भोपाल : मध्यप्रदेश भाजपा में जिलाध्यक्षों की घोषणा को लेकर कार्यकर्ताओं और दावेदारों का इंतजार बढ़ता जा रहा है. इधर, कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित करने के लिए होमवर्क शुरू कर दिया. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समेत कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में 7 दिन के अंदर युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित करने का दावा किया गया है.
जीतू पटवारी ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की बात
युवा कांग्रेस की बैठक में पार्टी को मजबूत करने और निष्पक्षता के साथ कार्यकारिणी घोषित करने की चर्चा की गई. इसमें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की घोषणा को लेकर बात चल रही थी. इस दौरान उमंग सिंघार ने आश्वासन दिया कि अगले 7 दिन के अंदर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को फोन लगाया. पटवारी ने चिब से कहा "मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी जल्द घोषित की जाए, जिससे चुने गए जिलाध्यक्ष जल्दी काम शुरू कर सकें."
"बीजेपी के पास नेचुरल वोट नहीं है"
वहीं, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा "बीजेपी के पास नेचुरल वोट नहीं है. बीजेपी के पास जो भी वोट है, उसका कोई बेस नहीं है, वो नकली वोट है. ये फर्जी तरह का वोट है. बीजेपी के लोग कहते हैं कि हम हिंदुओ की पार्टी हैं. हिंदू हमारा वोटर है. ऐसे में भाजपा पहले ये साबित करे कि हिंदू हैं कोन. वो शेड्यूल कास्ट को हिंदू मानते नहीं है. शेड्यूल, आदिवासी और ओबीसी को मानते नहीं है. ऐसे में पहले वो तय तो करें कि हिंदू कौन हैं."
- मध्य प्रदेश में '4 के' की सरकार, मैं बिना सबूत के नहीं बोलता, जीतू पटवारी का बड़ा बयान
- जीतू पटवारी, शिवराज सिंह चौहान और मंगलवार, आखिर क्या है तीनों का कनेक्शन?
राहुल गांधी की यात्रा से पहले कार्यकारिणी घोषित करने की तैयारी
बता दें कि 27 जनवरी को संविधान बचाओ यात्रा में शामिल होने राहुल गांधी इंदौर के महू आ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस की कोशिश है कि युवा कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी जाए. इसीलिए युवा कांग्रेस की बैठक भी बुलाई गई. जिससे राहुल गांधी की यात्रा में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाई जा सके. शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित युवा कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी की महू यात्रा को लेकर जोर दिया गया.