ETV Bharat / state

इंदौर की तर्ज पर देवघर शहर को बनाया जाएगा स्वच्छ! सांसद निशिकांत दुबे ने किया इशारा - DEOGHAR CITY

इंदौर की तर्ज पर देवघर शहर को स्वच्छ बनाया जाएगा. इस संबंध में सांसद निशिकांत दुबे ने बयान दिया है.

Deoghar City
देवघर नगर निगम का कार्यालय. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2025, 6:51 PM IST

देवघरः झारखंड का देवघर शहर पूरे राज्य में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में चर्चित है. देवघर शहर को धार्मिक स्थान के रूप में जाना जाता है. यहां पर प्रत्येक वर्ष लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं. देवघर शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. देवघर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को व्यवस्थित करने पर विचार किया जा रहा है.

हाल के दिनों में देवघर शहर के मंदिर क्षेत्र के आसपास विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा कई ठोस कदम उठाए गए हैं. मंदिर के आसपास कमजोर और जर्जर मकानों को खाली करा कर सिस्टमैटिक तरीके से मकान बनाने पर विचार किया जा रहा है, ताकि आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के मन में देवघर शहर की अच्छी छवि और खूबसूरती बस सके.

बयान देते सांसद निशिकांत दुबे और नगर आयुक्त. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सार्वजनिक कार्यक्रम में सांसद ने दिया था बयान

हाल के दिनों में देवघर शहर को इंदौर शहर की तर्ज पर स्वच्छ बनाने के लिए सांसद निशिकांत दुबे ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया था. उन्होंने प्रशासन को वाडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की बात कही थी. हालांकि सांसद के इस बयान के बाद नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

देवघर में सालोंभर जुटी रहती है सैलानियों की भीड़

गौरतलब है कि देवघर में पूरे साल सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. खासकर सावन के महीने में पूरे देश से लोग भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. ऐसे में देवघर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाना कहीं ना कहीं चुनौती है, लेकिन देवघर शहर को इंदौर के तर्ज पर बनाने के लिए सांसद निशिकांत दुबे ने पदाधिकारी को जरूर इशारा कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

देवघर में आने वाले सैलानियों के लिए तैयारी में जुटा नगर निगम, सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारियों को निर्देश - DEOGHAR MUNICIPAL CORPORATION

6 महीने में देवघर एम्स पूरी तरह से होगा तैयार, जानिए निदेशक ने क्या कहा. - AIIMS IN DEOGHAR WILL BE READY SOON

देवघर में सड़क निर्माण को लेकर घरों पर चला बुलडोजर, मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - VILLAGERS PROTEST IN DEOGHAR

देवघरः झारखंड का देवघर शहर पूरे राज्य में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में चर्चित है. देवघर शहर को धार्मिक स्थान के रूप में जाना जाता है. यहां पर प्रत्येक वर्ष लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं. देवघर शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. देवघर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को व्यवस्थित करने पर विचार किया जा रहा है.

हाल के दिनों में देवघर शहर के मंदिर क्षेत्र के आसपास विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा कई ठोस कदम उठाए गए हैं. मंदिर के आसपास कमजोर और जर्जर मकानों को खाली करा कर सिस्टमैटिक तरीके से मकान बनाने पर विचार किया जा रहा है, ताकि आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के मन में देवघर शहर की अच्छी छवि और खूबसूरती बस सके.

बयान देते सांसद निशिकांत दुबे और नगर आयुक्त. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सार्वजनिक कार्यक्रम में सांसद ने दिया था बयान

हाल के दिनों में देवघर शहर को इंदौर शहर की तर्ज पर स्वच्छ बनाने के लिए सांसद निशिकांत दुबे ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया था. उन्होंने प्रशासन को वाडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की बात कही थी. हालांकि सांसद के इस बयान के बाद नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

देवघर में सालोंभर जुटी रहती है सैलानियों की भीड़

गौरतलब है कि देवघर में पूरे साल सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. खासकर सावन के महीने में पूरे देश से लोग भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. ऐसे में देवघर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाना कहीं ना कहीं चुनौती है, लेकिन देवघर शहर को इंदौर के तर्ज पर बनाने के लिए सांसद निशिकांत दुबे ने पदाधिकारी को जरूर इशारा कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

देवघर में आने वाले सैलानियों के लिए तैयारी में जुटा नगर निगम, सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारियों को निर्देश - DEOGHAR MUNICIPAL CORPORATION

6 महीने में देवघर एम्स पूरी तरह से होगा तैयार, जानिए निदेशक ने क्या कहा. - AIIMS IN DEOGHAR WILL BE READY SOON

देवघर में सड़क निर्माण को लेकर घरों पर चला बुलडोजर, मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - VILLAGERS PROTEST IN DEOGHAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.