पटना:राजधानी पटना में आए दिन कहीं ना कहीं अगलगी की घटनाएं हो रही हैं. इसी कड़ी में राजधानी पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र स्थित विजयनगर रोड में गुप्ता इंटरप्राइजेज पेपर मिल में अचानक आगलग गई. इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में लगीं हैं. हालांकि मौके पर दमकल की दर्जनों गाड़ियां और कर्मी के साथ अधिकारी भी मौजूद हैं और लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
पेपर मिल में आग से अफरा-तफरी: दरअसल, काफी तेज धूप है और गर्मी भी काफी है. इस बीच पेपर मिल में किसी कारणवश आग लग गई. जहां देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया, हालांकि मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी और दमकल की गाड़ियां तथा स्थानीय थाना मौजूद है. पेपर मिल में आग से धुआं उठने लगा. इससे आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बिजली काट दी गई है: जिला अग्निशमन अधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन यहां की बिजली कटवा दी गई है. आग लगने से इलाके में काफी घुआं फैला हुआ है. जिसके कारण अग्निशमन विभाग के कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
"आग लगने की सूचना मिली थी और यहां पेपर मिल में आग लगी है. हालांकि हम लोग लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं आग के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है."- मनोज कुमार नट, अग्निशमन अधिकारी, पटना