इंदौर: मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगा है. महू में कांग्रेस की जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली को संबोधित करने राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी, राजस्थान से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट सहित तमाम कांग्रेस नेता पहुंचे. महू में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ में स्नान को लेकर बड़ा बयान दिया.
महाकुंभ पर खरगे का बड़ा बयान
मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर बड़ा बयान दिया. खरगे ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से युवाओं को रोजगार मिल जाएगा क्या, इससे गरीबी दूर होगी क्या, पेट को खाना मिल जाएगा क्या. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा मैं किसी की आस्था को चोट नहीं पहुंचाना चाहता. देश में बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रह ही है. उन्होंने कहा कि लोग कंपटीशन में डुबकी मार रहे हैं. धर्म पर सभी की आस्था है. धर्म हम सभी के साथ है, लेकिन अगर धर्म के नाम पर किसी समाज में गरीबों की लूट और शोषण होता है, तो वह हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
खरगे ने अंबेडकर नेहरू बनने की दी सलाह
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना जरूरी है. संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर महू में पैदा हुए थे. ये वह शख्स थे, जिन्होंने अछूतों, दलितों, गरीबों को उनका हक दिलाने का काम किया था. उन्होंने कहा अगर एक व्यक्ति इतना काम कर सकता है, तो आप सभी अगर अंबेडकर बने तो बीजेपी की सरकार हिल जाएगी. खरगे ने लोगों को महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर और जवाहर नेहरू बनने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आपके हक के लिए राहुल गांधी लड़ रहे हैं. उन्होंने आपके लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा निकाली. जिससे संविधान बचा रहे, लोग आपस में जुड़े रहें और आपको आपका हक मिले.
महू की धरती में बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म हुआ था, उन्होंने देश में दलितों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 27, 2025
जब बाबा साहेब अकेले इतना काम कर सकते हैं, तो अगर आप सभी बाबा साहेब अंबेडकर जैसे बन जाएं, तो BJP की सरकार हिल जाएगी।
आप सभी को बाबा साहेब, महात्मा गांधी और… pic.twitter.com/bEHIpYem8A
गांधी जी की मृत्यु के समय RSS वालों ने जश्न मनाया और मिठाई बांटी। ऐसे में सरकार के पास RSS के खिलाफ कदम उठाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा।
— Congress (@INCIndia) January 27, 2025
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने RSS को बैन करने का ऑर्डर दिया। आज वही RSS के लोग वल्लभ भाई पटेल जी और नेहरू जी के बीच लड़ाई लगाने का काम… pic.twitter.com/nCCgrfJ5EG
सीधी पेशाब कांड का भी किया जिक्र
उन्होंने कहा कि लोगों में समानता स्थापित करना बाबा साहेब का मकसद था, इसलिए उन्होंने कई कानून रचे. उनका समर्थन जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी ने किया. तभी इस संविधान के अध्यक्ष अंबेडकर बने. खरगे ने कहा अगर में आप एक नहीं हुए तो आपको मंदिर में जाने नहीं मिलेगा. घोड़ों पर सवार बारात निकालने का अधिकार नहीं मिलेगा. इस दौरान उन्होंने सीधी पेशाब कांड का भी जिक्र किया.
गांधी जी की मृत्यु के समय RSS वालों ने जश्न मनाया और मिठाई बांटी। ऐसे में सरकार के पास RSS के खिलाफ कदम उठाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा।
— Congress (@INCIndia) January 27, 2025
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने RSS को बैन करने का ऑर्डर दिया। आज वही RSS के लोग वल्लभ भाई पटेल जी और नेहरू जी के बीच लड़ाई लगाने का काम… pic.twitter.com/nCCgrfJ5EG
- राहुल गांधी का वचन, संसद में कानून बना 50% आरक्षण की दीवार ढहाएंगे
- "राहुल गांधी मॉडर्न युग के गांधी, संविधान बचा रहे", मध्यप्रदेश में बोले सीएम रेवंत रेड्डी
पीएम मोदी और अमित शाह पर बरसे खरगे
खरगे ने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह, आरएसएस और बीजेपी नेहरू और कांग्रेस को गालियां देते हैं, लेकिन देश की आजादी में खुद ने कुछ नहीं किया. इन्होंने सिर्फ ब्रिटिशियर की नौकरी की. आजादी की लड़ाई में उनकी कोई भागीदारी नहीं थी. आप एक होकर अपने हक की रक्षा करिए. अगर आप एक नहीं हुए तो यह नुकसान हमारा नहीं बल्कि दलित, पिछड़ा और गरीबों का होगा. खरगे ने कहा मोदी और अमित शाह ने इतना पाप किया है कि सात जन्म तो ठीक वो 100 जन्म में भी स्वर्ग नहीं जा सकते हैं. लोगों के श्राप से उन्हें नरक मिलेगा.