ETV Bharat / sports

बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने क्यों पहनी है काली पट्टी? वजह जानकर छलक जाएंगे आपकी आखों से आंसू - TEAM INDIA WEARING BLACK ARMBANDS

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ब्लैक पट्टी क्यों पहनकर उतरी है, आइए जानते हैं.

TEAM INDIA WEARING BLACK ARMBANDS
विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 16 hours ago

Updated : 12 hours ago

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. 26 दिसंबर से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट का आज दूसरा दिन है और भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को मैदान पर ब्लैक पट्टी पहनकर उतरी है. क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया MCG में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्लैक पट्टी पहनकर क्यों उतरी है, नहीं तो आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

टीम इंडिया ने क्यों पहनी है काली पट्टी
दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर ब्लैक पट्टी पहनकर इसलिए उतरी है. क्योंकि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उनका निधन 92 साल की उम्र में हुआ. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें गुरुवार शाम दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भारत ने अपने पूर्व प्रधानमंत्री को खो दिया. उनको श्रद्धांजलि और उनके सम्मान में भारतीय क्रिकेट टीम आज मैदान पर काली पट्टी पहनकर उतरी है.

महिला टीम ने भी पहनी ब्लैक पट्टी
भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे खेल रही है. इस दौरान वडोदरा के कौटांबी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारतीय महिला टीम भी काली पट्टी बांधकर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उतरी है. भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है और अब वे अंतिम मैच खेल रहे हैं. रेणुका सिंह ठाकुर ने मैच में कैरेबियाई टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करके भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. रेणुका ने शुरुआत में ही 3 विकेट हासिल कर ली है. वेस्टइंडीज की टीम ने 13 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं.

मनमोहन सिंह के जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें
आपको बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पंजाब में हुआ था. उन्होंने 1952 और 1954 में पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री करी थी. इसके बाद 1957 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से आर्थिक ट्रिपोस (Economic Tripos) पूरा कर लिया. साल 1962 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी. फिल. की उपाधि हासिल की थी. वह डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में शिक्षण कार्य भी किया.

वह 1971 में वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में भारत सरकार में जगह बनाई. 1972 में वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार बने. उन्हें 1987-1990 तक जिनेवा में दक्षिण आयोग का महासचिव नियुक्त किया गया था. डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री का पद संभाला.

इसके साथ ही वो लगभग 33 वर्ष तक राज्यसभा के सांसद भी रहे थे. 1991 में वह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने थे. उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास के लिए अहम कार्य किए. आज वह लंबी बीमारी के बाद ये दुनिया छोड़कर चले गए है. पूरे देश में उनके निधन से शोक की लहर छा गई है. उनके प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का अब तक का हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट खोकर 86 ओवर में 311 रन बनाए थे, जिसमें सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57) और मार्नश लाबुशेन (72) ने अर्धशतक लगाए. अब दूसरे दिन की शुरुआत में स्टीव स्मिथ ने अपना शतक पूरा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया अब तक 400 रन 103 ओवर में बना चुकी है. स्मिथ 106 और पैट कमिंस 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के टॉप-4 बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक, बुमराह ने कराई भारत की वापसी

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. 26 दिसंबर से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट का आज दूसरा दिन है और भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को मैदान पर ब्लैक पट्टी पहनकर उतरी है. क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया MCG में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्लैक पट्टी पहनकर क्यों उतरी है, नहीं तो आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

टीम इंडिया ने क्यों पहनी है काली पट्टी
दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर ब्लैक पट्टी पहनकर इसलिए उतरी है. क्योंकि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उनका निधन 92 साल की उम्र में हुआ. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें गुरुवार शाम दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भारत ने अपने पूर्व प्रधानमंत्री को खो दिया. उनको श्रद्धांजलि और उनके सम्मान में भारतीय क्रिकेट टीम आज मैदान पर काली पट्टी पहनकर उतरी है.

महिला टीम ने भी पहनी ब्लैक पट्टी
भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे खेल रही है. इस दौरान वडोदरा के कौटांबी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारतीय महिला टीम भी काली पट्टी बांधकर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उतरी है. भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है और अब वे अंतिम मैच खेल रहे हैं. रेणुका सिंह ठाकुर ने मैच में कैरेबियाई टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करके भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. रेणुका ने शुरुआत में ही 3 विकेट हासिल कर ली है. वेस्टइंडीज की टीम ने 13 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं.

मनमोहन सिंह के जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें
आपको बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पंजाब में हुआ था. उन्होंने 1952 और 1954 में पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री करी थी. इसके बाद 1957 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से आर्थिक ट्रिपोस (Economic Tripos) पूरा कर लिया. साल 1962 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी. फिल. की उपाधि हासिल की थी. वह डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में शिक्षण कार्य भी किया.

वह 1971 में वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में भारत सरकार में जगह बनाई. 1972 में वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार बने. उन्हें 1987-1990 तक जिनेवा में दक्षिण आयोग का महासचिव नियुक्त किया गया था. डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री का पद संभाला.

इसके साथ ही वो लगभग 33 वर्ष तक राज्यसभा के सांसद भी रहे थे. 1991 में वह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने थे. उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास के लिए अहम कार्य किए. आज वह लंबी बीमारी के बाद ये दुनिया छोड़कर चले गए है. पूरे देश में उनके निधन से शोक की लहर छा गई है. उनके प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का अब तक का हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट खोकर 86 ओवर में 311 रन बनाए थे, जिसमें सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57) और मार्नश लाबुशेन (72) ने अर्धशतक लगाए. अब दूसरे दिन की शुरुआत में स्टीव स्मिथ ने अपना शतक पूरा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया अब तक 400 रन 103 ओवर में बना चुकी है. स्मिथ 106 और पैट कमिंस 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के टॉप-4 बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक, बुमराह ने कराई भारत की वापसी
Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.