रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में दो चरणों में हुए मतदान के बाद शनिवार 23 नवंबर को फैसले का दिन है. मतगणना से पहले आज रांची पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात की. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने 05 साल काम किया है.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कोविड के बाद या उसके बाद राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद महागठबंधन सरकार ने लोगों के लिए बहुत काम किया है. लोगों की सेवा की है और लोगों के सुख-दुख में उनका साथ दिया है. महिलाओं को सम्मान दिया है, इसलिए हमें फिर से सरकार बनाने का भरोसा है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमने न सिर्फ पिछले 05 साल राज्य की जनता का ख्याल रखा, बल्कि अगले पांच साल के लिए जो एजेंडा जनता के सामने रखा, वह सबको पसंद आया, इसलिए हमें उम्मीद है कि हम फिर से अच्छे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह सही है कि भाजपा तोड़फोड़ करके सरकार बनाने में माहिर है, लेकिन राज्य की जनता बहुत समझदार है और वह इंडिया ब्लॉक को इतना स्पष्ट जनादेश देगी कि भाजपा को तोड़फोड़ करने का कोई मौका नहीं मिलेगा.