राजकोट : भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचते हुए रनों के हिसाब से वनडे क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ बुधवार यानी 15 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. इसके साथ ही आयरलैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से जीतक क्लीन स्वीप कर लिया है.
भारतीय टीम ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वनडे का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया ने प्रतिका रावल के 154, स्मृति मंधाना के 135 और ऋचा घोष के 59 रनों के चलते 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 435 रन बनाए.
Smiles all around! ☺️
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
Scenes right after #TeamIndia sealed a 3-0 series win over Ireland 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/WDUkJSj3x4
ये भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वनडे में सबसे बड़ा टोटल है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम भी कभी इतना बड़ा टोटल वनडे मे नहीं बना पाई है. भारत की पुरुष टीम का सबसे बड़ा वनडे टोटल 418 रन है, जो 2011 में बेस्टइंडीडज के खिलाफ आया था. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 370 रन बनाए थे, जो अब उनके वनडे फॉर्मेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है.
𝙒𝙃𝘼𝙏. 𝘼. 𝙒𝙄𝙉! 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
A clinical 3⃣0⃣4⃣-run victory to complete a series clean-sweep for #TeamIndia in Rajkot! 💪 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jsmY27Im9i
भारतीय महिला टीम ने दर्ज की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
भारत से मिले 436 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 31.4 ओवर में मात्र 131 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 304 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली. ये जीत रनों के लिहाज से भारतीय महिला क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इसके साथ ही भारतीय महिला टीम रनों से लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली दुनिया की 7वीं टीम बन गई है.
🚨 𝙍𝙚𝙘𝙤𝙧𝙙 𝘼𝙡𝙚𝙧𝙩 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
With a 3⃣0⃣4⃣-run victory in the series finale, #TeamIndia registered their Biggest ODI win (by runs) in women's cricket 👏 🔝
Well done! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3yGIheSB7X
इन खिलाड़ियों ने दिया भारत की जीत में अहम योगदान
भारत के लिए इस मैच में गेंद के साथ दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 और तनुजा कंवर ने 3 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले मंधाना ने 80 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रनों की तूफानी पारी खेली. प्रतिका ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और 1 छक्के की मदद से 154 रनों की पारी खेली.
3⃣ Matches
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
3⃣1⃣0⃣ Runs
1⃣ Hundred
2⃣ Half-centuries
Pratika Rawal put on a stunning show with the bat to win the Player of the Series award! 👏 👏#TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TZRxD1ett8
.यह प्रतिका के वनडे करियर और अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक था. ऋचा ने 42 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के साथ 59 रन बनाए. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड प्रतिका रावल को मिला, जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी प्रतिका रावल ने हासिल किया. उन्होंने 3 मैचों में 310 रन भारत के लिए बनाए हैं.
Pratika Rawal scored her maiden international 💯 and bagged the Player of the Match award in the third & final #INDvIRE ODI 🙌 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1ipbOPGdpf
भारतीय महिला टीम के लिए में सबसे बड़ी जीत
- 304 रन बनाम IRE-W, राजकोट, 2025
- 249 रन बनाम IRE-W, पोटचेफस्ट्रूम, 2017
- 211 रन बनाम WI-W, वडोदरा, 2024
- 207 रन बनाम PAK-W, दांबुला, 2008
- 193 रन बनाम PAK-W, कराची, 2005