मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

6 दिन के भीतर एक और आरक्षक की पत्नी की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी - GWALIOR CONSTABLE WIFE MURDER CASE

ग्वालियर में 2 सिपाहियों की पत्नियों की अलग-अलग दिन संदिग्ध मौत हुई है. दोनों मामलों में पति पर हत्या का आरोप लगा है.

GWALIOR CONSTABLE WIFE MURDER CASE
5वीं मंजिल से गिरकर महिला हुई घायल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 7:53 PM IST

ग्वालियर: शहर में 6 दिन के भीतर 2 पुसिल आरक्षकों की पत्नियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. इन घटनों के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. आसपास के लोग तरह-तरह की बातें बना रहे हैं. दरअसल, गुरुवार को पुलिस आरक्षक की पत्नी आरती राठौर 5वीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. वहीं 17 जनवरी को पुलिस आरक्षक की पत्नी उत्सव शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. दोनों ही मामलों में मृतिका के परिजनों ने उनकी हत्या करने का पतियों पर आरोप लगाया है.

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ताजा मामला गुरुवार को सागर ताल क्षेत्र से आया है. बता दें कि दिलीप राठौर थाटीपुर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं. वह अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ सागर ताल स्थित पीएम आवास योजना के तहत बनाई गई मल्टी की पांचवीं मंजिल पर रहता था. यहीं से गुरुवार की शाम को पत्नी नीचे गिर गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए जारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महिला की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत (ETV Bharat)

पति पर लगाया हत्या का आरोप

मृतिका आरती के भाई रवि राठौर ने आरक्षक पति दिलीप पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उसका कहा है कि "आरती ने मरने से पहले अपने भाई और चाचा को फोन किया था और अपने साथ मारपीट एवं उत्पीड़न की घटना के बारे में जिक्र किया था. इसके बाद अचानक रात में आरती के माता पिता के पास पुलिस का फोन गया कि आरती की मौत हो गई है. मृतिका के परिवार वालों कहना है कि आरती को उसके ससुराल वाले दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते रहते थे."

पुलिस मामले की जांच कर रही है

रवि राठौर का कहना है कि "आरती के 2 छोटे बच्चे हैं. 2019 में उसकी शादी दिलीप राठौर के साथ हुई थी. दिलीप राठौर अक्सर आरती और उसके परिजनों को धमकाता था कि वह उसकी हत्या कर देगा और कानून से भी बच निकलेगा. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं 17 जनवरी को महिला उत्सव शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की पुलिस जांच कर रही है. आरक्षक अरूण शर्मा को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने किया मौका मुआयना

ग्वालियर एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया, "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौक मुआयाना कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं मृतिका के पिता और भाई ने सिपाही पति दिलीप राठौर पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details