ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर भोपाल-जबलपुर को बड़ी सौगात, रेल मंत्री ने बताया कैसे होगी नौकरियों की बारिश - BHOPAL GLOBAL INVESTORS SUMMIT

मध्य प्रदेश बन रहा आईटी हब, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स से एमपी की बदलेगी तस्वीर.

BHOPAL GLOBAL INVESTORS SUMMIT last day
एमपी में इलेक्ट्रॉनिक्स क्रांति (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 7:06 AM IST

भोपाल : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के दूसरे और अंतिम दिन भोपाल और जबलपुर को महाशिवरात्रि का तोहफा मिला है. केंद्रीय रेल आईटी व इलेक्ट्रोनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदेश को मिली सौगातों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भोपाल को IT पार्क, HLBS फैक्ट्री का तोहफा मिला है. इसके साथ ही भोपाल और जबलपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनेगा, जिससे नई नौकरियों का सृजन होगा.

Amit shah in bhopal global investors summit
गृहमंत्री अमित शाह को स्मृति चिन्ह देते सीएम व डिप्टी सीएम (Etv Bharat)

इंजीनियर्स के लिए फ्यूचर स्किल प्रोग्राम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मध्य प्रदेश में 20,000 इंजीनियरों को "फ्यूचर स्किल्स प्रोग्राम" के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा, '' बीते दस सालों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है, जिसकी वजह से अब यह उद्योग 10 लाख करोड़ रु के स्तर पर पहुंच गया है. टॉप 3 एक्सपोर्ट में इलेक्ट्रानिक्स है. वर्तमान में, देश से ढाई लाख करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट हो रहा है, जिसमें मोबाईल 4 लाख करोड़ रुपए लैपटॉप, सर्वर, टेलीकॉम उपकरण (लगभग 75,000 करोड़ रुपए ) और रक्षा व मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से शामिल हैं.''

ऐसे मिलेंगी नई नौकरियां

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रेल व आईटी मंत्री ने कहा, '' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है. यहां दो इलेक्ट्रानिक्स मैन्यफैक्चरिंग क्लस्टर को प्रधानमंत्री ने स्वीकृति दी है, जिसमें से एक भोपाल में और दूसरा जबलपुर में होगा. मध्य प्रदेश राज्य में अब 85 कंपनियां इस क्षेत्र में कार्य कर रही हैं, ये डबल इंजन सरकार की एक बड़ी है. इससे हजारों नौकरियों का सृजन होगा.''

HLBS प्लांट, एमपी में इलेक्ट्रॉनिक्स क्रांति

रेल व आईटी मंत्री ने कहा कि 1 लाख स्कैयर फीट में बने प्लांट में एक ही छत के नीचे महत्वपूर्ण आईटी हार्डवेयर और उत्पादों के निर्माण करने की क्षमता है. जहां सर्वर, डेस्कटॉप, मदरबोर्ड, चेसिस, रैम, एसएसडी, ड्रोन, रोबोट समेत अन्य एंड-टू-एंड निर्माण होगा. आने वाले 6 वर्षों में लगभग 150 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जिससे इस प्लांट में करीब 1200 से नए रोजगार पैदा होंगे. इस कैंपस में डेक्सटॉप कंप्यूटर, ऑल इन वन वर्क स्टेशन, लैपटॉप, टेबलेट डिवाइस. मॉनिटर समेत कई उपकरणों का उत्पादन किया जाएगा.

CM Mohan yadav in GIS Press conference
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन के बाद पत्रकार वार्ता (Etv Bharat)

ग्लोबल समिट के पहले दिन भी रेल मंत्री ने मध्य प्रदेश में बड़े निवेश का ऐलान किया। भारतीय रेल और मध्य प्रदेश सरकार के बीच रिन्यूएबल एनर्जी समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए थे.

GIS CLOSING CEREMONY 2025
जीआईएस के समापन अवसर पर पहुंचे अमित शाह (Etv Bharat)

सेमीकंडक्टर निर्माण में भारत हो रहा मजबूत

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जहां एक साथ पांच यूनिट्स का निर्माण कार्य जारी है. वर्ष 2025 तक पहला "मेड इन इंडिया" चिप उत्पादन के लिए तैयार हो जाएगा. इसी क्रम में, भारत में प्रतिभा संवर्धन के लिए 85,000 इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -

भोपाल : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के दूसरे और अंतिम दिन भोपाल और जबलपुर को महाशिवरात्रि का तोहफा मिला है. केंद्रीय रेल आईटी व इलेक्ट्रोनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदेश को मिली सौगातों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भोपाल को IT पार्क, HLBS फैक्ट्री का तोहफा मिला है. इसके साथ ही भोपाल और जबलपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनेगा, जिससे नई नौकरियों का सृजन होगा.

Amit shah in bhopal global investors summit
गृहमंत्री अमित शाह को स्मृति चिन्ह देते सीएम व डिप्टी सीएम (Etv Bharat)

इंजीनियर्स के लिए फ्यूचर स्किल प्रोग्राम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मध्य प्रदेश में 20,000 इंजीनियरों को "फ्यूचर स्किल्स प्रोग्राम" के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा, '' बीते दस सालों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है, जिसकी वजह से अब यह उद्योग 10 लाख करोड़ रु के स्तर पर पहुंच गया है. टॉप 3 एक्सपोर्ट में इलेक्ट्रानिक्स है. वर्तमान में, देश से ढाई लाख करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट हो रहा है, जिसमें मोबाईल 4 लाख करोड़ रुपए लैपटॉप, सर्वर, टेलीकॉम उपकरण (लगभग 75,000 करोड़ रुपए ) और रक्षा व मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से शामिल हैं.''

ऐसे मिलेंगी नई नौकरियां

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रेल व आईटी मंत्री ने कहा, '' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है. यहां दो इलेक्ट्रानिक्स मैन्यफैक्चरिंग क्लस्टर को प्रधानमंत्री ने स्वीकृति दी है, जिसमें से एक भोपाल में और दूसरा जबलपुर में होगा. मध्य प्रदेश राज्य में अब 85 कंपनियां इस क्षेत्र में कार्य कर रही हैं, ये डबल इंजन सरकार की एक बड़ी है. इससे हजारों नौकरियों का सृजन होगा.''

HLBS प्लांट, एमपी में इलेक्ट्रॉनिक्स क्रांति

रेल व आईटी मंत्री ने कहा कि 1 लाख स्कैयर फीट में बने प्लांट में एक ही छत के नीचे महत्वपूर्ण आईटी हार्डवेयर और उत्पादों के निर्माण करने की क्षमता है. जहां सर्वर, डेस्कटॉप, मदरबोर्ड, चेसिस, रैम, एसएसडी, ड्रोन, रोबोट समेत अन्य एंड-टू-एंड निर्माण होगा. आने वाले 6 वर्षों में लगभग 150 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जिससे इस प्लांट में करीब 1200 से नए रोजगार पैदा होंगे. इस कैंपस में डेक्सटॉप कंप्यूटर, ऑल इन वन वर्क स्टेशन, लैपटॉप, टेबलेट डिवाइस. मॉनिटर समेत कई उपकरणों का उत्पादन किया जाएगा.

CM Mohan yadav in GIS Press conference
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन के बाद पत्रकार वार्ता (Etv Bharat)

ग्लोबल समिट के पहले दिन भी रेल मंत्री ने मध्य प्रदेश में बड़े निवेश का ऐलान किया। भारतीय रेल और मध्य प्रदेश सरकार के बीच रिन्यूएबल एनर्जी समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए थे.

GIS CLOSING CEREMONY 2025
जीआईएस के समापन अवसर पर पहुंचे अमित शाह (Etv Bharat)

सेमीकंडक्टर निर्माण में भारत हो रहा मजबूत

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जहां एक साथ पांच यूनिट्स का निर्माण कार्य जारी है. वर्ष 2025 तक पहला "मेड इन इंडिया" चिप उत्पादन के लिए तैयार हो जाएगा. इसी क्रम में, भारत में प्रतिभा संवर्धन के लिए 85,000 इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.