ETV Bharat / state

नेतरहाट स्कूल का प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार, दूधवाले से मांगी थी 50000 रुपये रिश्वत - NETARHAT RESIDENTIAL SCHOOL

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में एक प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

netarhat-residential-school-administrative-officer-arrest-taking-bribe-in-latehar
गिरफ्तार कर ले जाती एसीबी की टीम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2024, 10:47 AM IST

लातेहार: झारखंड के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी रौशन कुमार बक्सी को पलामू एसीबी की टीम ने 50000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. पलामू एसीबी के एसपी अंजनी अंजन ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के द्वारा रिश्वत के लिए एक व्यक्ति को भुगतान के लिए परेशान किया जा रहा था.

दरअसल, नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित रौशन कुमार बक्सी के द्वारा स्कूल में दूध सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को पैसे के भुगतान के बदले रिश्वत के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था. तंग आकर उसने इसकी शिकायत पलामू एसीबी के एसपी से की.

पुलिस की योजना में हुआ रिश्वत का खुलासा

सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम ने एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर मामले की अपने स्तर से जांच पड़ताल की. जांच में जब यह स्पष्ट हो गया कि प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है तो निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई. गुरुवार को पुलिस ने शिकायतकर्ता को पैसे देकर प्रशासनिक पदाधिकारी के पास भेजा. प्रशासनिक पदाधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुला लिया और उससे रिश्वत के पैसे लेने लगे. इसी दौरान निगरानी की टीम वहां पहुंची और रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

लगातार मिल रही थी भ्रष्टाचार की सूचना

इधर, इस संबंध में पलामू एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारी के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. गुरुवार को एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने कहा कि रिश्वत लेने वाले लोगों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. बता दें कि इस नेतराहट स्कूल से 500 से अधिक आईएएस, आईपीएस और प्रशासनिक अधिकारी पढ़कर निकले हैं.

ये भी पढ़ें: लातेहार में रिश्वत लेते पंचायत सेवक गिरफ्तार, पीसीसी पथ के भुगतान के लिए ले रहा था रिश्वत

ये भी पढ़ें: एसीबी ने राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते दबोचा, जमीन म्यूटेशन के लिए ले रहा था घूस

लातेहार: झारखंड के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी रौशन कुमार बक्सी को पलामू एसीबी की टीम ने 50000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. पलामू एसीबी के एसपी अंजनी अंजन ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के द्वारा रिश्वत के लिए एक व्यक्ति को भुगतान के लिए परेशान किया जा रहा था.

दरअसल, नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित रौशन कुमार बक्सी के द्वारा स्कूल में दूध सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को पैसे के भुगतान के बदले रिश्वत के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था. तंग आकर उसने इसकी शिकायत पलामू एसीबी के एसपी से की.

पुलिस की योजना में हुआ रिश्वत का खुलासा

सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम ने एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर मामले की अपने स्तर से जांच पड़ताल की. जांच में जब यह स्पष्ट हो गया कि प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है तो निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई. गुरुवार को पुलिस ने शिकायतकर्ता को पैसे देकर प्रशासनिक पदाधिकारी के पास भेजा. प्रशासनिक पदाधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुला लिया और उससे रिश्वत के पैसे लेने लगे. इसी दौरान निगरानी की टीम वहां पहुंची और रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

लगातार मिल रही थी भ्रष्टाचार की सूचना

इधर, इस संबंध में पलामू एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारी के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. गुरुवार को एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने कहा कि रिश्वत लेने वाले लोगों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. बता दें कि इस नेतराहट स्कूल से 500 से अधिक आईएएस, आईपीएस और प्रशासनिक अधिकारी पढ़कर निकले हैं.

ये भी पढ़ें: लातेहार में रिश्वत लेते पंचायत सेवक गिरफ्तार, पीसीसी पथ के भुगतान के लिए ले रहा था रिश्वत

ये भी पढ़ें: एसीबी ने राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते दबोचा, जमीन म्यूटेशन के लिए ले रहा था घूस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.