लोहरदगाःजिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में से एक का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में, जबकि तीन का इलाज शहर के पतराटोली स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पहली दुर्घटना भंडरा क्षेत्र में हुई है, जबकि दूसरी दुर्घटना सदर थाना क्षेत्र में हुई है. घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
भंडरा में कार अनियंत्रित होकर पलटी
पहली घटना जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में हुई है. जिसमें भंडरा-चट्टी मुख्य पथ पर नंदनी पुल के समीप एक्स्यूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्य सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में बीएस कॉलेज लोहरदगा के पूर्व प्राचार्य गोस्सनर कुजूर, उनके पुत्र डेविड कुजूर, स्वजन मार्कश कुजूर शामिल हैं. गोस्सनर कुजूर और डेविड कुजूर शहरी क्षेत्र के मधुबन के रहने वाले थे. वहीं मार्कश गुमला चैनपुर के रहने वाले थे.
बीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सहित तीन की मौत
बताया जाता है कि गोस्सनर कुजूर डायलिसिस पर थे. वह अपने पुत्र और परिचित के साथ रांची में डायलिसिस करा कर एक्सयूवी कार से वापस लोहरदगा लौट रहे थे. इसी दौरान नंदनी पुल और कोटा मोड़ के समीप एक्सयूवी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे वाहन में सवार सभी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया.
क्रिसमस की खुशियां मातम में तब्दील
बता दें कि गोस्सनर कुजूर की पुत्री परिणीता कुजूर सदर अस्पताल में चिकित्सक हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार में क्रिसमस की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. वहीं घटना के बाद भंडरा थाना पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. वहीं घटना के सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गई है.
सदर थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो और ट्रक में टक्कर