नालंदा:शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. रोजाना सैकड़ों शादियां हो रही हैं, लेकिन इस दौरान कुछ शादियां ऐसी भी हो रही हैं, जो किसी न किसी वजह से सुर्खियां बन रही है. ऐसा ही एक मामला बिहार के नालंदा ज़िले से सामने आया है. यहां जबरदस्ती एक युवक की शादीकरायी गई है.
नालंदा में जबरिया शादी: नालंदा में बिहारशरीफ सिविल कोर्ट के मुंशी का बीच रास्ते अपहरण कर लिया गया और पकड़ौआ शादी करा दी गई. जबरन विवाह कराए जाने का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. मामला रहुई थाना क्षेत्र का है.
कोर्ट में मुंशी है युवक: इस शादी ने 90 के दशक की याद को फिर से लोगों के जेहन में ताजा कर दी है. रहुई थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक की जबरन शादी कराने के मामले से सभी अचरज में हैं. पीड़ित युवक बिहारशरीफ सिविल कोर्ट में मुंशी के तौर पर कार्यरत है.
कोर्ट से घर लौटने के दौरान अपहरण: इस संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित मुंशी बिहारशरीफ़ कोर्ट से कार्य ख़त्म कर बाइक से घर जा रहा था. उसी क्रम में रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी मोड़ के समीप कुछ लोगों ने उसे बंधक बना रास्ते से उठा ले गए. गांव ले जाकर युवक के साथ मारपीट की गई और दबाव डालकर उसकी जबरन शादी करा दी गई.
युवक के साथ मारपीट: घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लए रहुई के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज किया गया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां वह इलाजरत है.
"दो साल पहले से युवक का मेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी कड़ी में युवक सोमवार को बहन से मिलने आया था तो दोनों की शादी करा दी गई है."- लड़की का भाई