ETV Bharat / state

..तो इसलिए 5 दोस्तों ने मिलकर ट्रैक्टर चालक को मार डाला, हत्या का कारण जान नहीं होगा विश्वास - MURDER IN LOVE AFFAIR

किशनगंज में ट्रैक्टर चालक की हत्या मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है. पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने आरोप स्वीकार किया.

Tractor Driver Murder In Kishanganj
किशनगंज में ट्रैक्टर चालक की हत्या का खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2025, 9:42 AM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में हत्या मामले में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार किया है. इसके साथ ही पुलिस के सामने खुलासा किया कि आखिर उसने ट्रैक्टर चालक की हत्या क्यों की?

26 जनवरी अपहरण का मामला दर्ज: दरअसल, जिले के बीबीगंज थाना के नया टोला में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. मृतक की पहचान टिंकू कुमार के रूप में हुई थी जो बहादुरगंज के समेश्वर पंचायत निवासी था. पुलिस छानबीन में पता चला था कि टिंकू लंबे समय से लापता चल था. ट्रैक्टर मालिक अजेंद्र कुमार के द्वारा 26 जनवरी को बहादुरगंज थाना में अपहरण का मामला दर्ज करकाया गया था.

7 फरवरी को मिला शव: अपहरण का केस दर्ज होने के बाद 13 दिन बाद 7 फरवरी को टिंकू का शव मिला. इस मामले में मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर बीबीगंज थाना में कांड संख्या 03/25 दर्ज किया गया था. किशनगंज एसपी ने कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए हत्या का खुलासा किया.

हत्या का खुलासा: पुलिस के मुाताबिक बीबीगंज थाना क्षेत्र के नया टोला गांव से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसके निशानदेही पर 4 और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसपर हत्या में सहयोग करने का आरोप है. पूछताछ में पांचों आरोपी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. बताया कि उसी ने ट्रैक्टर चालक की हत्या की थी और शव को ठिकाना लगा दिया था.

प्रेम प्रसंग में हत्या: पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि मृतक टिंकू कुमार से उसकी 7 साल से जान पहचान थी. वह बराबर उसके घर आता-जाता था. इसी दौरान पड़ोसी की भाभी से उसका प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. अन्य दोस्तों को यह राश नहीं आयी और टिंकू की हत्या कर दी. इससे साफ है कि टिंकू कुमार की प्रेम प्रसंग में हत्या की गयी. पुलिस ने सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

"ट्रैक्टर चालक की हत्या प्रेम प्रसंग में किया गया. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -सागर कुमार, एसपी, किशनगंज

एसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में एसडीपीओ गौतम कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, अंचल पुलिस निरीक्षक संजय पांडे, ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद आलम असर्फी, थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार, सुमेश कुमार, रंजीत कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार, प्रिंस कुमार, तकनीकी शाखा के इरफान की सराहनीय भूमिका रही है.

ये भी पढ़ें: 'पानी पीते ही हुई बेहोश, जब होश आया तो..' महिला कांस्टेबल ने सिपाही पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में हत्या मामले में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार किया है. इसके साथ ही पुलिस के सामने खुलासा किया कि आखिर उसने ट्रैक्टर चालक की हत्या क्यों की?

26 जनवरी अपहरण का मामला दर्ज: दरअसल, जिले के बीबीगंज थाना के नया टोला में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. मृतक की पहचान टिंकू कुमार के रूप में हुई थी जो बहादुरगंज के समेश्वर पंचायत निवासी था. पुलिस छानबीन में पता चला था कि टिंकू लंबे समय से लापता चल था. ट्रैक्टर मालिक अजेंद्र कुमार के द्वारा 26 जनवरी को बहादुरगंज थाना में अपहरण का मामला दर्ज करकाया गया था.

7 फरवरी को मिला शव: अपहरण का केस दर्ज होने के बाद 13 दिन बाद 7 फरवरी को टिंकू का शव मिला. इस मामले में मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर बीबीगंज थाना में कांड संख्या 03/25 दर्ज किया गया था. किशनगंज एसपी ने कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए हत्या का खुलासा किया.

हत्या का खुलासा: पुलिस के मुाताबिक बीबीगंज थाना क्षेत्र के नया टोला गांव से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसके निशानदेही पर 4 और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसपर हत्या में सहयोग करने का आरोप है. पूछताछ में पांचों आरोपी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. बताया कि उसी ने ट्रैक्टर चालक की हत्या की थी और शव को ठिकाना लगा दिया था.

प्रेम प्रसंग में हत्या: पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि मृतक टिंकू कुमार से उसकी 7 साल से जान पहचान थी. वह बराबर उसके घर आता-जाता था. इसी दौरान पड़ोसी की भाभी से उसका प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. अन्य दोस्तों को यह राश नहीं आयी और टिंकू की हत्या कर दी. इससे साफ है कि टिंकू कुमार की प्रेम प्रसंग में हत्या की गयी. पुलिस ने सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

"ट्रैक्टर चालक की हत्या प्रेम प्रसंग में किया गया. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -सागर कुमार, एसपी, किशनगंज

एसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में एसडीपीओ गौतम कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, अंचल पुलिस निरीक्षक संजय पांडे, ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद आलम असर्फी, थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार, सुमेश कुमार, रंजीत कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार, प्रिंस कुमार, तकनीकी शाखा के इरफान की सराहनीय भूमिका रही है.

ये भी पढ़ें: 'पानी पीते ही हुई बेहोश, जब होश आया तो..' महिला कांस्टेबल ने सिपाही पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.