नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है.
Haryana Live: हरियाणा चुनाव के नतीजों से हुड्डा को लगा जोरदार झटका, चुनाव आयोग से कांग्रेस की शिकायत, सावित्री जिंदल का बीजेपी को समर्थन, 12 अक्टूबर के बाद नई सरकार - HARYANA ELECTION RESULT 2024
Published : Oct 9, 2024, 9:52 AM IST
|Updated : Oct 9, 2024, 7:36 PM IST
LIVE FEED
उपराष्ट्रपति से मिले नायब सिंह सैनी
हरियाणा चुनाव के नतीजे देखकर हुड्डा को लगा झटका
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि ''हरियाणा के ये नतीजे चौंकाने वाले हैं क्योंकि सभी को लगा था कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी. चाहे आईबी हो, एक्सपर्ट्स हों, सर्वे रिपोर्ट हों, लेकिन हुआ वही जब डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई, कांग्रेस हर जगह आगे चल रही थी, लेकिन जब ईवीएम की गिनती शुरू हुई, तो कई जगहों पर वोटों की गिनती में देरी हुई. हमें कई शिकायतें मिली है. कई जगह पर वोटों की गिनती में देरी हुई है. चुनाव आयोग ने शिकायतों को देखने का हमें भरोसा दिया है.
-
#WATCH | Delhi: After meeting the Election Commission, former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Hooda says, "These results of Haryana are shocking because everyone thought that Congress will form the government in Haryana. Be it IB, experts, survey reports, but what… pic.twitter.com/fAp58lmK85
— ANI (@ANI) October 9, 2024
चुनाव आयोग से कांग्रेस की शिकायत, हरियाणा चुनाव को लेकर 20 शिकायतें दी, मशीनों को सील करने की मांग
नई दिल्ली में आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है. बैठक के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि आज केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, जयराम रमेश, अजय माकन, भूपिंदर सिंह हुड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने ईसीआई के अधिकारियों से मुलाकात की है. हमने चुनाव आयोग को 20 शिकायतों के बारे में बताया है, जिनमें से 7 निर्वाचन क्षेत्रों की लिखित शिकायतें हैं. ऐसी मशीनें थीं जिनकी बैटरी मतगणना के दिन 99% दिखा रही थी, जबकि अन्य सामान्य मशीनें 60-70% पर थीं, हमने ये भी कहा कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील कर दिया जाना चाहिए. ECI से कहा कि अगले 48 घंटों में हम बाकी शिकायतें भी उनके सामने रखेंगे.
-
#WATCH | After meeting the ECI officials, Congress leader Pawan Khera says "Today, KC Venugopal, Ashok Gehlot, Jairam Ramesh, Ajay Maken, Bhupinder Singh Hooda and other party leaders met the officials of ECI. We told ECI about the 20 complaints of which 7 are in written… pic.twitter.com/e7FWrO0BkG
— ANI (@ANI) October 9, 2024
चुनाव आयोग पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर अपनी शिकायतें रखने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
-
#WATCH | Former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda arrives at the Election Commission Office in Delhi.
— ANI (@ANI) October 9, 2024
Congress delegation will meet the ECI officials in connection with the Haryana Assembly Election results. pic.twitter.com/uOKxXI4Zdy
दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश - मोदी
पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम जनता को गुमराह कर रहा था. उन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की. दलितों को एहसास हुआ कि कांग्रेस उनसे आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक में बांट देगी. हरियाणा में दलित समुदाय ने बीजेपी को रिकॉर्ड समर्थन दिया है. कांग्रेस ने किसानों को भड़काया. हरियाणा के किसान भाजपा की किसान हितैषी योजनाओं से खुश हैं. कांग्रेस ने युवाओं को भड़काने की भी कोशिश की. वे सभी उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा पर भरोसा करते हैं. हरियाणा की जनता ने दिखा दिया है कि वे कांग्रेस और उसके शहरी नक्सली सहयोगियों की नफरत भरी साजिशों का शिकार नहीं होंगे.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "Yesterday, the results of Haryana and J&K elections were declared...After completing two terms, getting elected for the third term in Haryana is historic. The entire ecosystem of Congress was misleading the public...They tried to spread lies among… pic.twitter.com/Pm7Zwam4Uk
— ANI (@ANI) October 9, 2024
अगर राहुल गांधी चुनाव में प्रचार नहीं करते तो भूपिंदर हुड्डा मुख्यमंत्री बन गए होते - आचार्य प्रमोद कृष्णम
हरियाणा चुनाव नतीजों पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि "अगर राहुल गांधी चुनाव में प्रचार नहीं करते तो भूपिंदर सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बन गए होते. राहुल गांधी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वो जनता को पसंद नहीं आई. वो सनातन का विरोध करते हैं, वो कहते हैं कि राम मंदिर पर 'नाच गाना' हो रहा था. हरियाणा की जीत सनातन की जीत है, सनातन कभी हार नहीं सकता.
-
#WATCH | Ghaziabad, UP: On Haryana Elections results, Acharya Pramod Krishnam says, "Had Rahul Gandhi not campaigned in elections, Bhupinder Hooda would have become the Chief Minister. People are not liking the language used by Rahul Gandhi. He opposes Sanatana, he says 'naach… pic.twitter.com/EKvlFfQGR5
— ANI (@ANI) October 9, 2024
सीएम चेहरा और शपथग्रहण समारोह दशहरा के बाद तय होगा - मोहनलाल बडौली
हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि तीसरी बार, लोगों ने हरियाणा में डबल इंजन सरकार बनाने के लिए मतदान किया है. हम यहां पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत राष्ट्रीय नेताओं से मिलने आए थे. सीएम चेहरे और शपथ के बारे में बातचीत दशहरा के बाद तय की जाएगी. ये त्योहार का समय है और इन चीजों को तय करने के लिए दशहरा के बाद बैठकें की जाएंगी.
-
#WATCH | Delhi | Haryana BJP President Mohan Lal Badoli says, "...For the third time, people have voted to form the double-engine govt in Haryana. We came here to meet the national leaders, including the party's president JP Nadda. There have been no talks regarding any other… pic.twitter.com/weVPQw7CBC
— ANI (@ANI) October 9, 2024
शपथग्रहण संसदीय बोर्ड डिसाइड करेगा - सैनी
नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की नई सरकार के शपथग्रहण समारोह पर बोलते हुए कहा कि इसका फैसला संसदीय बोर्ड करेगा
-
#WATCH | Delhi: Haryana CM Nayab Singh Saini says, "...It is because of PM Modi's policies that BJP is going to form the government in the state for the third time. The biggest reason for our victory is the benefits people are getting at the grassroots level..."
— ANI (@ANI) October 9, 2024
On oath… pic.twitter.com/P5Qq8V82p1
नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात
नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान खट्टर ने नायब सिंह सैनी को मिठाई भी खिलाई.
-
Haryana CM Nayab Singh Saini meets Union Minister and former Haryana CM Manohar Lal Khattar in Delhi. pic.twitter.com/mZewauDkUU
— ANI (@ANI) October 9, 2024
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के संबंध में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ईसीआई से मुलाकात करने का फैसला लिया था.
-
#WATCH | Congress leader Pawan Khera arrives at the Election Commission Office in Delhi.
— ANI (@ANI) October 9, 2024
Congress delegation will meet the ECI officials in connection with the Haryana Assembly Election results. pic.twitter.com/M4YozLUeit
सावित्री जिंदल ने बीजेपी को दिया समर्थन
हिसार से निर्दलीय चुनाव जीतने वाली सावित्री जिंदल ने बीजेपी को दिया समर्थन
-
#WATCH | Delhi: Independent MLA from Haryana's Hisar Assembly seat, Savitri Jindal extends support to BJP
— ANI (@ANI) October 9, 2024
She says, "...For the development of Hisar, I have decided to support the BJP government." pic.twitter.com/nfWA7bjcVd
चुनाव आयोग ने खत लिखकर कांग्रेस को लताड़ा
हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस के बयान के बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आयोग ने आपके और विपक्ष के नेता के बयानों पर गौर किया है, जिन्होंने हरियाणा के नतीजों को "अप्रत्याशित" बताया है और कांग्रेस ने इसका विश्लेषण करने और अपनी शिकायतों के साथ ईसीआई से संपर्क करने का प्रस्ताव दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसा बयान कभी नहीं सुना गया. ऐसा बयान अभिव्यक्ति की भावना से दूर है. चुनाव आयोग ने जयराम रमेश और पवन खेड़ा के बयानों पर सख्त आपत्ति जताई है. हालांकि फिर भी ईसीआई आज शाम 6 बजे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए सहमत हो गया है.
हरियाणा के निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान और राजेश जून ने दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात
हरियाणा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतने वाले देवेंद्र कादियान और राजेश जून ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की है. वहीं सावित्री जिंदल भी धर्मेंद्र प्रधान से मिली हैं. सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि ये सभी बीजेपी जॉइन कर सकते हैं
सावित्री जिंदल ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात
भाजपा सांसद नवीन जिंदल, उनकी मां और हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा सांसद बिप्लब कुमार देब से मुलाकात की है.
-
#WATCH | BJP MP Naveen Jindal, his mother and Independent MLA from Haryana's Hisar Assembly seat, Savitri Jindal meet Union Minister Dharmendra Pradhan and BJP MP Biplab Kumar Deb, in Delhi. pic.twitter.com/9P1b3xtf4w
— ANI (@ANI) October 9, 2024
हरियाणा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम 6 बजे चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रताप सिंह बाजवा, डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी, जयराम रमेश सहित कई नेता मौजूद रहेंगैे.
हरियाणा में 12 अक्टूबर के बाद नई सरकार का शपथग्रहण समारोह
सूत्रों के मुताबिक दशहरे के बाद हरियाणा बीजेपी विधायक दल की मीटिंग बुलाई जाएगी और हरियाणा के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 12 अक्टूबर के बाद होगा. अभी तक कि जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के परेड ग्राउंड में होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. वहीं भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
नायब सिंह सैनी ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.
-
#WATCH | Chief Minister of Haryana Nayab Singh Saini called on Union Home Minister Amit Shah, in Delhi pic.twitter.com/SQAJs6zhk0
— ANI (@ANI) October 9, 2024
हरियाणा बीजेपी में सीएम का चेहरा कौन?
हरियाणा में बीजेपी ने जीत तो दर्ज कर ली है. अब बड़ा सवाल ये है कि सीएम चेहरा कौन होगा. एक तरफ बीजेपी हाई कमान नायब सैनी को सीएम फेस बता चुके हैं. तो दूसरी तरफ पूर्व गृहमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज खुद को सीएम पद का दावेदार बता रहे हैं. इस सवाल पर कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कहा कि "मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है। यह(मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा. विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है... हमारे यहां 'किंतु-परंतु' नहीं है... संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा. उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है।"
भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी है आप पार्टी- नायब सैनी
दिल्ली: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा "आप एक ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है। वे कांग्रेस से भी आगे हैं। आप और कांग्रेस में एक समझ है - वे सीट बंटवारे के मुद्दे पर लड़े, अन्यथा वे लोकसभा चुनाव में एक साथ थे। लोगों ने समझ लिया है कि कांग्रेस भ्रष्ट है और आप उससे भी ज्यादा भ्रष्ट है। अगर हम कहें कि कांग्रेस आप से ज्यादा भ्रष्ट है - तो दोनों एक जैसे हैं..."
-
#WATCH | Delhi | Haryana CM Nayab Singh Saini says, "AAP is a party that is stuck in the mud of corruption. They are ahead of Congress. AAP and Congress have an understanding - they fought on the issue of seat distribution, otherwise they were together in Lok Sabha elections. The… pic.twitter.com/OMxubhq25p
— ANI (@ANI) October 9, 2024
नायब सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बोले- संसदीय बोर्ड तय करेगा सीएम का चेहरा
नई दिल्ली: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट हुई है। हरियाणा में हमारी जो प्रचंड जीत हुई है उसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है। मैंने प्रधानमंत्री को कहा है कि उन्हें हरियाणा के लोग बहुत प्यार और स्नेह करते हैं जिसका परिणाम है कि तीसरी बार हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बन रही है।"
सीएम चेहरे पर नायब सैनी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा "मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है। यह(मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा. विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है... हमारे यहां 'किंतु-परंतु' नहीं है... संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा. उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है।"
-
देश के यशस्वी और सफलतम प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर हरियाणा में मिले जनादेश को लेकर चर्चा की और हरियाणा वासियों से विशेष स्नेह रखने के लिए हृदय से उनका आभार व्यक्त किया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 9, 2024
हरियाणा की ये ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री जी की नीतियों पर भरोसे की जीत है,सुशासन की जीत… https://t.co/A0SXrfcYg6
अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना
अंबाला: भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, "अगर वे (कांग्रेस) चुनाव नतीजों को स्वीकार नहीं करते तो चुल्लू भर पानी में डूब मरें। जहां नतीजे तुम्हारे खिलाफ हों वहां EVM खराब है और जहां नतीजे तुम्हारे पक्ष में हों वहां EVM ठीक हैं।" AAP पर उन्होंने कहा, "मैंने बार-बार कहा है कि आम आदमी पार्टी का नाम बदलकर ज़मानत ज़ब्त पार्टी हो गया है।" दुष्यंत चौटाला की पार्टी को एक भी सीट न मिलने पर उन्होंने कहा, "ये अपनी-अपनी करनी और भरनी है। इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता।"
-
#WATCH | Ambala, Haryana: BJP's newly elected MLA from Ambala Cantt seat, Anil Vij says, "Everyone was talking about anti-incumbency but no one knew about pro-incumbency. Our government worked a lot. We changed the system and removed corruption. We stopped the loot that was being… pic.twitter.com/pI4KPJH1za
— ANI (@ANI) October 9, 2024
तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी को दे सकते हैं समर्थन
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा के तीनों निर्दलीय विधायक भाजपा को समर्थन दे सकते हैं. दिल्ली में तीनों निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं. तीन निर्दलीय विधायकों में देवेंद्र कादियान, सावित्री जिंदल और राजेश जून शामिल हैं.
पीएम से मुलाकात करेंगे नायब सैनी
कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली दिल्ली रवाना हो गए हैं. दोनों दिल्ली में बीजेपी आलाकमान से मुलाक़ात करेंगे. कैबिनेट के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दोनों पीएम से मुलाकात करेंगे. पीएम से मुलाकात के बाद विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दशहरे के दिन शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
भाजपा नेता सुदेश कटारिया को बड़ी जिम्मेदारी
नई दिल्ली: भाजपा नेता सुदेश कटारिया पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने फिर विश्वास जताया है. भाजपा नेता सुदेश कटारिया को केंद्र में अहम जिम्मेदारी मिली है. उन्हें ऊर्जा मंत्रालय में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की मीडिया एजेंसी के मीडिया एडवाइजर की जिम्मेदारी मिली है. सुदेश कटारिया केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ अटैच हो गए हैं. सुदेश पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सैनी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर रह चुके हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर में सुदेश कटारिया ने कई दलित महासम्मेलन किए थे.
LIVE FEED
उपराष्ट्रपति से मिले नायब सिंह सैनी
नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है.
हरियाणा चुनाव के नतीजे देखकर हुड्डा को लगा झटका
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि ''हरियाणा के ये नतीजे चौंकाने वाले हैं क्योंकि सभी को लगा था कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी. चाहे आईबी हो, एक्सपर्ट्स हों, सर्वे रिपोर्ट हों, लेकिन हुआ वही जब डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई, कांग्रेस हर जगह आगे चल रही थी, लेकिन जब ईवीएम की गिनती शुरू हुई, तो कई जगहों पर वोटों की गिनती में देरी हुई. हमें कई शिकायतें मिली है. कई जगह पर वोटों की गिनती में देरी हुई है. चुनाव आयोग ने शिकायतों को देखने का हमें भरोसा दिया है.
-
#WATCH | Delhi: After meeting the Election Commission, former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Hooda says, "These results of Haryana are shocking because everyone thought that Congress will form the government in Haryana. Be it IB, experts, survey reports, but what… pic.twitter.com/fAp58lmK85
— ANI (@ANI) October 9, 2024
चुनाव आयोग से कांग्रेस की शिकायत, हरियाणा चुनाव को लेकर 20 शिकायतें दी, मशीनों को सील करने की मांग
नई दिल्ली में आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है. बैठक के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि आज केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, जयराम रमेश, अजय माकन, भूपिंदर सिंह हुड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने ईसीआई के अधिकारियों से मुलाकात की है. हमने चुनाव आयोग को 20 शिकायतों के बारे में बताया है, जिनमें से 7 निर्वाचन क्षेत्रों की लिखित शिकायतें हैं. ऐसी मशीनें थीं जिनकी बैटरी मतगणना के दिन 99% दिखा रही थी, जबकि अन्य सामान्य मशीनें 60-70% पर थीं, हमने ये भी कहा कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील कर दिया जाना चाहिए. ECI से कहा कि अगले 48 घंटों में हम बाकी शिकायतें भी उनके सामने रखेंगे.
-
#WATCH | After meeting the ECI officials, Congress leader Pawan Khera says "Today, KC Venugopal, Ashok Gehlot, Jairam Ramesh, Ajay Maken, Bhupinder Singh Hooda and other party leaders met the officials of ECI. We told ECI about the 20 complaints of which 7 are in written… pic.twitter.com/e7FWrO0BkG
— ANI (@ANI) October 9, 2024
चुनाव आयोग पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर अपनी शिकायतें रखने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
-
#WATCH | Former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda arrives at the Election Commission Office in Delhi.
— ANI (@ANI) October 9, 2024
Congress delegation will meet the ECI officials in connection with the Haryana Assembly Election results. pic.twitter.com/uOKxXI4Zdy
दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश - मोदी
पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम जनता को गुमराह कर रहा था. उन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की. दलितों को एहसास हुआ कि कांग्रेस उनसे आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक में बांट देगी. हरियाणा में दलित समुदाय ने बीजेपी को रिकॉर्ड समर्थन दिया है. कांग्रेस ने किसानों को भड़काया. हरियाणा के किसान भाजपा की किसान हितैषी योजनाओं से खुश हैं. कांग्रेस ने युवाओं को भड़काने की भी कोशिश की. वे सभी उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा पर भरोसा करते हैं. हरियाणा की जनता ने दिखा दिया है कि वे कांग्रेस और उसके शहरी नक्सली सहयोगियों की नफरत भरी साजिशों का शिकार नहीं होंगे.
-
#WATCH | PM Narendra Modi says, "Yesterday, the results of Haryana and J&K elections were declared...After completing two terms, getting elected for the third term in Haryana is historic. The entire ecosystem of Congress was misleading the public...They tried to spread lies among… pic.twitter.com/Pm7Zwam4Uk
— ANI (@ANI) October 9, 2024
अगर राहुल गांधी चुनाव में प्रचार नहीं करते तो भूपिंदर हुड्डा मुख्यमंत्री बन गए होते - आचार्य प्रमोद कृष्णम
हरियाणा चुनाव नतीजों पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि "अगर राहुल गांधी चुनाव में प्रचार नहीं करते तो भूपिंदर सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बन गए होते. राहुल गांधी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वो जनता को पसंद नहीं आई. वो सनातन का विरोध करते हैं, वो कहते हैं कि राम मंदिर पर 'नाच गाना' हो रहा था. हरियाणा की जीत सनातन की जीत है, सनातन कभी हार नहीं सकता.
-
#WATCH | Ghaziabad, UP: On Haryana Elections results, Acharya Pramod Krishnam says, "Had Rahul Gandhi not campaigned in elections, Bhupinder Hooda would have become the Chief Minister. People are not liking the language used by Rahul Gandhi. He opposes Sanatana, he says 'naach… pic.twitter.com/EKvlFfQGR5
— ANI (@ANI) October 9, 2024
सीएम चेहरा और शपथग्रहण समारोह दशहरा के बाद तय होगा - मोहनलाल बडौली
हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि तीसरी बार, लोगों ने हरियाणा में डबल इंजन सरकार बनाने के लिए मतदान किया है. हम यहां पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत राष्ट्रीय नेताओं से मिलने आए थे. सीएम चेहरे और शपथ के बारे में बातचीत दशहरा के बाद तय की जाएगी. ये त्योहार का समय है और इन चीजों को तय करने के लिए दशहरा के बाद बैठकें की जाएंगी.
-
#WATCH | Delhi | Haryana BJP President Mohan Lal Badoli says, "...For the third time, people have voted to form the double-engine govt in Haryana. We came here to meet the national leaders, including the party's president JP Nadda. There have been no talks regarding any other… pic.twitter.com/weVPQw7CBC
— ANI (@ANI) October 9, 2024
शपथग्रहण संसदीय बोर्ड डिसाइड करेगा - सैनी
नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की नई सरकार के शपथग्रहण समारोह पर बोलते हुए कहा कि इसका फैसला संसदीय बोर्ड करेगा
-
#WATCH | Delhi: Haryana CM Nayab Singh Saini says, "...It is because of PM Modi's policies that BJP is going to form the government in the state for the third time. The biggest reason for our victory is the benefits people are getting at the grassroots level..."
— ANI (@ANI) October 9, 2024
On oath… pic.twitter.com/P5Qq8V82p1
नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात
नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान खट्टर ने नायब सिंह सैनी को मिठाई भी खिलाई.
-
Haryana CM Nayab Singh Saini meets Union Minister and former Haryana CM Manohar Lal Khattar in Delhi. pic.twitter.com/mZewauDkUU
— ANI (@ANI) October 9, 2024
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के संबंध में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ईसीआई से मुलाकात करने का फैसला लिया था.
-
#WATCH | Congress leader Pawan Khera arrives at the Election Commission Office in Delhi.
— ANI (@ANI) October 9, 2024
Congress delegation will meet the ECI officials in connection with the Haryana Assembly Election results. pic.twitter.com/M4YozLUeit
सावित्री जिंदल ने बीजेपी को दिया समर्थन
हिसार से निर्दलीय चुनाव जीतने वाली सावित्री जिंदल ने बीजेपी को दिया समर्थन
-
#WATCH | Delhi: Independent MLA from Haryana's Hisar Assembly seat, Savitri Jindal extends support to BJP
— ANI (@ANI) October 9, 2024
She says, "...For the development of Hisar, I have decided to support the BJP government." pic.twitter.com/nfWA7bjcVd
चुनाव आयोग ने खत लिखकर कांग्रेस को लताड़ा
हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस के बयान के बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आयोग ने आपके और विपक्ष के नेता के बयानों पर गौर किया है, जिन्होंने हरियाणा के नतीजों को "अप्रत्याशित" बताया है और कांग्रेस ने इसका विश्लेषण करने और अपनी शिकायतों के साथ ईसीआई से संपर्क करने का प्रस्ताव दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसा बयान कभी नहीं सुना गया. ऐसा बयान अभिव्यक्ति की भावना से दूर है. चुनाव आयोग ने जयराम रमेश और पवन खेड़ा के बयानों पर सख्त आपत्ति जताई है. हालांकि फिर भी ईसीआई आज शाम 6 बजे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए सहमत हो गया है.
हरियाणा के निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान और राजेश जून ने दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात
हरियाणा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतने वाले देवेंद्र कादियान और राजेश जून ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की है. वहीं सावित्री जिंदल भी धर्मेंद्र प्रधान से मिली हैं. सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि ये सभी बीजेपी जॉइन कर सकते हैं
सावित्री जिंदल ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात
भाजपा सांसद नवीन जिंदल, उनकी मां और हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा सांसद बिप्लब कुमार देब से मुलाकात की है.
-
#WATCH | BJP MP Naveen Jindal, his mother and Independent MLA from Haryana's Hisar Assembly seat, Savitri Jindal meet Union Minister Dharmendra Pradhan and BJP MP Biplab Kumar Deb, in Delhi. pic.twitter.com/9P1b3xtf4w
— ANI (@ANI) October 9, 2024
हरियाणा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम 6 बजे चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रताप सिंह बाजवा, डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी, जयराम रमेश सहित कई नेता मौजूद रहेंगैे.
हरियाणा में 12 अक्टूबर के बाद नई सरकार का शपथग्रहण समारोह
सूत्रों के मुताबिक दशहरे के बाद हरियाणा बीजेपी विधायक दल की मीटिंग बुलाई जाएगी और हरियाणा के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 12 अक्टूबर के बाद होगा. अभी तक कि जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के परेड ग्राउंड में होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. वहीं भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
नायब सिंह सैनी ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.
-
#WATCH | Chief Minister of Haryana Nayab Singh Saini called on Union Home Minister Amit Shah, in Delhi pic.twitter.com/SQAJs6zhk0
— ANI (@ANI) October 9, 2024
हरियाणा बीजेपी में सीएम का चेहरा कौन?
हरियाणा में बीजेपी ने जीत तो दर्ज कर ली है. अब बड़ा सवाल ये है कि सीएम चेहरा कौन होगा. एक तरफ बीजेपी हाई कमान नायब सैनी को सीएम फेस बता चुके हैं. तो दूसरी तरफ पूर्व गृहमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज खुद को सीएम पद का दावेदार बता रहे हैं. इस सवाल पर कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कहा कि "मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है। यह(मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा. विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है... हमारे यहां 'किंतु-परंतु' नहीं है... संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा. उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है।"
भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी है आप पार्टी- नायब सैनी
दिल्ली: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा "आप एक ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है। वे कांग्रेस से भी आगे हैं। आप और कांग्रेस में एक समझ है - वे सीट बंटवारे के मुद्दे पर लड़े, अन्यथा वे लोकसभा चुनाव में एक साथ थे। लोगों ने समझ लिया है कि कांग्रेस भ्रष्ट है और आप उससे भी ज्यादा भ्रष्ट है। अगर हम कहें कि कांग्रेस आप से ज्यादा भ्रष्ट है - तो दोनों एक जैसे हैं..."
-
#WATCH | Delhi | Haryana CM Nayab Singh Saini says, "AAP is a party that is stuck in the mud of corruption. They are ahead of Congress. AAP and Congress have an understanding - they fought on the issue of seat distribution, otherwise they were together in Lok Sabha elections. The… pic.twitter.com/OMxubhq25p
— ANI (@ANI) October 9, 2024
नायब सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बोले- संसदीय बोर्ड तय करेगा सीएम का चेहरा
नई दिल्ली: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट हुई है। हरियाणा में हमारी जो प्रचंड जीत हुई है उसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है। मैंने प्रधानमंत्री को कहा है कि उन्हें हरियाणा के लोग बहुत प्यार और स्नेह करते हैं जिसका परिणाम है कि तीसरी बार हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बन रही है।"
सीएम चेहरे पर नायब सैनी: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा "मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है। यह(मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा. विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है... हमारे यहां 'किंतु-परंतु' नहीं है... संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा. उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है।"
-
देश के यशस्वी और सफलतम प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर हरियाणा में मिले जनादेश को लेकर चर्चा की और हरियाणा वासियों से विशेष स्नेह रखने के लिए हृदय से उनका आभार व्यक्त किया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 9, 2024
हरियाणा की ये ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री जी की नीतियों पर भरोसे की जीत है,सुशासन की जीत… https://t.co/A0SXrfcYg6
अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना
अंबाला: भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, "अगर वे (कांग्रेस) चुनाव नतीजों को स्वीकार नहीं करते तो चुल्लू भर पानी में डूब मरें। जहां नतीजे तुम्हारे खिलाफ हों वहां EVM खराब है और जहां नतीजे तुम्हारे पक्ष में हों वहां EVM ठीक हैं।" AAP पर उन्होंने कहा, "मैंने बार-बार कहा है कि आम आदमी पार्टी का नाम बदलकर ज़मानत ज़ब्त पार्टी हो गया है।" दुष्यंत चौटाला की पार्टी को एक भी सीट न मिलने पर उन्होंने कहा, "ये अपनी-अपनी करनी और भरनी है। इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता।"
-
#WATCH | Ambala, Haryana: BJP's newly elected MLA from Ambala Cantt seat, Anil Vij says, "Everyone was talking about anti-incumbency but no one knew about pro-incumbency. Our government worked a lot. We changed the system and removed corruption. We stopped the loot that was being… pic.twitter.com/pI4KPJH1za
— ANI (@ANI) October 9, 2024
तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी को दे सकते हैं समर्थन
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा के तीनों निर्दलीय विधायक भाजपा को समर्थन दे सकते हैं. दिल्ली में तीनों निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं. तीन निर्दलीय विधायकों में देवेंद्र कादियान, सावित्री जिंदल और राजेश जून शामिल हैं.
पीएम से मुलाकात करेंगे नायब सैनी
कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली दिल्ली रवाना हो गए हैं. दोनों दिल्ली में बीजेपी आलाकमान से मुलाक़ात करेंगे. कैबिनेट के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दोनों पीएम से मुलाकात करेंगे. पीएम से मुलाकात के बाद विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दशहरे के दिन शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.
भाजपा नेता सुदेश कटारिया को बड़ी जिम्मेदारी
नई दिल्ली: भाजपा नेता सुदेश कटारिया पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने फिर विश्वास जताया है. भाजपा नेता सुदेश कटारिया को केंद्र में अहम जिम्मेदारी मिली है. उन्हें ऊर्जा मंत्रालय में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की मीडिया एजेंसी के मीडिया एडवाइजर की जिम्मेदारी मिली है. सुदेश कटारिया केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ अटैच हो गए हैं. सुदेश पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सैनी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर रह चुके हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर में सुदेश कटारिया ने कई दलित महासम्मेलन किए थे.