ETV Bharat / state

Haryana Live: हरियाणा चुनाव के नतीजों से हुड्डा को लगा जोरदार झटका, चुनाव आयोग से कांग्रेस की शिकायत, सावित्री जिंदल का बीजेपी को समर्थन, 12 अक्टूबर के बाद नई सरकार

Haryana Election Result 2024
Haryana Election Result 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 9, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Oct 9, 2024, 7:36 PM IST

LIVE FEED

7:34 PM, 9 Oct 2024 (IST)

उपराष्ट्रपति से मिले नायब सिंह सैनी

नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है.

6:49 PM, 9 Oct 2024 (IST)

हरियाणा चुनाव के नतीजे देखकर हुड्डा को लगा झटका

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि ''हरियाणा के ये नतीजे चौंकाने वाले हैं क्योंकि सभी को लगा था कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी. चाहे आईबी हो, एक्सपर्ट्स हों, सर्वे रिपोर्ट हों, लेकिन हुआ वही जब डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई, कांग्रेस हर जगह आगे चल रही थी, लेकिन जब ईवीएम की गिनती शुरू हुई, तो कई जगहों पर वोटों की गिनती में देरी हुई. हमें कई शिकायतें मिली है. कई जगह पर वोटों की गिनती में देरी हुई है. चुनाव आयोग ने शिकायतों को देखने का हमें भरोसा दिया है.

6:41 PM, 9 Oct 2024 (IST)

चुनाव आयोग से कांग्रेस की शिकायत, हरियाणा चुनाव को लेकर 20 शिकायतें दी, मशीनों को सील करने की मांग

नई दिल्ली में आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है. बैठक के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि आज केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, जयराम रमेश, अजय माकन, भूपिंदर सिंह हुड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने ईसीआई के अधिकारियों से मुलाकात की है. हमने चुनाव आयोग को 20 शिकायतों के बारे में बताया है, जिनमें से 7 निर्वाचन क्षेत्रों की लिखित शिकायतें हैं. ऐसी मशीनें थीं जिनकी बैटरी मतगणना के दिन 99% दिखा रही थी, जबकि अन्य सामान्य मशीनें 60-70% पर थीं, हमने ये भी कहा कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील कर दिया जाना चाहिए. ECI से कहा कि अगले 48 घंटों में हम बाकी शिकायतें भी उनके सामने रखेंगे.

6:28 PM, 9 Oct 2024 (IST)

चुनाव आयोग पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर अपनी शिकायतें रखने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

5:56 PM, 9 Oct 2024 (IST)

दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश - मोदी

पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम जनता को गुमराह कर रहा था. उन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की. दलितों को एहसास हुआ कि कांग्रेस उनसे आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक में बांट देगी. हरियाणा में दलित समुदाय ने बीजेपी को रिकॉर्ड समर्थन दिया है. कांग्रेस ने किसानों को भड़काया. हरियाणा के किसान भाजपा की किसान हितैषी योजनाओं से खुश हैं. कांग्रेस ने युवाओं को भड़काने की भी कोशिश की. वे सभी उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा पर भरोसा करते हैं. हरियाणा की जनता ने दिखा दिया है कि वे कांग्रेस और उसके शहरी नक्सली सहयोगियों की नफरत भरी साजिशों का शिकार नहीं होंगे.

5:51 PM, 9 Oct 2024 (IST)

अगर राहुल गांधी चुनाव में प्रचार नहीं करते तो भूपिंदर हुड्डा मुख्यमंत्री बन गए होते - आचार्य प्रमोद कृष्णम

हरियाणा चुनाव नतीजों पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि "अगर राहुल गांधी चुनाव में प्रचार नहीं करते तो भूपिंदर सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बन गए होते. राहुल गांधी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वो जनता को पसंद नहीं आई. वो सनातन का विरोध करते हैं, वो कहते हैं कि राम मंदिर पर 'नाच गाना' हो रहा था. हरियाणा की जीत सनातन की जीत है, सनातन कभी हार नहीं सकता.

5:47 PM, 9 Oct 2024 (IST)

सीएम चेहरा और शपथग्रहण समारोह दशहरा के बाद तय होगा - मोहनलाल बडौली

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि तीसरी बार, लोगों ने हरियाणा में डबल इंजन सरकार बनाने के लिए मतदान किया है. हम यहां पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत राष्ट्रीय नेताओं से मिलने आए थे. सीएम चेहरे और शपथ के बारे में बातचीत दशहरा के बाद तय की जाएगी. ये त्योहार का समय है और इन चीजों को तय करने के लिए दशहरा के बाद बैठकें की जाएंगी.

5:45 PM, 9 Oct 2024 (IST)

शपथग्रहण संसदीय बोर्ड डिसाइड करेगा - सैनी

नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की नई सरकार के शपथग्रहण समारोह पर बोलते हुए कहा कि इसका फैसला संसदीय बोर्ड करेगा

5:42 PM, 9 Oct 2024 (IST)

नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात

नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान खट्टर ने नायब सिंह सैनी को मिठाई भी खिलाई.

5:36 PM, 9 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के संबंध में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ईसीआई से मुलाकात करने का फैसला लिया था.

4:24 PM, 9 Oct 2024 (IST)

सावित्री जिंदल ने बीजेपी को दिया समर्थन

हिसार से निर्दलीय चुनाव जीतने वाली सावित्री जिंदल ने बीजेपी को दिया समर्थन

4:18 PM, 9 Oct 2024 (IST)

चुनाव आयोग ने खत लिखकर कांग्रेस को लताड़ा

हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस के बयान के बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आयोग ने आपके और विपक्ष के नेता के बयानों पर गौर किया है, जिन्होंने हरियाणा के नतीजों को "अप्रत्याशित" बताया है और कांग्रेस ने इसका विश्लेषण करने और अपनी शिकायतों के साथ ईसीआई से संपर्क करने का प्रस्ताव दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसा बयान कभी नहीं सुना गया. ऐसा बयान अभिव्यक्ति की भावना से दूर है. चुनाव आयोग ने जयराम रमेश और पवन खेड़ा के बयानों पर सख्त आपत्ति जताई है. हालांकि फिर भी ईसीआई आज शाम 6 बजे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए सहमत हो गया है.

Election Commission Letter to Congress
चुनाव आयोग की कांग्रेस को चिट्ठी (Etv Bharat)

4:07 PM, 9 Oct 2024 (IST)

हरियाणा के निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान और राजेश जून ने दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात

हरियाणा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतने वाले देवेंद्र कादियान और राजेश जून ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की है. वहीं सावित्री जिंदल भी धर्मेंद्र प्रधान से मिली हैं. सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि ये सभी बीजेपी जॉइन कर सकते हैं

Devendra kadiyan and rajesh joon meets Dharmendra Pradhan
निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान और राजेश जून ने धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात (Etv Bharat)

3:55 PM, 9 Oct 2024 (IST)

सावित्री जिंदल ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात

भाजपा सांसद नवीन जिंदल, उनकी मां और हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा सांसद बिप्लब कुमार देब से मुलाकात की है.

3:47 PM, 9 Oct 2024 (IST)

हरियाणा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम 6 बजे चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रताप सिंह बाजवा, डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी, जयराम रमेश सहित कई नेता मौजूद रहेंगैे.

3:39 PM, 9 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में 12 अक्टूबर के बाद नई सरकार का शपथग्रहण समारोह

सूत्रों के मुताबिक दशहरे के बाद हरियाणा बीजेपी विधायक दल की मीटिंग बुलाई जाएगी और हरियाणा के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 12 अक्टूबर के बाद होगा. अभी तक कि जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के परेड ग्राउंड में होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. वहीं भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

3:36 PM, 9 Oct 2024 (IST)

नायब सिंह सैनी ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.

2:19 PM, 9 Oct 2024 (IST)

हरियाणा बीजेपी में सीएम का चेहरा कौन?

हरियाणा में बीजेपी ने जीत तो दर्ज कर ली है. अब बड़ा सवाल ये है कि सीएम चेहरा कौन होगा. एक तरफ बीजेपी हाई कमान नायब सैनी को सीएम फेस बता चुके हैं. तो दूसरी तरफ पूर्व गृहमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज खुद को सीएम पद का दावेदार बता रहे हैं. इस सवाल पर कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कहा कि "मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है। यह(मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा. विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है... हमारे यहां 'किंतु-परंतु' नहीं है... संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा. उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है।"

12:06 PM, 9 Oct 2024 (IST)

भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी है आप पार्टी- नायब सैनी

दिल्ली: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा "आप एक ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है। वे कांग्रेस से भी आगे हैं। आप और कांग्रेस में एक समझ है - वे सीट बंटवारे के मुद्दे पर लड़े, अन्यथा वे लोकसभा चुनाव में एक साथ थे। लोगों ने समझ लिया है कि कांग्रेस भ्रष्ट है और आप उससे भी ज्यादा भ्रष्ट है। अगर हम कहें कि कांग्रेस आप से ज्यादा भ्रष्ट है - तो दोनों एक जैसे हैं..."

12:02 PM, 9 Oct 2024 (IST)

नायब सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बोले- संसदीय बोर्ड तय करेगा सीएम का चेहरा

नई दिल्ली: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट हुई है। हरियाणा में हमारी जो प्रचंड जीत हुई है उसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है। मैंने प्रधानमंत्री को कहा है कि उन्हें हरियाणा के लोग बहुत प्यार और स्नेह करते हैं जिसका परिणाम है कि तीसरी बार हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बन रही है।"

सीएम चेहरे पर नायब सैनी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा "मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है। यह(मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा. विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है... हमारे यहां 'किंतु-परंतु' नहीं है... संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा. उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है।"

12:01 PM, 9 Oct 2024 (IST)

अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना

अंबाला: भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, "अगर वे (कांग्रेस) चुनाव नतीजों को स्वीकार नहीं करते तो चुल्लू भर पानी में डूब मरें। जहां नतीजे तुम्हारे खिलाफ हों वहां EVM खराब है और जहां नतीजे तुम्हारे पक्ष में हों वहां EVM ठीक हैं।" AAP पर उन्होंने कहा, "मैंने बार-बार कहा है कि आम आदमी पार्टी का नाम बदलकर ज़मानत ज़ब्त पार्टी हो गया है।" दुष्यंत चौटाला की पार्टी को एक भी सीट न मिलने पर उन्होंने कहा, "ये अपनी-अपनी करनी और भरनी है। इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता।"

11:59 AM, 9 Oct 2024 (IST)

तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी को दे सकते हैं समर्थन

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा के तीनों निर्दलीय विधायक भाजपा को समर्थन दे सकते हैं. दिल्ली में तीनों निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं. तीन निर्दलीय विधायकों में देवेंद्र कादियान, सावित्री जिंदल और राजेश जून शामिल हैं.

9:57 AM, 9 Oct 2024 (IST)

पीएम से मुलाकात करेंगे नायब सैनी

कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली दिल्ली रवाना हो गए हैं. दोनों दिल्ली में बीजेपी आलाकमान से मुलाक़ात करेंगे. कैबिनेट के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दोनों पीएम से मुलाकात करेंगे. पीएम से मुलाकात के बाद विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दशहरे के दिन शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

9:50 AM, 9 Oct 2024 (IST)

भाजपा नेता सुदेश कटारिया को बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: भाजपा नेता सुदेश कटारिया पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने फिर विश्वास जताया है. भाजपा नेता सुदेश कटारिया को केंद्र में अहम जिम्मेदारी मिली है. उन्हें ऊर्जा मंत्रालय में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की मीडिया एजेंसी के मीडिया एडवाइजर की जिम्मेदारी मिली है. सुदेश कटारिया केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ अटैच हो गए हैं. सुदेश पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सैनी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर रह चुके हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर में सुदेश कटारिया ने कई दलित महासम्मेलन किए थे.

LIVE FEED

7:34 PM, 9 Oct 2024 (IST)

उपराष्ट्रपति से मिले नायब सिंह सैनी

नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है.

6:49 PM, 9 Oct 2024 (IST)

हरियाणा चुनाव के नतीजे देखकर हुड्डा को लगा झटका

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि ''हरियाणा के ये नतीजे चौंकाने वाले हैं क्योंकि सभी को लगा था कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी. चाहे आईबी हो, एक्सपर्ट्स हों, सर्वे रिपोर्ट हों, लेकिन हुआ वही जब डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई, कांग्रेस हर जगह आगे चल रही थी, लेकिन जब ईवीएम की गिनती शुरू हुई, तो कई जगहों पर वोटों की गिनती में देरी हुई. हमें कई शिकायतें मिली है. कई जगह पर वोटों की गिनती में देरी हुई है. चुनाव आयोग ने शिकायतों को देखने का हमें भरोसा दिया है.

6:41 PM, 9 Oct 2024 (IST)

चुनाव आयोग से कांग्रेस की शिकायत, हरियाणा चुनाव को लेकर 20 शिकायतें दी, मशीनों को सील करने की मांग

नई दिल्ली में आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है. बैठक के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि आज केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, जयराम रमेश, अजय माकन, भूपिंदर सिंह हुड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने ईसीआई के अधिकारियों से मुलाकात की है. हमने चुनाव आयोग को 20 शिकायतों के बारे में बताया है, जिनमें से 7 निर्वाचन क्षेत्रों की लिखित शिकायतें हैं. ऐसी मशीनें थीं जिनकी बैटरी मतगणना के दिन 99% दिखा रही थी, जबकि अन्य सामान्य मशीनें 60-70% पर थीं, हमने ये भी कहा कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील कर दिया जाना चाहिए. ECI से कहा कि अगले 48 घंटों में हम बाकी शिकायतें भी उनके सामने रखेंगे.

6:28 PM, 9 Oct 2024 (IST)

चुनाव आयोग पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर अपनी शिकायतें रखने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

5:56 PM, 9 Oct 2024 (IST)

दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश - मोदी

पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम जनता को गुमराह कर रहा था. उन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की. दलितों को एहसास हुआ कि कांग्रेस उनसे आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक में बांट देगी. हरियाणा में दलित समुदाय ने बीजेपी को रिकॉर्ड समर्थन दिया है. कांग्रेस ने किसानों को भड़काया. हरियाणा के किसान भाजपा की किसान हितैषी योजनाओं से खुश हैं. कांग्रेस ने युवाओं को भड़काने की भी कोशिश की. वे सभी उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा पर भरोसा करते हैं. हरियाणा की जनता ने दिखा दिया है कि वे कांग्रेस और उसके शहरी नक्सली सहयोगियों की नफरत भरी साजिशों का शिकार नहीं होंगे.

5:51 PM, 9 Oct 2024 (IST)

अगर राहुल गांधी चुनाव में प्रचार नहीं करते तो भूपिंदर हुड्डा मुख्यमंत्री बन गए होते - आचार्य प्रमोद कृष्णम

हरियाणा चुनाव नतीजों पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि "अगर राहुल गांधी चुनाव में प्रचार नहीं करते तो भूपिंदर सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बन गए होते. राहुल गांधी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वो जनता को पसंद नहीं आई. वो सनातन का विरोध करते हैं, वो कहते हैं कि राम मंदिर पर 'नाच गाना' हो रहा था. हरियाणा की जीत सनातन की जीत है, सनातन कभी हार नहीं सकता.

5:47 PM, 9 Oct 2024 (IST)

सीएम चेहरा और शपथग्रहण समारोह दशहरा के बाद तय होगा - मोहनलाल बडौली

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि तीसरी बार, लोगों ने हरियाणा में डबल इंजन सरकार बनाने के लिए मतदान किया है. हम यहां पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत राष्ट्रीय नेताओं से मिलने आए थे. सीएम चेहरे और शपथ के बारे में बातचीत दशहरा के बाद तय की जाएगी. ये त्योहार का समय है और इन चीजों को तय करने के लिए दशहरा के बाद बैठकें की जाएंगी.

5:45 PM, 9 Oct 2024 (IST)

शपथग्रहण संसदीय बोर्ड डिसाइड करेगा - सैनी

नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की नई सरकार के शपथग्रहण समारोह पर बोलते हुए कहा कि इसका फैसला संसदीय बोर्ड करेगा

5:42 PM, 9 Oct 2024 (IST)

नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात

नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान खट्टर ने नायब सिंह सैनी को मिठाई भी खिलाई.

5:36 PM, 9 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के संबंध में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ईसीआई से मुलाकात करने का फैसला लिया था.

4:24 PM, 9 Oct 2024 (IST)

सावित्री जिंदल ने बीजेपी को दिया समर्थन

हिसार से निर्दलीय चुनाव जीतने वाली सावित्री जिंदल ने बीजेपी को दिया समर्थन

4:18 PM, 9 Oct 2024 (IST)

चुनाव आयोग ने खत लिखकर कांग्रेस को लताड़ा

हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस के बयान के बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आयोग ने आपके और विपक्ष के नेता के बयानों पर गौर किया है, जिन्होंने हरियाणा के नतीजों को "अप्रत्याशित" बताया है और कांग्रेस ने इसका विश्लेषण करने और अपनी शिकायतों के साथ ईसीआई से संपर्क करने का प्रस्ताव दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसा बयान कभी नहीं सुना गया. ऐसा बयान अभिव्यक्ति की भावना से दूर है. चुनाव आयोग ने जयराम रमेश और पवन खेड़ा के बयानों पर सख्त आपत्ति जताई है. हालांकि फिर भी ईसीआई आज शाम 6 बजे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए सहमत हो गया है.

Election Commission Letter to Congress
चुनाव आयोग की कांग्रेस को चिट्ठी (Etv Bharat)

4:07 PM, 9 Oct 2024 (IST)

हरियाणा के निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान और राजेश जून ने दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात

हरियाणा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतने वाले देवेंद्र कादियान और राजेश जून ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की है. वहीं सावित्री जिंदल भी धर्मेंद्र प्रधान से मिली हैं. सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि ये सभी बीजेपी जॉइन कर सकते हैं

Devendra kadiyan and rajesh joon meets Dharmendra Pradhan
निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान और राजेश जून ने धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात (Etv Bharat)

3:55 PM, 9 Oct 2024 (IST)

सावित्री जिंदल ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात

भाजपा सांसद नवीन जिंदल, उनकी मां और हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा सांसद बिप्लब कुमार देब से मुलाकात की है.

3:47 PM, 9 Oct 2024 (IST)

हरियाणा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम 6 बजे चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रताप सिंह बाजवा, डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी, जयराम रमेश सहित कई नेता मौजूद रहेंगैे.

3:39 PM, 9 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में 12 अक्टूबर के बाद नई सरकार का शपथग्रहण समारोह

सूत्रों के मुताबिक दशहरे के बाद हरियाणा बीजेपी विधायक दल की मीटिंग बुलाई जाएगी और हरियाणा के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 12 अक्टूबर के बाद होगा. अभी तक कि जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के परेड ग्राउंड में होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. वहीं भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

3:36 PM, 9 Oct 2024 (IST)

नायब सिंह सैनी ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.

2:19 PM, 9 Oct 2024 (IST)

हरियाणा बीजेपी में सीएम का चेहरा कौन?

हरियाणा में बीजेपी ने जीत तो दर्ज कर ली है. अब बड़ा सवाल ये है कि सीएम चेहरा कौन होगा. एक तरफ बीजेपी हाई कमान नायब सैनी को सीएम फेस बता चुके हैं. तो दूसरी तरफ पूर्व गृहमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज खुद को सीएम पद का दावेदार बता रहे हैं. इस सवाल पर कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कहा कि "मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है। यह(मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा. विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है... हमारे यहां 'किंतु-परंतु' नहीं है... संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा. उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है।"

12:06 PM, 9 Oct 2024 (IST)

भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी है आप पार्टी- नायब सैनी

दिल्ली: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा "आप एक ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है। वे कांग्रेस से भी आगे हैं। आप और कांग्रेस में एक समझ है - वे सीट बंटवारे के मुद्दे पर लड़े, अन्यथा वे लोकसभा चुनाव में एक साथ थे। लोगों ने समझ लिया है कि कांग्रेस भ्रष्ट है और आप उससे भी ज्यादा भ्रष्ट है। अगर हम कहें कि कांग्रेस आप से ज्यादा भ्रष्ट है - तो दोनों एक जैसे हैं..."

12:02 PM, 9 Oct 2024 (IST)

नायब सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बोले- संसदीय बोर्ड तय करेगा सीएम का चेहरा

नई दिल्ली: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट हुई है। हरियाणा में हमारी जो प्रचंड जीत हुई है उसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है। मैंने प्रधानमंत्री को कहा है कि उन्हें हरियाणा के लोग बहुत प्यार और स्नेह करते हैं जिसका परिणाम है कि तीसरी बार हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बन रही है।"

सीएम चेहरे पर नायब सैनी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा "मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है। यह(मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा. विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है... हमारे यहां 'किंतु-परंतु' नहीं है... संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा. उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है।"

12:01 PM, 9 Oct 2024 (IST)

अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना

अंबाला: भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, "अगर वे (कांग्रेस) चुनाव नतीजों को स्वीकार नहीं करते तो चुल्लू भर पानी में डूब मरें। जहां नतीजे तुम्हारे खिलाफ हों वहां EVM खराब है और जहां नतीजे तुम्हारे पक्ष में हों वहां EVM ठीक हैं।" AAP पर उन्होंने कहा, "मैंने बार-बार कहा है कि आम आदमी पार्टी का नाम बदलकर ज़मानत ज़ब्त पार्टी हो गया है।" दुष्यंत चौटाला की पार्टी को एक भी सीट न मिलने पर उन्होंने कहा, "ये अपनी-अपनी करनी और भरनी है। इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता।"

11:59 AM, 9 Oct 2024 (IST)

तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी को दे सकते हैं समर्थन

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा के तीनों निर्दलीय विधायक भाजपा को समर्थन दे सकते हैं. दिल्ली में तीनों निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं. तीन निर्दलीय विधायकों में देवेंद्र कादियान, सावित्री जिंदल और राजेश जून शामिल हैं.

9:57 AM, 9 Oct 2024 (IST)

पीएम से मुलाकात करेंगे नायब सैनी

कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली दिल्ली रवाना हो गए हैं. दोनों दिल्ली में बीजेपी आलाकमान से मुलाक़ात करेंगे. कैबिनेट के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दोनों पीएम से मुलाकात करेंगे. पीएम से मुलाकात के बाद विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दशहरे के दिन शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

9:50 AM, 9 Oct 2024 (IST)

भाजपा नेता सुदेश कटारिया को बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: भाजपा नेता सुदेश कटारिया पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने फिर विश्वास जताया है. भाजपा नेता सुदेश कटारिया को केंद्र में अहम जिम्मेदारी मिली है. उन्हें ऊर्जा मंत्रालय में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की मीडिया एजेंसी के मीडिया एडवाइजर की जिम्मेदारी मिली है. सुदेश कटारिया केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ अटैच हो गए हैं. सुदेश पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सैनी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर रह चुके हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर में सुदेश कटारिया ने कई दलित महासम्मेलन किए थे.

Last Updated : Oct 9, 2024, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.