ETV Bharat / state

9 माह पहले हुई थी ₹20 लाख की आभूषणों की चोरी, पुलिस ने 4 आरोपी चोर और एक ज्वेलर को दबोचा - MANDI JEWELRY THEFT CASE

करसोग में हुई 20 लाख की ज्वेलरी चोरी मामले में पुलिस ने 4 आरोपी चोर और एक ज्वेलर को गिरफ्तार किया है.

आभूषण चोरी मामले में 4 आरोपी चोर गिरफ्तार
आभूषण चोरी मामले में 4 आरोपी चोर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 10:52 PM IST

मंडी: 20 लाख की आभूषण चोरी मामले की गुत्थी मंडी पुलिस ने सुलझा ली है. करसोग थाना क्षेत्र में हुई 20 लाख के सोने-चांदी की ज्लेवरी चोरी मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही इन चोरी के आभूषण को खरीदने वाले एक ज्वेलर्स को भी दबोचा है. पुलिस ने चोरी किए आभषूण को रिकवर कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि इस साल 31 मार्च 2024 की रात को करसोग के नांज क्षेत्र में 4 चारों ने घर के ताले तोड़कर पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया था और बाद में चोरी किए हुए सभी गहनों को बिलासपुर जिला के घुमारवीं में स्थित एक ज्वेलर को इन्हें बेच दिया था. पुलिस ने एक-एक कर ज्वेलर सहित सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी जिला बिलासपुर के रहने वाले हैं.

मिली जानकारी के अनुसार 4 आरोपियों ने करसोग के नांज गांव में कुंदन लाल के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि यह सभी आरोपी गांव में कबाड़ खरीदने के बहाने घुसे थे, जिसके बाद इन्होंने कुंदन लाल के घर की रेकी की. कुंदन लाल के घर पर कोई भी सदस्य मौजूद ना होने का फायदा उठाकर इन्होंने रात के अंधेरे में पहले घर के ताले ताड़े और अंदर रखे सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद इन्होंने पकड़े जाने के डर से सभी गहनों को घुमारवीं स्थित एक ज्वेलर को बेच दिया.

परिवार के सदस्यों को इस वारदात की जानकारी घर पहुंचने पर चली. जिस पर पीड़ित परिवार ने करसोग थाना में शिकायत दर्ज करवाई. मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस टीम ने सब इंस्पेक्टर मनोज की अगुवाई में बिलासपुर में दबिश दी. पुलिस ने पहले आरोपी सतीश कुमार उर्फ सन्नी को बीते 14 दिसंबर को गिरफ्तार किया. जिसके बाद सतीश कुमार ने पुलिस पूछताछ में सभी के नाम उगल दिए. जिसके आधार पर पुलिस ने 23 दिसंबर को अनिकेत उर्फ हैपी, मनु कुमार और अजय कुमार को दबोचा. वहीं, बीते दिन पुलिस ने उस ज्वेलरी दुकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसे इन आरोपियों ने आभूषणों को बेचा था.

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा, "आभूषण चोरी मामले में पुलिस ने 4 आरोपी सहित एक ज्वेलर को भी गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से पुलिस ने 90 प्रतिशत आभूषणों की रिकवरी कर ली है. जल्द ही बाकी आभूषण भी रिकवरी कर ली जाएगी. फिलहाल सभी आरोपी 28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर है और उनसे आगामी पूछताछ जारी है".

ये भी पढ़ें: नाबालिग से रेप मामले में कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल कारावास की सजा, 20 हजार का लगाया जुर्माना

मंडी: 20 लाख की आभूषण चोरी मामले की गुत्थी मंडी पुलिस ने सुलझा ली है. करसोग थाना क्षेत्र में हुई 20 लाख के सोने-चांदी की ज्लेवरी चोरी मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही इन चोरी के आभूषण को खरीदने वाले एक ज्वेलर्स को भी दबोचा है. पुलिस ने चोरी किए आभषूण को रिकवर कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि इस साल 31 मार्च 2024 की रात को करसोग के नांज क्षेत्र में 4 चारों ने घर के ताले तोड़कर पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया था और बाद में चोरी किए हुए सभी गहनों को बिलासपुर जिला के घुमारवीं में स्थित एक ज्वेलर को इन्हें बेच दिया था. पुलिस ने एक-एक कर ज्वेलर सहित सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी जिला बिलासपुर के रहने वाले हैं.

मिली जानकारी के अनुसार 4 आरोपियों ने करसोग के नांज गांव में कुंदन लाल के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि यह सभी आरोपी गांव में कबाड़ खरीदने के बहाने घुसे थे, जिसके बाद इन्होंने कुंदन लाल के घर की रेकी की. कुंदन लाल के घर पर कोई भी सदस्य मौजूद ना होने का फायदा उठाकर इन्होंने रात के अंधेरे में पहले घर के ताले ताड़े और अंदर रखे सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद इन्होंने पकड़े जाने के डर से सभी गहनों को घुमारवीं स्थित एक ज्वेलर को बेच दिया.

परिवार के सदस्यों को इस वारदात की जानकारी घर पहुंचने पर चली. जिस पर पीड़ित परिवार ने करसोग थाना में शिकायत दर्ज करवाई. मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस टीम ने सब इंस्पेक्टर मनोज की अगुवाई में बिलासपुर में दबिश दी. पुलिस ने पहले आरोपी सतीश कुमार उर्फ सन्नी को बीते 14 दिसंबर को गिरफ्तार किया. जिसके बाद सतीश कुमार ने पुलिस पूछताछ में सभी के नाम उगल दिए. जिसके आधार पर पुलिस ने 23 दिसंबर को अनिकेत उर्फ हैपी, मनु कुमार और अजय कुमार को दबोचा. वहीं, बीते दिन पुलिस ने उस ज्वेलरी दुकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसे इन आरोपियों ने आभूषणों को बेचा था.

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा, "आभूषण चोरी मामले में पुलिस ने 4 आरोपी सहित एक ज्वेलर को भी गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से पुलिस ने 90 प्रतिशत आभूषणों की रिकवरी कर ली है. जल्द ही बाकी आभूषण भी रिकवरी कर ली जाएगी. फिलहाल सभी आरोपी 28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर है और उनसे आगामी पूछताछ जारी है".

ये भी पढ़ें: नाबालिग से रेप मामले में कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल कारावास की सजा, 20 हजार का लगाया जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.