ग्वालियर :हाल ही में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक महिला ने न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला का आरोप है कि पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह धोखा देकर पांच अलग-अलग लड़कियों से शादी कर चुका है. जिसके बाद उसने महिला थाने में जाकर FIR भी दर्ज कराई है लेकिन आज तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है. अब आरोपी पति विदेश भागने की फिराक में है.
पहले दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने पहुंची महिला की शादी 13 मई 2018 को ग्वालियर के मुरार तिकोनिया में रहने वाले रुस्तम सिंह शेखर से हुई थी. इसके बाद 2022 में उसने महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था, जो न्यायालय में विचारधीन है.
छानबीन में सामने आई कई शादियों की बात
पीड़ित महिला ने पति पर आरोप लगाते हुए बताया है कि शादी के बाद से उसका पति कंपनी के काम का हवाला देते हुए कई दिनों तक घर से गायब रहता था, जिसकी छानबीन की तो पीड़ित पत्नी के होश उड़ गए क्योंकि उसके पति का अलग-अलग लड़कियों से एक्सटर्नल अफेयर्स होने का पता चला. इसके साथ ही उसके परिवार ने लड़कियों के परिवार वालों को आरोपी के हाई एजुकेटेड होने का हवाला देकर अलग-अलग शादियां कर दीं. महिला के मुताबिक उसका पति अभी तक पांच शादियां कर चुका है.