पटना: राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक 17 फरवरी को बुलाई गई है. वित्त विभाग की ओर से भारतीय स्टेट बैंक को राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी यानी एसएलबीसी की बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया है. हर 3 महीने पर बिहार में एसएलबीसी की बैठक बुलाई जाती है लेकिन इस बार तीन तिमाही की बैठक एक साथ करने का फैसला लिया गया है. जिसमें 90वीं, 91वीं और 92वीं बैठक शामिल है. हालांकि पहले भी राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की दो तिमाही की बैठक एक साथ बिहार में हो चुकी है.
सीएम के शामिल होने की कम संभावना: साल के पहले एसएलबीसी की बैठक के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मौजूद रहते हैं लेकिन इस बार बैठक में शामिल होते हैं या नहीं, देखने वाली बात होगी है क्योंकि सीएम इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. ऐसे में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें कई विभागों के मंत्री और सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.
बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा?: राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में सभी बैंकों के कामकाज की समीक्षा की जाती है. सीडी रेशियो से लेकर किसान क्रेडिट कार्ड और बैंकों को जो टारगेट दिया गया है, उस पर भी चर्चा होती है. राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में संस्थागत ऋण देने की गतिविधियों की समीक्षा के अतिरिक्त प्रदेश के आर्थिक विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की जाती रही है. इस बार भी इन सब पर चर्चा होगी, क्योंकि चुनावी साल है. लिहाजा बैंकों को साल की पहली बैंकर्स कमेटी की बैठक में विशेष रूप से हिदायत दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
28 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का सत्र, 3 मार्च को पेश होगा बजट!
बिहार बजट 2025-26 में कृषि उद्योग और आईटी को प्राथमिकता मिलेगी', डिप्टी सीएम ने बैठक में की चर्चा
बिहार में होल्डिंग टैक्स नीति में होगा बदलाव, बजट सत्र में नया कानून ला सकते हैं मंत्री नितिन नबीन