ETV Bharat / sports

स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में शतक ठोक मचाई तबाही, जो रूट और विराट कोहली को पीछे छोड़ रचा इतिहास - IND VS AUS 4TH TEST

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक बड़ा मुकाम अपने नाम किया है.

Steve Smith Becomes First Cricketer to Scored Most Test Centuries Against India
स्टीव स्मिथ, जो रूट और विराट कोहली (AP And IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 17 hours ago

Updated : 12 hours ago

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का दूसरा दिन स्टीव स्मिथ के लिए ऐतिहासिक रहा है, क्योंकि उन्होंने शानदार शतक के साथ खुद को इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक बनाया है. इसके साथ ही वो भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

स्टीव स्मिथ ने जो रूट को पीछे छोड़ा
स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 10 शतक बनाए हैं. इसके साथ स्मिथ ने 10 शतकों के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली के नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 9 शतक दर्ज हैं.

इस मैच में स्मिथ ने 167 गेंदों में दो छक्के और नौ चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया. यह दाएं हाथ के बल्लेबाज का 34वां टेस्ट शतक था और इस मैदान पर उनका पांचवां शतक था. एमसीजी में स्मिथ का सर्वोच्च स्कोर (192) भी भारत के खिलाफ आया था. पिछले मैच से स्मिथ ने शानदार फॉर्म हासिल की है, जब उन्होंने मध्य क्रम के संघर्ष के समय शतक बनाया था. दूसरे दिन उन्होंने 68 रन से पारी की शुरुआत की और शानदार शतक ठोक दिया. स्मिथ अब तक नाबाद 138 रन बना चुके हैं.

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

  • स्टीव स्मिथ - 11
  • जो रूट - 10
  • रिकी पोंटिंग - 8
  • विवियन रिचर्ड्स - 8
  • गैरी सोबर्स - 8

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट में अब तक अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों के दम पर दबदबा बनाए रखा है. सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक बनाए जबकि स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा है. बुमराह पहले दिन गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन रहे, उन्होंने तीन विकेट लिए थे.

स्मिथ पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के अहम बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और इस दौर के शीर्ष चार बल्लेबाजों में से एक हैं. 35 वर्षीय स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा की औसत से 9900 से ज्यादा रन बनाए हैं. भारत में स्मिथ ने मैच शुरू होने से पहले 50.31 की औसत से 805 रन बनाए.

ये खबर भी पढ़ें : बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने क्यों पहनी है काली पट्टी? वजह जानकर छलक जाएंगे आपकी आखों से आंसू

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का दूसरा दिन स्टीव स्मिथ के लिए ऐतिहासिक रहा है, क्योंकि उन्होंने शानदार शतक के साथ खुद को इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक बनाया है. इसके साथ ही वो भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

स्टीव स्मिथ ने जो रूट को पीछे छोड़ा
स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 10 शतक बनाए हैं. इसके साथ स्मिथ ने 10 शतकों के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली के नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल 9 शतक दर्ज हैं.

इस मैच में स्मिथ ने 167 गेंदों में दो छक्के और नौ चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया. यह दाएं हाथ के बल्लेबाज का 34वां टेस्ट शतक था और इस मैदान पर उनका पांचवां शतक था. एमसीजी में स्मिथ का सर्वोच्च स्कोर (192) भी भारत के खिलाफ आया था. पिछले मैच से स्मिथ ने शानदार फॉर्म हासिल की है, जब उन्होंने मध्य क्रम के संघर्ष के समय शतक बनाया था. दूसरे दिन उन्होंने 68 रन से पारी की शुरुआत की और शानदार शतक ठोक दिया. स्मिथ अब तक नाबाद 138 रन बना चुके हैं.

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

  • स्टीव स्मिथ - 11
  • जो रूट - 10
  • रिकी पोंटिंग - 8
  • विवियन रिचर्ड्स - 8
  • गैरी सोबर्स - 8

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट में अब तक अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों के दम पर दबदबा बनाए रखा है. सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक बनाए जबकि स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा है. बुमराह पहले दिन गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन रहे, उन्होंने तीन विकेट लिए थे.

स्मिथ पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के अहम बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और इस दौर के शीर्ष चार बल्लेबाजों में से एक हैं. 35 वर्षीय स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा की औसत से 9900 से ज्यादा रन बनाए हैं. भारत में स्मिथ ने मैच शुरू होने से पहले 50.31 की औसत से 805 रन बनाए.

ये खबर भी पढ़ें : बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने क्यों पहनी है काली पट्टी? वजह जानकर छलक जाएंगे आपकी आखों से आंसू
Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.