नई दिल्ली: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2024 के लिए ICC मेंन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया है. जिसके साथ वो ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीतने वाले छठे भारतीय बन गए हैं. बुमराह ने श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस और इंग्लैंड की बल्लेबाजी जोड़ी हैरी ब्रुक और जो रूट को पछाड़कर प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है.
साल 2024 में बुमराह का शानदार प्रदर्शन
बुमराह ने साल 2024 में शानदार खेल का मुजाहिरा किया. उन्होंने 2024 में 13 मैचों में 14.92 की औसत से 357 ओवर गेंदबाजी करते हुए 71 विकेट चटकाए और वो रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 70 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए.
Dominating the bowling charts in 2024, India's spearhead Jasprit Bumrah has been crowned ICC Men’s Test Cricketer of the Year 💥#ICCAwards pic.twitter.com/h8Ppjo2hrv
— ICC (@ICC) January 27, 2025
बुमराह के अलावा यह भारतीय खिलाड़ी भी जीत चुके हैं यह अवॉर्ड
बुमराह के अलावा राहुल द्रविड़ (2004), गौतम गंभीर (2009), वीरेंद्र सहवाग (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2018) में यह अवार्ड जीत चुके हैं. इस के साथ ही भारत ने ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतने वाले सबसे अधिक खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (2015, 2017) दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार यह सम्मान जीता है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बुमराह का सबसे शानदार प्रदर्शन
बुमराह का 2024 में टेस्ट में सबसे शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में आया, जहां उन्होंने पांच मैचों में 13.06 की औसत और 28.37 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के दौरान ही बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज बन गए, हालांकि इससे मेहमान टीम को 3-1 से सीरीज हारने से बचने में मदद नहीं मिली.
'Game Changer' Jasprit Bumrah is awarded the ICC Men's Test Cricketer of the Year 2024 🥁🥁
— BCCI (@BCCI) January 27, 2025
Bumrah took 71 wickets at a stunning average of 14.92, finishing as the highest wicket taker in Test cricket in 2024.#TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/WHUciUK2Qb
ICC अवॉर्ड जीतने के बाद बुमराह ने क्या कहा?
ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने के बाद, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा 'ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. टेस्ट क्रिकेट हमेशा से एक ऐसा प्रारूप रहा है जिसे मैं अपने दिल के करीब रखता हूं और इस मंच पर पहचाना जाना वाकई खास है.'
उन्होंने आगे कहा 'यह पुरस्कार न केवल मेरे व्यक्तिगत प्रयासों का प्रतिबिंब है, बल्कि मेरे साथियों, कोचों और प्रशंसकों के अटूट समर्थन का भी प्रतिबिंब है, जो हर दिन मुझ पर विश्वास करते हैं और मुझे प्रेरित करते हैं. भारत का प्रतिनिधित्व करना एक विशेषाधिकार है जिसे मैं गहराई से संजोता हूं और यह जानना कि मेरे प्रयास दुनिया भर के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, इस यात्रा को और भी खास बनाता है.'
बुमराह के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को 2024 के लिए ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. जबकि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अमतुल्लाह करज़ई ICC मेंन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार दिया गया.