लोहरदगा: जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई है. जिले के कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ ख्वास अम्बवा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो किशोर की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ पतराटोली गांव निवासी प्रसाद उरांव के पुत्र विकास उरांव और ख्वास अम्बवा गांव निवासी बिरसू कच्छप के पुत्र राहुल कच्छप के रूप में हुई है. दोनों अपनी बाइक से नगजुआ से ख्वास अम्बवा जा रहे थे. तभी रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दूसरी दुर्घटना लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना के आगे की है. इस दुर्घटना में लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु गांव निवासी बंदे उरांव के पुत्र अक्षय उरांव की मौत हो गई. वहीं, विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया. विक्की को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार झा का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. बता दें कि लोहरदगा में तेज रफ्तार की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. बीती रात भी हुई एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. पिछले 48 घंटे के भीतर सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, चार घायल
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में युवक की गई जान, दूसरे ने की खुदकुशी