मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. 26 दिसंबर से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट का आज दूसरा दिन है और भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को मैदान पर ब्लैक पट्टी पहनकर उतरी है. क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया MCG में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्लैक पट्टी पहनकर क्यों उतरी है, नहीं तो आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.
टीम इंडिया ने क्यों पहनी है काली पट्टी
दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर ब्लैक पट्टी पहनकर इसलिए उतरी है. क्योंकि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उनका निधन 92 साल की उम्र में हुआ. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें गुरुवार शाम दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भारत ने अपने पूर्व प्रधानमंत्री को खो दिया. उनको श्रद्धांजलि और उनके सम्मान में भारतीय क्रिकेट टीम आज मैदान पर काली पट्टी पहनकर उतरी है.
The Indian Cricket Team is wearing black armbands as a mark of respect to former Prime Minister of India Dr Manmohan Singh who passed away on Thursday. pic.twitter.com/nXVUHSaqel
— BCCI (@BCCI) December 27, 2024
महिला टीम ने भी पहनी ब्लैक पट्टी
भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे खेल रही है. इस दौरान वडोदरा के कौटांबी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारतीय महिला टीम भी काली पट्टी बांधकर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उतरी है. भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है और अब वे अंतिम मैच खेल रहे हैं. रेणुका सिंह ठाकुर ने मैच में कैरेबियाई टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करके भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. रेणुका ने शुरुआत में ही 3 विकेट हासिल कर ली है. वेस्टइंडीज की टीम ने 13 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं.
Team India is wearing black armbands today as a mark of respect to former Prime Minister of India Dr Manmohan Singh, who passed away on Thursday. pic.twitter.com/W2XpTBMujH
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 27, 2024
मनमोहन सिंह के जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें
आपको बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पंजाब में हुआ था. उन्होंने 1952 और 1954 में पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री करी थी. इसके बाद 1957 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से आर्थिक ट्रिपोस (Economic Tripos) पूरा कर लिया. साल 1962 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी. फिल. की उपाधि हासिल की थी. वह डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में शिक्षण कार्य भी किया.
Former Prime Minister Dr Manmohan Singh has passed away.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 26, 2024
- My deepest condolences to his family, relatives & friends. 💔 pic.twitter.com/ovyO2ywZas
वह 1971 में वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में भारत सरकार में जगह बनाई. 1972 में वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार बने. उन्हें 1987-1990 तक जिनेवा में दक्षिण आयोग का महासचिव नियुक्त किया गया था. डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री का पद संभाला.
Team India wearing black armbands to pay respects to Manmohan Singh. 👏 pic.twitter.com/xiuMvqex3D
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2024
इसके साथ ही वो लगभग 33 वर्ष तक राज्यसभा के सांसद भी रहे थे. 1991 में वह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने थे. उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास के लिए अहम कार्य किए. आज वह लंबी बीमारी के बाद ये दुनिया छोड़कर चले गए है. पूरे देश में उनके निधन से शोक की लहर छा गई है. उनके प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
ॉTeam India wears black arm band as tribute and respect for Dr Manmohan Singh.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 26, 2024
- Beautiful gesture from Team India. 🇮🇳 pic.twitter.com/V3soNeDbaV
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का अब तक का हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट खोकर 86 ओवर में 311 रन बनाए थे, जिसमें सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57) और मार्नश लाबुशेन (72) ने अर्धशतक लगाए. अब दूसरे दिन की शुरुआत में स्टीव स्मिथ ने अपना शतक पूरा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया अब तक 400 रन 103 ओवर में बना चुकी है. स्मिथ 106 और पैट कमिंस 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.