मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर सकरा विधानसभा में अशोक चौधरी के कार्यक्रम से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आयी है. इस कार्यक्रम में जमकर लात-घूंसा और कुर्सियों की बरसात की गयी. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस, पब्लिक और नेता सभी लोग मिलकर एक युवक को पीट रहे हैं.
उग्र हुए समर्थक: दरअसल, मामला सकरा विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है. जदयू सकरा विधायक अशोक चौधरी बारीयारपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में एक मंदिर के निर्माण कार्य में पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि एक युवक ने विधायक के साथ बदसलूकी की. जिससे समर्थक उग्र हो गए. इसके बाद उनके अंगरक्षक और ग्रामीण और नेताओं ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी.
![Ruckus At Ashok Chaudhary Program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/23510626_muzz.jpg)
सियासी गलियारों में हलचल: इस मामले में विधायक अशोक चौधरी जानकारी लेने की कोशिश की गयी लेकिन उनसे संपर्क नहीं पो पाया. हंगामा क्यों हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक के क्रियाकलाप पर सियासी गलियारों में हलचले पैदा कर दी है.
नशे की हालत में युवक गिरफ्तार: इधर, हंगामा करने वाले कुंदन कुमार राम नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में हंगामा कर रहा था. इसिलए विधायक के सुरक्षा गार्ड और समर्थकों ने इसकी पिटाई कर दी. सकरा थानेदार राजू कुमार पाल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
"कुंदन कुमार राम नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. वह शराब के नशे में था. कार्यक्रम में उत्पात मचा रहा था. इस आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है." -राजू कुमार पाल, सकरा थानेदार
ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी की श्रद्धांजलि सभा में क्यों नीतीश बजाने लगे ताली? मंत्री अशोक चौधरी ने दिया ये जवाब