 9.04% था. वहीं बीएसपी को 1 सीट मिली थी और उसका वोट शेयर 6.73% था. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने 1 सीट हासिल की थी और उसका वोट शेयर 0.98% था.

Know the Haryana Assembly Election Result in 2009 Election 2014 Election and 2019 Election BJP CONGRESS JJP AAP INLD
हरियाणा में 2009 का रिजल्ट (Etv Bharat)

हरियाणा में 8 अक्टूबर को नतीजे : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज की वोटिंग के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस बार के विधानसभा चुनाव के दंगल में कौन किसे पटखनी देता है. इसके लिए आपको 8 अक्टूबर का इंतज़ार करना होगा, जब वोटों की काउंटिंग होगी और ईटीवी भारत हमेशा की तरह आपको देगा सबसे तेज़ और सबसे सटीक नतीजे.

Know the Haryana Assembly Election Result in 2009 Election 2014 Election and 2019 Election BJP CONGRESS JJP AAP INLD
हरियाणा चुनाव में कुल मतदाता (Etv Bharat)
Know the Haryana Assembly Election Result in 2009 Election 2014 Election and 2019 Election BJP CONGRESS JJP AAP INLD
हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : ये हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव की 10 सबसे हॉट सीटें, कहीं दादा-पोते, कहीं चाचा-भतीजे मैदान में

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर की पत्नी, पूर्व जेलर, कैदी, खिलाड़ी, 'लेडी खली', ये हैं हरियाणा चुनाव के चर्चित उम्मीदवार

ये भी पढ़ें : जानिए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कितने वोटर्स करेंगे मतदान ?

Last Updated : Oct 5, 2024, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.