ETV Bharat / state

बेटे के इलाज के लिए ड्राइवरी कर इकट्ठा किए थे रुपए, साडू ने घर में डाल दिया डाका - INDORE THEFT CASE

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में अपने ही साडू पर लगा चोरी का आरोप, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा.

INDORE Theft Case
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 2:23 PM IST

इंदौर: खजराना थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तीनों ने मिलकर साडू के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस कुछ ही घंटों में चोरी की घटना का खुलासा कर आगे की जांच में जुट गई है. पीड़ित ने साइबर फ्रॉड के डर से बेटे के इलाज के लिए रुपए को घर में ही जमा करके रखे थे.

साडू ने अपने दोस्त के साथ डाला डांका

पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले इकबाल नामक व्यक्ति के घर में बीते दिनों चोरी हुई थी. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसने अपने बेटे जोएब के इलाज के लिए 2 लाख रुपए घर में रखे थे. इसकी भनक पीड़ित इकबाल के साडू को लग गई. इकबाल अपने परिवार के साथ देवास में एक शादी समारोह में चला गया. इसी दौरान मौका पाकर आरोपी अस्सु (साडू भाई) ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर इकबाल के घर में घुसकर 2 लाख रुपए चोरी कर लिए और फरार हो गया.

बेटे के ऑपरेशन के लिए इकट्ठा कर रहे थे पैसा

शादी से घर लौटने पर इकबाल को पैसा नहीं दिखा तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने चोरी के आरोप में पीड़ित के साडू अस्सू और उसके साथी शाहिद और अमीन को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी के 2 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं. दरअसल पीड़ित इकबाल का बेटा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. उसके जबड़े की हड्डी काफी अंदर चली गई थी. डॉक्टर ने 14 साल की उम्र में उसके ऑपरेशन की करने की बात कही थी. पीड़ित इसी के लिए रुपए इकट्ठा कर रहा था.

खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधवा ने कहा, "मामले में फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है."

इंदौर: खजराना थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तीनों ने मिलकर साडू के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस कुछ ही घंटों में चोरी की घटना का खुलासा कर आगे की जांच में जुट गई है. पीड़ित ने साइबर फ्रॉड के डर से बेटे के इलाज के लिए रुपए को घर में ही जमा करके रखे थे.

साडू ने अपने दोस्त के साथ डाला डांका

पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले इकबाल नामक व्यक्ति के घर में बीते दिनों चोरी हुई थी. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसने अपने बेटे जोएब के इलाज के लिए 2 लाख रुपए घर में रखे थे. इसकी भनक पीड़ित इकबाल के साडू को लग गई. इकबाल अपने परिवार के साथ देवास में एक शादी समारोह में चला गया. इसी दौरान मौका पाकर आरोपी अस्सु (साडू भाई) ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर इकबाल के घर में घुसकर 2 लाख रुपए चोरी कर लिए और फरार हो गया.

बेटे के ऑपरेशन के लिए इकट्ठा कर रहे थे पैसा

शादी से घर लौटने पर इकबाल को पैसा नहीं दिखा तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने चोरी के आरोप में पीड़ित के साडू अस्सू और उसके साथी शाहिद और अमीन को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी के 2 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं. दरअसल पीड़ित इकबाल का बेटा सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. उसके जबड़े की हड्डी काफी अंदर चली गई थी. डॉक्टर ने 14 साल की उम्र में उसके ऑपरेशन की करने की बात कही थी. पीड़ित इसी के लिए रुपए इकट्ठा कर रहा था.

खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधवा ने कहा, "मामले में फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.