ETV Bharat / bharat

Ramoji फिल्म सिटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार, परिवार संग बर्ड पार्क, लंदन स्ट्रीट किया विजिट - S MAJUMDAR AT RAMOJI FILM CITY

केंद्रीय शिक्षा और पूर्वोत्तर राज्यों के विकास मंत्री सुकांत मजूमदार परिवार संग रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया.

Sukanta Majumdar visited Ramoji Film City with her family
Ramoji फिल्म सिटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2025, 3:12 PM IST

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार अपने परिवार के सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी फिल्म सिटी और फेमस पर्यटन केंद्र रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया. फिल्म सिटी के अंदर उन्होंने बर्ड पार्क, लंदन स्ट्रीट, हवा महल, यूरेका, फंडुस्थान को देखा. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ रामोजी फिल्म मैजिक भी देखी.

बता दें कि, तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में सिर्फ फिल्मों की शूटिंग ही नहीं होती है.यहां पर थीम पार्टी,कॉर्पोरेट इवेंट,पिकनिक और भव्य शादियां भी करवाई जाती है. बताते चले कि, फिल्मी दुनिया में काम करने वाले लोगों को लिए रामोजी फिल्म सिटी किसी जन्नत से कम नहीं है.

Ramoji फिल्म सिटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार (ETV Bharat)

यहां पर न सिर्फ मूवी की शूटिंग ही होती है बल्कि यहां पर्यटकों के घूमने के लिए कई सारे शानदार लोकेशन भी हैं. हर साल यहां रामोजी फिल्म सिटी में भारी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.

हाल ही में रामोजी फिल्म सिटी में 19 दिसंबर से 19 जनवरी तक शानदार विंटर फेस्ट का आयोजन किया गया है. संक्रांति उत्सव और नए साल के जश्न की शुरुआत करते हुए, विंटर फेस्ट में खास तौर पर डिजाइन किए गए हॉलिडे इवेंट और शानदार कार्निवल मौज-मस्ती के साथ सर्दियों के इस मौसम में आने वाले पर्यटकों की खुशियां दोगुनी हो गई है.

रामोजी फिल्म सिटी घूमने आने वाले परिवारों के लिए कई छुट्टियों की गतिविधियां और मनोरंजन डिजाइन किए गए हैं. कोई भी व्यक्ति विभिन्न दिन और शाम के पैकेजों में से चुन सकता है और विंटर फेस्ट का भरपूर आनंद उठा सकता है. सैलानी पूरे दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक विशेष आकर्षणों और शाम के मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: RAMOJI फिल्म सिटी विंटर फेस्ट के लिए तैयार, रहस्य, रोमांच और आश्चर्य की अनोखी दुनिया में खो जाएं

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार अपने परिवार के सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी फिल्म सिटी और फेमस पर्यटन केंद्र रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया. फिल्म सिटी के अंदर उन्होंने बर्ड पार्क, लंदन स्ट्रीट, हवा महल, यूरेका, फंडुस्थान को देखा. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ रामोजी फिल्म मैजिक भी देखी.

बता दें कि, तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में सिर्फ फिल्मों की शूटिंग ही नहीं होती है.यहां पर थीम पार्टी,कॉर्पोरेट इवेंट,पिकनिक और भव्य शादियां भी करवाई जाती है. बताते चले कि, फिल्मी दुनिया में काम करने वाले लोगों को लिए रामोजी फिल्म सिटी किसी जन्नत से कम नहीं है.

Ramoji फिल्म सिटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार (ETV Bharat)

यहां पर न सिर्फ मूवी की शूटिंग ही होती है बल्कि यहां पर्यटकों के घूमने के लिए कई सारे शानदार लोकेशन भी हैं. हर साल यहां रामोजी फिल्म सिटी में भारी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.

हाल ही में रामोजी फिल्म सिटी में 19 दिसंबर से 19 जनवरी तक शानदार विंटर फेस्ट का आयोजन किया गया है. संक्रांति उत्सव और नए साल के जश्न की शुरुआत करते हुए, विंटर फेस्ट में खास तौर पर डिजाइन किए गए हॉलिडे इवेंट और शानदार कार्निवल मौज-मस्ती के साथ सर्दियों के इस मौसम में आने वाले पर्यटकों की खुशियां दोगुनी हो गई है.

रामोजी फिल्म सिटी घूमने आने वाले परिवारों के लिए कई छुट्टियों की गतिविधियां और मनोरंजन डिजाइन किए गए हैं. कोई भी व्यक्ति विभिन्न दिन और शाम के पैकेजों में से चुन सकता है और विंटर फेस्ट का भरपूर आनंद उठा सकता है. सैलानी पूरे दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक विशेष आकर्षणों और शाम के मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: RAMOJI फिल्म सिटी विंटर फेस्ट के लिए तैयार, रहस्य, रोमांच और आश्चर्य की अनोखी दुनिया में खो जाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.