ETV Bharat / bharat

खतरनाक खुलासाः बांग्लादेश सीमा पार कर झारखंड आया आतंकी, ट्रेनिंग देकर लौटा - TERRORIST CAME TO PAKUR

झारखंड में बांग्लादेश से आतंकी के आने और यहां कुछ लोगों को ट्रेनिंग दिए जाने की खबर है. एटीएस ने अलर्ट जारी किया है.

TERRORIST CAME TO PAKUR
ATS और आतंकी की प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2025, 9:48 AM IST

Updated : Feb 15, 2025, 10:22 AM IST

रांचीः झारखंड में कुछ लोगों को आतंकी ट्रेनिंग दिए जाने की खबर है. खबर यह है कि बांग्लादेश से आकर एक आतंकी झारखंड के पाकुड़ जिले के कुछ युवकों को आतंक के रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहा है. यह खुलासा एक खुफिया पत्र के जरिए हुआ है.

पत्र में यह जिक्र है कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद वहां के प्रतिबंधित संगठन भारत विरोधी आतंकी साजिश रच रहे हैं. साजिश के तहत कुछ आतंकी बांग्लादेश से झारखंड पहुंचे थे और पाकुड़ में कुछ लोगों को ट्रेनिंग देकर वापस लौट गए. मामले को लेकर झारखंड एटीएस के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.

क्या है पूरा मामला

आतंकी संगठन और स्लीपर सेल के लिए बदनाम रहे झारखंड से संदिग्ध आतंकियों को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. झारखंड एटीएस को सूचना मिली है कि बांग्लादेश की सीमा पार कर जेएमबी आतंकी अब्दुल मम्मुन मुर्शिदाबाद के धुलियान के रास्ते झारखंड के पाकुड़ जिला पहुंचा था.

पाकुड़ में उसने जेएएचए नाम के संगठन के सदस्यों के साथ बैठक की. इसके बाद उसने कई कैडरों को आतंकी ट्रेनिंग दी और फिर वापस भी लौट गया. पूरे मामले में अब एटीएस खुद भी जांच कर रही, वहीं सारे जिलों के एसपी और डीआईजी को गोपनीय सूचनाएं जुटा कर कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा गया है. पत्र में यह भी बताया गया है कि बंगाल और झारखंड के पाकुड़ के संदिग्ध शामिल हुए थे.

कौन है अब्दुल

एटीएस को जानकारी मिली है कि अब्दुल मम्मुन बांग्लादेश के सतखीरा के गोपीनाथपुर इलाके का रहने वाला है. अवैध तरीके से सीमा पार करने के बाद वह 6 जनवरी को पाकुड़ पहुंचा था. पाकुड़ पहुंचने के बाद उसने जेएएचए- इंडिया के 15 सदस्यों को ट्रेनिंग दी.

वहीं जानकारी में यह भी बताया गया है कि जेएएचए- इंडिया और जमात उल मुजाहिदीन के सदस्यों के बीच एक बैठक भी पाकुड़ के इस्लामी दावा सेंटर, दुबराजपुर में हुई थी. एक दिन की ट्रेनिंग के बाद अब्दुल वापस धुलियान के रास्ते ही बांग्लादेश लौट गया.

बंगाल व झारखंड के जेएएचए- इंडिया प्रतिनिधि हुए शामिल

एटीएस को जानकारी मिली है कि बैठक में मुर्शिदाबाद के जलांगी के कई लोग शामिल हुए थे. आपको बता दें कि बांगलादेशी प्रतिबंधित संगठन जेएमबी की सक्रियता संथाल परगना के साहिबगंज और पाकुड़ में पूर्व में भी रही है. इस संगठन के संदिग्धों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स की जानकारी पूर्व में भी एटीएस ने जुटायी थी.

ये भी पढ़ेंः

क्या है अलकायदा का झारखंड माड्यूल, कहां खुलने वाला था आतंक का स्कूल!

मात्र पांच माह के ब्रेनवॉश में एक राजमिस्त्री से बन गया अलकायदा का सदस्य, ट्रेनिंग से हुआ था फरार

अलकायदा के झारखंड मॉड्यूल में और कौन ? अब शाहबाज खोलेगा राज

रांचीः झारखंड में कुछ लोगों को आतंकी ट्रेनिंग दिए जाने की खबर है. खबर यह है कि बांग्लादेश से आकर एक आतंकी झारखंड के पाकुड़ जिले के कुछ युवकों को आतंक के रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहा है. यह खुलासा एक खुफिया पत्र के जरिए हुआ है.

पत्र में यह जिक्र है कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद वहां के प्रतिबंधित संगठन भारत विरोधी आतंकी साजिश रच रहे हैं. साजिश के तहत कुछ आतंकी बांग्लादेश से झारखंड पहुंचे थे और पाकुड़ में कुछ लोगों को ट्रेनिंग देकर वापस लौट गए. मामले को लेकर झारखंड एटीएस के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.

क्या है पूरा मामला

आतंकी संगठन और स्लीपर सेल के लिए बदनाम रहे झारखंड से संदिग्ध आतंकियों को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. झारखंड एटीएस को सूचना मिली है कि बांग्लादेश की सीमा पार कर जेएमबी आतंकी अब्दुल मम्मुन मुर्शिदाबाद के धुलियान के रास्ते झारखंड के पाकुड़ जिला पहुंचा था.

पाकुड़ में उसने जेएएचए नाम के संगठन के सदस्यों के साथ बैठक की. इसके बाद उसने कई कैडरों को आतंकी ट्रेनिंग दी और फिर वापस भी लौट गया. पूरे मामले में अब एटीएस खुद भी जांच कर रही, वहीं सारे जिलों के एसपी और डीआईजी को गोपनीय सूचनाएं जुटा कर कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा गया है. पत्र में यह भी बताया गया है कि बंगाल और झारखंड के पाकुड़ के संदिग्ध शामिल हुए थे.

कौन है अब्दुल

एटीएस को जानकारी मिली है कि अब्दुल मम्मुन बांग्लादेश के सतखीरा के गोपीनाथपुर इलाके का रहने वाला है. अवैध तरीके से सीमा पार करने के बाद वह 6 जनवरी को पाकुड़ पहुंचा था. पाकुड़ पहुंचने के बाद उसने जेएएचए- इंडिया के 15 सदस्यों को ट्रेनिंग दी.

वहीं जानकारी में यह भी बताया गया है कि जेएएचए- इंडिया और जमात उल मुजाहिदीन के सदस्यों के बीच एक बैठक भी पाकुड़ के इस्लामी दावा सेंटर, दुबराजपुर में हुई थी. एक दिन की ट्रेनिंग के बाद अब्दुल वापस धुलियान के रास्ते ही बांग्लादेश लौट गया.

बंगाल व झारखंड के जेएएचए- इंडिया प्रतिनिधि हुए शामिल

एटीएस को जानकारी मिली है कि बैठक में मुर्शिदाबाद के जलांगी के कई लोग शामिल हुए थे. आपको बता दें कि बांगलादेशी प्रतिबंधित संगठन जेएमबी की सक्रियता संथाल परगना के साहिबगंज और पाकुड़ में पूर्व में भी रही है. इस संगठन के संदिग्धों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स की जानकारी पूर्व में भी एटीएस ने जुटायी थी.

ये भी पढ़ेंः

क्या है अलकायदा का झारखंड माड्यूल, कहां खुलने वाला था आतंक का स्कूल!

मात्र पांच माह के ब्रेनवॉश में एक राजमिस्त्री से बन गया अलकायदा का सदस्य, ट्रेनिंग से हुआ था फरार

अलकायदा के झारखंड मॉड्यूल में और कौन ? अब शाहबाज खोलेगा राज

Last Updated : Feb 15, 2025, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.