गढ़वा: जिला पुलिस ने लूटपाट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से देसी कट्टा और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, गढ़वा जिले के कांडी हरिहरपुर ओपी क्षेत्र और पड़ोसी राज्य बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में था. सूचना के तहत घटना को को अंजाम देने से पहले ही तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गुप्त सूचना दी गई थी कि तीन युवक हथियार के साथ घूम रहा है. मिली जानकारी के बाद बंशीधर नगर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और छापेमारी के दौरान तीनों अपराधियों को पकड़ लिया गया.
अपराधियों की गहनता से छानबीन में देसी कट्टा, मोबाइल फोन के अलावा एक नली गन, एक देसी पिस्टल, एक देसी सिक्सर और गोली भी बरामद किए गए. एसपी ने बताया कि तीनों अपराधियों की मंशा लूटपाट और बैंक डकैती जैसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गढ़वा के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बत्तो गांव निवासी पवन कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता और तीसरा अपराधी राजू कुमार हरिहरपुर ओपी के भंडार टोला का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: छोटू भुइयां हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: गढ़वा का कुख्यात इकबाल गिरफ्तार, अपराधी सत्या की हत्या का आरोप