रीवा: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक पर आरोप है कि उसने अपने भाई की हत्या कर दी. युवक पर धारदार कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला कर हत्या करने का आरोप है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक ने हत्या के बाद शव को छिपाकर रखा फिर उसका अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है. मामले में पूछताछ की जा रही है.
भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या का आरोप
घटना रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निपनिया मोहल्ले की है. पुलिस के मुताबिक यहां पर रहने वाला शनि साकेत आपराधिक किस्म का व्यक्ति था. इसके अलावा वह नशे का भी आदी था. आए दिन वह नशे की हालत में घर पहुंचता था और परिजन से विवाद करता था.
शुक्रवार की रात भी वह नशे की हालत में अपने घर पहुंचा था, इसी दौरान शनि साकेत की उसके बड़े भाई संजय साकेत से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया और आरोप है कि इसी दौरान बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से शनि पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी शनि के गर्दन में जा लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में था आरोपी
बताया जा रहा है कि घटना के बाद जुर्म से बचने के लिए आरोपी ने शव को छिपा कर उसके अंतिम संस्कार के प्रयास में लग गया. इसी दौरान किसी की नजर घर की दीवार पर पड़े खून के छींटों पर पड़ गई. किसी अनहोनी की आशंका में ग्रामीणों ने मामले इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संजय साकेत को शव के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के सारे साक्ष्यों के साथ पुलिस आरोपी भाई और उसके पिता को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है.
- 11 महीने बाद फ्रिज से निकली लाश, लिव-इन में रहने के दौरान प्रेमी ने कर दी थी हत्या
- बैतूल में देवपूजा को लेकर दंपत्ति में हुआ विवाद, पति ने उठाया ऐसा कदम, पूरे गांव ने साधी चुप्पी
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया की "सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत निपनिया मोहल्ले से युवक को हिरासत में लिया गया है. उसपर अपने भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने का आरोप है. मृतक नशे का आदी और आपराधिक प्रवृत्ति का था. इस वजह से दोनों भाइयों में विवाद हुआ था. जिस वजह से ये घटना घटी है. मृतक के पिता ने अपना बयान दर्ज कराया है. मामले की विवेचना की जा रही है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."