झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: रांची पहुंचे कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कहा- बीजेपी तोड़फोड़ में माहिर लेकिन जनता देगी स्पष्ट जनादेश

रांची पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने झारखंड में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें क्लियर जनादेश देगी.

Ghulam Ahmed Mir
गुलाम अहमद मीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 11 hours ago

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में दो चरणों में हुए मतदान के बाद शनिवार 23 नवंबर को फैसले का दिन है. मतगणना से पहले आज रांची पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात की. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने 05 साल काम किया है.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कोविड के बाद या उसके बाद राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद महागठबंधन सरकार ने लोगों के लिए बहुत काम किया है. लोगों की सेवा की है और लोगों के सुख-दुख में उनका साथ दिया है. महिलाओं को सम्मान दिया है, इसलिए हमें फिर से सरकार बनाने का भरोसा है.

गुलाम अहमद मीर का बयान (ईटीवी भारत)

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमने न सिर्फ पिछले 05 साल राज्य की जनता का ख्याल रखा, बल्कि अगले पांच साल के लिए जो एजेंडा जनता के सामने रखा, वह सबको पसंद आया, इसलिए हमें उम्मीद है कि हम फिर से अच्छे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह सही है कि भाजपा तोड़फोड़ करके सरकार बनाने में माहिर है, लेकिन राज्य की जनता बहुत समझदार है और वह इंडिया ब्लॉक को इतना स्पष्ट जनादेश देगी कि भाजपा को तोड़फोड़ करने का कोई मौका नहीं मिलेगा.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमारी सीटें बढ़ेंगी और इंडिया ब्लॉक की सीटें भी बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस एजेंटों को मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण और आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. एक सवाल के जवाब में गुलाम अहमद मीर ने कहा कि नई सरकार में उपमुख्यमंत्री कांग्रेस से होगा या नहीं, यह नतीजे आने के बाद तय होगा.

यह भी पढ़ें:

चौंकाने वाले होंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे! 2019 से ज्यादा सीट जीतेगी कांग्रेसः केशव महतो कमलेश

Jharkhand Election 2024: बागी नेताओं पर कब कार्रवाई करेगा आरजेडी, कांग्रेस ने भी उठाए सवाल

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने किया मतदान, कहा-राज्य में दोबारा बनेगी महागठबंधन की सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details