बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामवृक्ष यादव मर्डर केस में गड़ासी के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, रंगदारी नहीं देने पर रेत दिया था गला - GAYA BRICK KILN CLERK MURDER CASE

रामवृक्ष यादव हत्याकांड का गया पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 4 अपराधियों को घटना में प्रयुक्त हुई धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

gaya brick kiln clerk murder case
गया में ईंट भट्ठा मुंशी हत्याकांड का खुलासा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2025, 12:12 PM IST

गया:बिहार के गया में ईंट भट्ठा के मुंशी की गला रेतकर हत्याकर दी गई थी. इस हत्याकांड का नक्सली कनेक्शन सामने आया है. हालांकि, पुलिस ने नक्सली कनेक्शन का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है, लेकिन चार अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. इस घटना में प्रयुक्त किए गए धारदार हथियार गड़ासी की बरामदगी कर ली गई है.

रंगदारी नहीं देने पर कर दी गई हत्या:बीते 4 जनवरी को गया जिले के डोभी थाना के पिरासीन गांव में स्थित एक ईंट भट्ठा के मुंशी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद गया एसएसपी आनंद कुमार ने विशेष टीम का गठन किया था.

चार अपराधी गिरफ्तार: विशेष टीम लगातार मामले में छानबीन कर रही थी. इस क्रम में पुलिस को सुराग मिलने शुरू हुए. सुराग के आधार पर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में राकेश कुमार, रामकुमार, ओम शशि रंजन, सोनू कुमार शामिल हैं. ये छकरबंधा और बांंकेcबाजार थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं.

मुंशी की हत्या के बाद बहनोई से मांग रहे थे 25 लाख: जानकारी के अनुसार ईंट भट्ठा के मुंशी रामवृक्ष यादव भुरकुंडा निवासी की हत्या के बाद उसके बहनोई से अपराधियों के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही थी. 25 लाख रुपए नहीं देने पर रामवृक्ष यादव जैसा ही घटना कर देने की धमकी दे रहे थे. इस तरह की धमकी के बीच पुलिस ने साक्ष्य जुटाने शुरू किए थे.

गड़ासी और सिम बरामद:पुलिस के अनुसार रमेश यादव की हत्या गला रेतकर तब कर दी गई थी, जब ये अपराधी रंगदारी मांगने ईंट भट्ठा पर गए थे. वहां विवाद हुआ था और फिर गड़ासी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बहनोई से रंगदारी मांगने वाले नंबर को ट्रेस करना शुरू किया और चार अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली. इन्हीं अपराधियों के द्वारा रामवृक्ष यादव की हत्या की गई थी. पुलिस ने प्रयुक्त हुए सिम को बरामद कर लिया है, जिससे की रंगदारी की मांग की जा रही थी.

बाहर से बुलाया गया था: घटना में सभी शामिल अपराधी जेल में रह चुके हैं. ये शेरघाटी जेल में बंद थे और वहीं से छूटे थे. उन्हें राकेश रवीश नाम के व्यक्ति ने रंगदारी मांगने के लिए बुलाया था. बाहरी होने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं होती. इसी मंशा के साथ राकेश रवीश ने पूरी साजिश तैयार की थी और फिर रामवृक्ष यादव की हत्या कर दी गई थी.

'स्पीडी ट्रायल कर दिलाई जाएगी सजा': सिटी एसपी:इस संबंध में गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि बीते 4 जनवरी को डोभी के पिरासीन गांव में रामवृक्ष यादव की हत्या कर दी गई थी. रामवृक्ष यादव ईंट भट्ठा में मुंशी था. उस घटना के बाद इसके बहनोई से भी 25 लाख रुपए की रंगदारी मोबाइल से फोन कर मांगी जा रही थी. पूरे मामले को लेकर छानबीन की गई और अब तक हत्या और पूरे प्रकरण में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"इस घटना का नक्सली कनेक्शन भी सामने आ रहा है, जिसकी छानबीन हो रही है. घटना में प्रयुक्त गड़ासी नदी किनारे से बरामद कर ली गई है. स्पीडी ट्रायल कराकर अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी."-रामानंद कुमार कौशल, सिटी एसपी गया

ये भी पढ़ें

गया में ईंट भट्ठा मुंशी की गला रेतकर हत्या, डॉग स्क्वाड की जांच में भी नहीं मिला कोई सुराग

छपरा में दो दिनों से लापता ईंट भट्ठा संचालक की बगीचे से मिली लाश, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details