झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, चार घायल - ROAD ACCIDENT

लोहरदगा में रफ्तार का कहर दिखा है. अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई है. साथ ही चार लोग घायल हैं.

Road Accident In Lohardaga
लोहरदगा में सड़क दुघर्टना और घायल की तस्वीर. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 23 hours ago

लोहरदगाःजिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में से एक का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में, जबकि तीन का इलाज शहर के पतराटोली स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पहली दुर्घटना भंडरा क्षेत्र में हुई है, जबकि दूसरी दुर्घटना सदर थाना क्षेत्र में हुई है. घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

भंडरा में कार अनियंत्रित होकर पलटी

पहली घटना जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में हुई है. जिसमें भंडरा-चट्टी मुख्य पथ पर नंदनी पुल के समीप एक्स्यूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्य सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में बीएस कॉलेज लोहरदगा के पूर्व प्राचार्य गोस्सनर कुजूर, उनके पुत्र डेविड कुजूर, स्वजन मार्कश कुजूर शामिल हैं. गोस्सनर कुजूर और डेविड कुजूर शहरी क्षेत्र के मधुबन के रहने वाले थे. वहीं मार्कश गुमला चैनपुर के रहने वाले थे.

बीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सहित तीन की मौत

बताया जाता है कि गोस्सनर कुजूर डायलिसिस पर थे. वह अपने पुत्र और परिचित के साथ रांची में डायलिसिस करा कर एक्सयूवी कार से वापस लोहरदगा लौट रहे थे. इसी दौरान नंदनी पुल और कोटा मोड़ के समीप एक्सयूवी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे वाहन में सवार सभी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया.

क्रिसमस की खुशियां मातम में तब्दील

बता दें कि गोस्सनर कुजूर की पुत्री परिणीता कुजूर सदर अस्पताल में चिकित्सक हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार में क्रिसमस की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. वहीं घटना के बाद भंडरा थाना पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. वहीं घटना के सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गई है.

सदर थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो और ट्रक में टक्कर

वहीं दूसरी दुर्घटना सदर थाना क्षेत्र के हेसल के समीप हुई है. लोहरदगा-रांची मुख्य पथ पर एक स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर ट्रक से हो गई. इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो चालक सदर थाना क्षेत्र के बाघा गांव निवासी हिरानाथ शाह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि स्कॉर्पियो में सवार बाघा गांव निवासी नीरज उरांव, दीपक उरांव और अशोक उरांव सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में एक की मौके पर ही मौत

जानकारी के अनुसार सभी अपने एक परिचित महिला को जरियो गांव पहुंचाकर वापस लोहरदगा लौट रहे थे. इसी दौरान हेसल चौक के समीप स्कॉर्पियो सामने से आ रहे एक ट्रक से सीधे जा टकरायी. दुर्घटना में हिरानाथ शाह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अशोक उरांव, दीपक उरांव, नीरज उरांव घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल और शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना के संबंध में सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर ने कहा कि दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. साथ ही चार लोग घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

निजी स्कूल की बस पलटने से हादसाः एक की मौत, कई बच्चे घायल - ROAD ACCIDENT

सड़क किनारे ताप रहे थे अलाव और मौत आ गयी सामने! जानें, क्या है मामला - ROAD ACCIDENT

बकरी को बचाने के चक्कर में कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत पर लोगों का हंगामा - ROAD ACCIDENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details