खूंटी : जिले के शहरी क्षेत्रों में बढ़ती चोरी की घटनाओं में शामिल चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहरी क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी. 10 सितंबर को नेताजी चौक स्थित जतन ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें खूंटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गिरफ्तार चोरों में बिट्टू नायक, मिठू नायक, मयंक नायक और सोनू महतो उर्फ डेंडे शामिल हैं. एक अन्य चोर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
गिरफ्तार चारों चोर खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के महादेव टोली और बड़ाइक टोली के रहने वाले हैं. जिसमें बिट्टू नायक और मिठू नायक 2023 में चोरी के एक अन्य मामले में जेल जा चुके हैं. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस जल्द ही चोरी का सामान बरामद कर लेगी, साथ ही अन्य चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डीएसपी वरुण रजक ने प्रेस वार्ता कर चोरी की घटनाओं में शामिल चोरों के बारे में खुलासा किया है. हालांकि पुलिस ने जिले में पहले हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दावा है कि अन्य मामलों में जल्द ही खुलासा संभव है. डीएसपी ने बताया कि आभूषण दुकान में हुई चोरी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित कर संदिग्ध इलाकों में छापेमारी की गई. छापेमारी में पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. छापेमारी टीम में खूंटी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मोहन कुमार, सब इंस्पेक्टर मंटू कुमार, कांस्टेबल रोशन कुमार शर्मा, कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह व खूंटी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.