ETV Bharat / bharat

मनमोहन सिंह का निधन: मोदी कैबिनेट बैठक में शोक प्रस्ताव पारित, पूर्व पीएम को दी गई श्रद्धांजलि - EX PM MANMOHAN SINGH DEATH

मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. सारे कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं.

Ex PM MANMOHAN SINGH DEATH
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 16 hours ago

Updated : 56 minutes ago

हैदराबाद: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार देर एम्स में रात निधन हो गया. सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन के चलते केंद्र सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. वहीं, मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक में शोक प्रस्ताव पास किया गया है.

मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पास किया गया. उसके बाद पूरी कैबिनेट ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.

बता दें, मनमोहन सिंह को बेहोशी के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया. वे काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. पहले भी उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कर्नाटक में कांग्रेस का अधिवेशन समेत सारे कार्यक्रम रद्द
कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. कांग्रेस ने शोक जाहिर करते हुए पार्टी के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. बता दें, कर्नाटक में कांग्रेस की स्थापना दिवस समारोह चल रहा था, जिसे भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. जैसे ही उनके निधन की खबर मिली वैसे ही राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यक्रम को छोड़कर दिल्ली निकले. ताजा जानकारी के मुताबिक दोनों लोग उनके घर पहुंच चुके हैं. शोक के चलते तिरंगा और कांग्रेस पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा. वहीं, सारे कार्यक्रम 3 जनवरी 2025 को फिर से शुरू किए जाएंगे. अब से कुछ देर पहले मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास पहुंच चुका है. जहां उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद उनके शरीर को पार्टी कार्यालय लाया जाएगा. उनके निधन के बाद सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.

उन्होंने आगे लिखा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी और मैं उस समय नियमित रूप से बातचीत करते थे जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श करते थे. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.

राहुल गांधी ने कहा-खो दिया गुरु
वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि

मनमोहन सिंह जी ने बहुत ही बुद्धिमत्ता और ईमानदारी के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने पूरे देश को प्रेरित किया. श्रीमती कौर और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे.

पढ़ें: नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रपति-पीएम समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

हैदराबाद: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार देर एम्स में रात निधन हो गया. सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन के चलते केंद्र सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. वहीं, मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक में शोक प्रस्ताव पास किया गया है.

मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पास किया गया. उसके बाद पूरी कैबिनेट ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.

बता दें, मनमोहन सिंह को बेहोशी के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया. वे काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. पहले भी उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कर्नाटक में कांग्रेस का अधिवेशन समेत सारे कार्यक्रम रद्द
कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. कांग्रेस ने शोक जाहिर करते हुए पार्टी के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. बता दें, कर्नाटक में कांग्रेस की स्थापना दिवस समारोह चल रहा था, जिसे भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. जैसे ही उनके निधन की खबर मिली वैसे ही राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यक्रम को छोड़कर दिल्ली निकले. ताजा जानकारी के मुताबिक दोनों लोग उनके घर पहुंच चुके हैं. शोक के चलते तिरंगा और कांग्रेस पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा. वहीं, सारे कार्यक्रम 3 जनवरी 2025 को फिर से शुरू किए जाएंगे. अब से कुछ देर पहले मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास पहुंच चुका है. जहां उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद उनके शरीर को पार्टी कार्यालय लाया जाएगा. उनके निधन के बाद सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.

उन्होंने आगे लिखा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी और मैं उस समय नियमित रूप से बातचीत करते थे जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श करते थे. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.

राहुल गांधी ने कहा-खो दिया गुरु
वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि

मनमोहन सिंह जी ने बहुत ही बुद्धिमत्ता और ईमानदारी के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने पूरे देश को प्रेरित किया. श्रीमती कौर और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे.

पढ़ें: नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रपति-पीएम समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

Last Updated : 56 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.