नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाड़ी आज यानी 25 जनवरी को पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेलने वाली है. यह मैच शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेंगे. तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 की बराबर करना चाहेंगे. इस मैच से पहले हम आपको पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
पिच रिपोर्ट (एमए चिदंबरम)
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद मानी जाती है. इस पिच पर स्पिनर्स पुरानी गेंद के साथ काफी ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं. यहां बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए पहले क्रीज पर अपने पैर जमाने होते हैं, उनके बाद वह लंबी पारी खेल सकते हैं. चेन्नई के इस मैदान पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं.
Kolkata ✈️ Chennai#TeamIndia have arrived for the 2nd #INDvENG T20I 😎
— BCCI (@BCCI) January 24, 2025
@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mlSXuJeVfh
इस मैदान पर अब तक हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की बात करें तो, यहां पर कुल 9 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 6 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 145-150 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 120-125 रन है.
इस मैदान पर भारत ने 2 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, भारतीय टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी बार 2018 में मैच खेला था, जबकि इस मैदान पर अब तक खेले गए 2 टी20 मैचों में टीम इंडिया ने एक मैच जीता और एक मैच हारा है. 2012 में भारतीय टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला था, जिसमें उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया ने अपना आखिरी मैच 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैदान पर खेला था और उसे 6 विकेट से जीता था.
An all-time record and a maiden POTM award followed by a memory test! 🧠
— BCCI (@BCCI) January 23, 2025
Presenting the bowlers game ft. Varun Chakaravarthy and Arshdeep Singh 😎
WATCH 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @chakaravarthy29 | @arshdeepsinghh
इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
भारत की ओर से अभिषेक शर्मा पर इस मैच में निगाहें रहने वाली हैं. अभिषेक ने पिछले मैच में 5 चौके और 8 छक्कों के साथ 79 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से बड़ी पारी निकलने की उम्मीद होगी. गेंदबाजी की बात करते तो, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले मैच में 2 विकेट लेने वाले तेज अर्शदीप सिंह से फैंस को काफी उम्मीदे होंगे. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट वरुण चक्रवर्ती पर नजर रहेंगी. वरुण ने पिछले मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम की थीं.
IND vs ENG T20I हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक सिर्फ 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 11 मैचों में जीत नसीब हुई है. इंडियन क्रिकेट टीम को इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 7 मैचों में जीत हासिल हुई है.
🚨 Team news for tomorrow's second T20I v India
— England Cricket (@englandcricket) January 24, 2025
🔁 Brydon Carse comes in for Gus Atkinson
🆕 Jamie Smith has also been added to the 12 player squad pic.twitter.com/Fr4Hju00qs
IND vs ENG की प्लेइंग-11
इंग्लैंड की प्लेइंग-11 : फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड. (नोट - इंग्लैंड ने मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है)
भारत की संभावित प्लेइंग-11 : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई.