हैदराबाद: विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म VD12 का आधिकारिक नाम 'किंगडम' रखा गया है. फिल्म मेकर ने 12 फरवरी को काफी चर्चा के बीच विजय देवरकोंडा स्टारर का टाइटल-टीजर जारी किया. फिल्म के बारे में डिटेल जानने से पहले आइए जानें कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.
VD12 मेकर ने बीते बुधवार (12 फरवरी) को फिल्म के आधिकारिक टाइटल और टीजर के पर्दा हटाया. VD12 का आधिकारिक नाम 'किंगडम' रखा गया है. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा का नया लुक देखने को मिला है. विजय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से अपना लुक साझा किया और अपने फैंस को बताया कि 'किंगडम' का टीजर आउट हो गया है. इस पोस्ट को विजय ने कैप्शन में लिखा है, 'यह किंगडम है. सवाल, गलतियां, खून खराबा नियति. 30 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में.'
'किंगडम' ओटीटी रिलीज
'किंगडम' अपने थिएटर रन के पूरा होने के बाद नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा. स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने अनाउंसमेंट किया और अपने एक पोस्ट में लिखा, 'एक ऐसा आदमी जिसका कोई पक्ष नहीं है और जिसकी कोई सीमा नहीं है. VD12, थिएटर रिलीज के बाद तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रहा है.'
A man without a side and betrayal without limits.
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) January 14, 2025
VD12, coming to Netflix in Telugu, Tamil, Malayalam, Kannada & Hindi, after its theatrical release!#NetflixPandaga pic.twitter.com/WugL3yTprB
क्या है टीजर में?
'किंगडम' का टीजर एक्शन और खून-खराबे से भरा हुआ है, जो एक युद्ध की झलक दिखाता है. गौतम तिन्नानुरी की निर्देशित इस फिल्म में विजय देवरकोंडा एक उग्र भूमिका में दिखाया गया है. टीजर में विजय के किरदार को एक रक्षक के रूप में दिखाया गया है.
'किंगडम' के बारे में
जूनियर एनटीआर , सूर्या और रणबीर कपूर ने फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. ये तीनों स्टार क्रमशः 'किंगडम' टीजर के तेलुगू, तमिल और हिंदी डब वर्जन को नरेट किया है. फिल्म 30 मई, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
इससे पहले 'किंगडम' 28 मार्च को रिलीज होने वाली थी. लेकिन पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव से बचने के लिए इसे पोस्टपोन कर दिया गया था.