हमीरपुर :जरिया थाना क्षेत्र के सरीला कस्बे में बीती 27 अक्टूबर को दो पत्रकारों के साथ हुई बर्बर मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच दिन बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शेष की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. दूसरी ओर पीड़ितों ने शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलकर रविवार रात हुई घटना की शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस पहले ही दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर चुकी है और चेयरमैन पक्ष के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उधर पत्रकारों को प्रताड़ित करने के इस मामले को सपा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर निंदा की है.
बता दें, सरीला कस्बे में बीती 27 अक्टूबर को नगर पंचायत अध्यक्ष सहित छह नामदर्ज व दो अज्ञात साथियों पर दो युवकों को पीटने का आरोप लगा था. घटना के बाद पीड़ितों ने जरिया थाने में तहरीर देकर चेयरमैन पवन अनुरागी, अखिलेश राजपूत, विक्रम यादव, नरेन्द्र विश्वकर्मा, आरके सोनी, आकाश अनुरागी व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. नगर पंचायत अध्यक्ष के दबाब में पत्रकारों के खिलाफ चेयरमैन के पक्ष के आकाश अनुरागी की तहरीर पर पीड़ित अमित द्विवेद्वी व खेड़ा शिलाजीत निवासी शैलेंद्र मिश्रा के खिलाफ लूटपाट व बदनीयती के इरादे से तमंचा लेकर घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों से गालियां देने का मामला दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. जब पीड़ित युवकों ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर सारी घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई है तो पुलिस हरकत में आई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश शुरु की है.
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता का कहना है कि क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ पिछले रविवार को हुई मारपीट के मामले में एक आरोपी आरके सोनी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
उधर, समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि पत्रकार शैलेंद्र मिश्रा और अमित द्विवेदी को भाजपा नेताओं ने कमरे में निर्वस्त्र करके पीटा और फिर पुलिस की मिलीभगत से फर्जी मुकदमा भी दर्ज करवा दिया. लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ को यूपी की भाजपा सरकार में जमकर प्रताड़ित किया जा रहा है. पिटाई हो रही, जान से मारा जा रहा है और मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं.