पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर सियासी घमासान मचा है. भाजपा राहुल गांधी के बयान पर हमलावर है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि राहुल गांधी की मानसिक स्थिति खराब हो गई है. इस दौरान राहुल गांधी की तुलना अफजल गुरु से की.
'मानसिक रूप से विक्षिप्त': राहुल गांधी पागल हो चुका है. ये मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और दुर्भाग्य से नेता प्रतिपक्ष हैं. इनका सड़कों पर खुलेआम घूमना देश के लिए खतरा है. ये आदमी अपने ही देश से लड़ रहा है. कहता है कि 'वी आर फाइटिंग इंडियन स्टेट'
"राहुल गांधी कितने प्रमुख कमेटियों में शामिल हैं. इसके बावजूद इस तरह का बयान देते हैं. क्या ऐसे लोगों को नेता प्रतिपक्ष होना चाहिए. जो खुद भारत से लड़ने की बात कर रहा है, वह देश की सुरक्षा के लिए खतरा है. जो भारत से लड़े वह भारत में नहीं रह सकता. अफजल गुरु और इनमें कोई अंतर नहीं बचा" -अजय आलोक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि "अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाई जानी चाहिए, क्योंकि यह अनेक सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश को सच्ची स्वतंत्रता इस दिन मिली थी." मोहन भागवत के बयान पर राहुल गांधी हमलावर हो गए थे. राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत ने जो कहा है वह राजद्रोह के समान है.
'इंडियन स्टेट लड़ रहा हूं': इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम सिर्फ बीजेपी नामक राजनीतिक संगठन और आरएसएस नहीं बल्कि इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं.