मधुबनी: बिहार के मधुबनी में वाहन चेकिंग के दौरान अल्पसंख्यक की पिटाई मामले में मधुबनी एसपी ने सख्त एक्शन लिया है. इस मामले में मधुबनी के एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र में सेवा देने का निर्देश जारी किया है.
प्रशिक्षु डीएसपी का ट्रांसफर, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड : खास बात ये है कि इस मामले में थानाध्यक्ष और प्रशिक्षु डीएसपी गौरव गुप्ता को भी पद से हटा दिया गया है. बेनीपट्टी थाना के एएसआई मुकेश कुमार, हवलदार रंजीत, आरक्षी विक्रम कुमार, चौकीदार सुरदीप और चौकीदार सुरेश पासवान को मौलाना की पिटाई केस में निलंबित कर दिया गया है.
कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप: जबकि थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी गौरव गुप्ता को उनके पद से हटाकर पुलिस कार्यालय में ट्रांसफर किया गया है. इन सभी पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने से विभाग में हड़कंप है.