पुंछ/ जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार सैनिक घायल हो गए. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि सैन्य वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में पलट जाने से यह हादसा हुआ.
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सावजियां इलाके के गंतार मोड़ पर उस समय हुई जब सैनिक पेट्रोलिंग के बाद अपने शिविर में लौट रहे थे. हादसे के बाद स्थानीय स्वयंसेवकों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया.
#Poonch: Four army soldiers injured in a road mishap; injured were rushed to nearby hospital for treatment.@airnewsalerts @PoonchDm @diprjk
— Akashvani News Jammu (@radionews_jammu) January 27, 2025
Photos credit:- @anubhav_misri pic.twitter.com/ZX2EJO4h8B
बता दें, पिछले साल 24 दिसंबर को भी पुंछ में एक सड़क दुर्घटना में सेना के पांच जवानों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हुए थे, जब सेना का वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था.
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस को 15 वीरता पदक, शहीद डीएसपी हिमायूं मुजम्मिल भट भी शामिल