हैदराबाद: गूगल ड्राइव में एक नया फीचर आया है, जिसका नाम वीडियो ट्रांसक्रिप्ट्स है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स के लिए वीडियो देखना और उसे नेविगेट करना आसान हो जाएगा. कंपनी ने पिछले साल ऑटोमैटिक कैप्शन फीचर लॉन्च किया था, जिसे अब वीडियो ट्रांसक्रिप्ट्स फीचर में अपग्रेड किया जा रहा है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि अब यूज़र्स वीडियो में ट्रांसक्रिप्ट्स देख पाएंगे और सर्च भी कर पाएंगे. इससे वीडियो में किसी स्पेसिफिक पार्ट को ढूंढना काफी आसान हो जाएगा. यूज़र्स पूरा वीडियो देखने के बजाय सीधा वीडियो के उसी पार्ट पर चले जाएंगे, जिसे वो देखना चाहते हैं. गूगल इस फीचर को गूगल ड्राइव के सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट कर रही है.
यह फीचर कैसे काम करेगा?
गूगल ड्राइव में मौजूद वीडियो का ट्रांसक्रिप्ट्स एक साइड पैनल में दिखाई देगा. हर वाक्य को अलग-अलग आइटम्स के रूप में दिखाया जाएगा. हर वाक्य के साथ टाइम स्टैम्प भी होगा, जिससे यूज़र्स को वीडियो का कोई भी पार्ट आसानी से ढूंढने में मदद मिलेगी. गूगल ने इस फीचर को गूगल ड्राइव के सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट करना शुरू किया है. इसका मतलब है कि धीरे-धीरे इस फीचर का फायदा गूगल ड्राइव में वीडियो देखने वाले सभी यूज़र्स उठा पाएंगे. गूगल ड्राइव की वीडियो ट्रांसक्रिप्ट्स के साइड पैनल में एक सर्च बार भी होगा, जिसमें आप किसी भी शब्द को ढूंढ सकते हैं. आप वीडियो के जिस वाक्य पर क्लिक करेंगे, वीडियो सीधा उसी टाइम पर पहुंच जाएगी.
इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
- इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को सबसे पहले वीडियो को गूगल ड्राइव में चलाना होगा.
- उसके बाद यूज़र्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि वीडियो में ऑटोमेटिक कैप्शन्स हों, जो वीडियो के निचले हिस्से पर दाएं कॉर्नर में देखने को मिलेगा.
- उसके बाद यूज़र्स को वीडियो के सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करना होगा.
- अब यूज़र्स को ‘Transcript’ का एक नया ऑप्शन दिखाई देगा, उसे क्लिक करना होगा.
- इसे क्लिक करने के बाद एक साइड पैनल खुलेगा, जिसमें यूज़र्स को वीडियो ट्रांसक्रिप्ट्स दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें: