मधुबनी: इन दिनों गैस सिलेंडर ब्लास्टकी घटना काफी बढ़ गई है, जिससे मौतों का सिलसिला जारी है. मधुबनी जिले के विशफी थाना क्षेत्र के काजीटोल चपरिया में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए हैं. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
गैस सिलंडर ब्लास्ट से आग:आग लगने की सूचना मिलते हीघटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. सभी ने तुरंत ही अग्निशमन विभाग को भी घटना की जानकारी दी और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. काफी देर के इंतजार के बाद अग्निशमन वाहन पहुंची, जिससे आक्रोशित लोगों ने गाड़ी के साथ तौड़-फोड़ भी की. वहीं देर होने की वजह से काफी कुछ जल चुका था. अग्निशमन की गाड़ी और लोगों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
घर में रखा सारा सामान जल कर राख:अगलगी की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं एक बच्ची की मौत और कुछ लोग झुलसे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह विशफी थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण करने में लग गए. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.