रांची: राजधानी रांची के डांगराटोली चौक पर एक बाइक में अचानक आग लग गई. लोग इससे पहले की कुछ समझ पाते देखते ही देखते बाइक पूरी तरह आग से जल कर बर्बाद हो गई.
लालपुर थाना क्षेत्र की घटना
रांची के लालपुर थाना के डंगरा टोली चौक के पास एक बुलेट बाइक में अचानक आग लग गई. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता बाइक पूरी तरह से जल कर बर्बाद हो गई. कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि वेलेंटाइन डे पर प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दी और वहां से फरार हो गया सूचना मिलने पर लालपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि उस दौरान भी बाइक का मालिक वहां मौजूद नहीं था. लालपुर पुलिस बाइक के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
सड़क किनारे खड़ी थी बाइक
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सड़क के किनारे खड़ी थी इसी दौरान युवक ने अपनी बाउत में आग लगा दी. कुछ ही क्षण में आग की लपटें दिखाई देने लगी. आसपास के लोगों ने पहले तो आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ धीरे-धीरे आग फैलती गई और पूरी बाइक जलकर बर्बाद हो गई. आसपास के लोगों ने बाइक के मालिक को खोजने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.
जांच जारी
लालपुर थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिंह ने बताया कि बाइक में आग लगने की सूचना मिली थी. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी तक बाइक के मालिक की पहचान नहीं हो पाई है. मामले को लेकर पुलिस अपनी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:
रांची के कबाड़ दुकान में भीषण आग, तीन मंजिला इमारत जलकर खाक