हमीरपुर:हिमाचल प्रदेशमें तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होने हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरने के बाद उन्होंने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में हमीरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा भी चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं. इस दौरान आशीष शर्मा कांग्रेस और सुक्खू सरकार पर भी जमकर निशाना साधा रहे हैं.
आशीष शर्मा ने कहा, "सीएम सुक्खू ने अपने पहले दौरे के दौरान ही हमीरपुर की सभी मांगों को माना था, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जहां भी मुख्यमंत्री ने घोषणाएं की थी वह पूरी नहीं हो पाई है. आचार संहिता लगने से पहले बस अड्डे का काम शुरू करवाया है. क्योंकि हमीरपुर में एक भी ऐसा मुद्दा नहीं है, जिसके चलते कांग्रेस वोट मांग सकती है. केवल मात्र झूठ की राजनीति ही कांग्रेस कर सकती है. चुनावों के नजदीक कांग्रेस सरकार ने बस अड्डे का काम शुरू किया है. क्योंकि अब जनता के बीच में वोट मांगने जाना है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केवल जनता को गुमराह करने का काम किया है".