बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चाचा ने चॉकलेट देने के लिए बुलाया, फिर गला घोंटकर कर दी मासूम की हत्या, अब 2 महिला समेत 5 गिरफ्तार - Prince Murder Case - PRINCE MURDER CASE

Murder In Vaishali: वैशाली में डेढ़ कट्ठा जमीन के लिए 8 वर्षीय मासूम को 3 चाचा और 2 चाची ने मिलकर मार डाला. एक महीने पहले पिता की संदिग्ध मौत हुई थी. 6 महीने पहले दादी के श्राद्ध कर्म में सभी शामिल हुए थे, जहां गई थी 8 वर्षीय मासूम की हत्या का षडयंत्र रचा गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 2:15 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में 8 वर्षीय प्रिंस हत्याकांड का जब पुलिस ने खुलासा किया तो पुलिस भी चौंक गई. प्रिंस की हत्याकांड में उसके एक नहीं बल्कि तीन चाचा के साथ दो चाची भी शामिल थी. प्रिंस की हत्या की साजिश 6 महीने पहले उसकी दादी के श्राद्ध कर्म शामिल हुए चाचा और चाची ने मिलकर रची. वहीं प्रिंस के गायब होने से करीब 1 महीने पहले प्रिंस के पिता लक्ष्मी राम का शव रेल ट्रैक पर संदिग्ध हालत में पाया गया था. पुलिस ने प्रिंस हत्याकांड में उसके चाचा साहिल कुमार, विवेक कुमार, पंकज कुमार और चाची शीला देवी व मुन्नी देवी को गिरफ्तार किया है.

गमछे से घोंटा मासूम का गला:पुलिस की माने तो गिरफ्तार आरोपियों ने प्रिंस हत्याकांड में अपनी संलिपिता स्वीकार कर ली है. साथ में पुलिस ने हत्याकांड में उपयोग किए गए गमछे को भी बरामद कर लिया है, जिससे गला दबाकर प्रिंस की हत्या की गई थी. यह पूरा मामला वैशाली जिले के सहदेवी बुजुर्ग थाना क्षेत्र के सहदेई का है. इस विषय में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि सहदेई थाने में बच्चे के गायब होने का मामला सामने आया था. पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर खोजबीन की जा रही थी उसी क्रम में बच्चे का डेड बॉडी घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर बरामद किया गया.

जमीन को लेकर की हत्या:पुलिस द्वारा बच्चे के परिजन से पूछताछ करने पर परिवार वालों पर आसंका का जताई गई. जिसके आधार पर उसके चचेरे चाचा और उनके भाई से पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि घटना को उसी ने अंजाम दिया है. लगभग 6 माहीने पहले ही प्रिंस की दादी का श्राद्ध था, उसी श्राद्ध में इन लोगों के द्वारा हत्या की साजिश रची गई. संपत्ति को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.

चाचा ने की मासूम की हत्या: बता दें कि चाचा खेलते हुए बच्चे को बहला फुसला कर ले गए, उसकी फिर गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करके लाश को अर्ध निर्मित मकान में दो दिनों तक रखा उसके बाद फिर ले जाकर के कर चौर में फेंक दिया, जहां से पुलिस बरामद किया. मृतक बच्चे के चाचा की फैमिली मुख्य रूप से इसमें शामिल थी.

डेढ कट्ठा जमीन के लिए मासूम की हत्या:पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार किया तो मामले का खुलासा हुआ. जिसमें पता चला कि महज डेढ कट्ठा जमीन के लिए प्रिंस की हत्या की साजिश उसके चाचा ने रची थी. प्रिंस के चाचा ने उसे चॉकलेट देने का लालच देकर बुलाया था इसके बाद गमछे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और दो दिनों तक शव को अर्ध निर्मित मकान में रक्खा था.


"सहदेई थाने में बच्चे के गायब होने का मामला सामने आया था. पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर खोजबीन की जा रही थी उसी क्रम में बच्चे का डेड बॉडी बरामद किया गया. पूछताछ किया गया तो घटना का खुलासा हुआ कि चाचा ने ही बच्चे की हत्या की है. मृतक बच्चे के चाचा की फैमिली मुख्य रूप से इसमें इंवॉल्व थी, जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है."- हरकिशोर राय, एसपी वैशाली

ये भी पढ़ें

Vaishali Crime News: बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी के बेट और उसके दोस्त को मारी गोली, दोनों एसयूवी से जा रहे थे कॉलेज

Vaishali Crime : बिहार में बेखौफ अपराधियों का कहर, वैशाली में बैंककर्मी को मारी गोली

Vaishali News: एक इंच जमीन के विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से दो लोग जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details