पटना रेलवे अस्पताल में लगी आग (ETV Bharat) पटनाःसोमवार सुबह पटना जंक्शन स्थित रेलवे अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है. अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर की घटना बतायी जा रही है. दमकल के गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई है. दूसरे तल्ले तक आग बुझाने के लिए 2 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. रेलवे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दर्जनों मरीज भर्ती थे, हालांकि सभी को बाहर निकाल लिया गया है. दमकल की चार गाड़ियां लगातार आग बुझाने में जुटी रही.
सुबह 10 बजे की घटनाःसोमवार की सुबह 10:00 बजे के आसपास की घटना बतायी जा रही है. अधिकारी के अनुसार पटना रेलवे स्टेशन अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. अस्पताल के अंदर कई ऐसे मरीज थे जो चलने फिरने में असहाय थे, लेकिन दमकल की टीम की मदद से मरीज को हाइड्रोलिक सीढ़ी लगाकर दूसरे तल्ले से नीचे उतार कर सुरक्षित जगह ले जाया गया.
पटना में आग बुझाने पहुंची दमकल (ETV Bharat) 2 घंटे के बाद आग पर काबू पायाःअग्निशमन सेवा के निरीक्षण ने बताया कि 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. एसी में आग लगने के बाद फॉल्स सिलिंग में आग पकड़ ली, जिस कारण पहले तल्ले में भी आग लग गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने मरीजों को सुरक्षित निकाला और आग बुझाया.
"हमें सूचना मिली, इसके बाद तुरंत दमकल की टीम को भेजा गया. तीन अन्य दमकल की टीम को भी बुलाया गया. पहले मरीज को अस्पताल से बाहर निकलने का काम किया गया. इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है. 2 घंटे का समय लगा. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. एयर कंडीशन में शॉर्ट सर्किट हुआ था और सबसे पहले फॉल्स सीलिंग में आग लगी. उसी से पहले तल्ले पर आग लगी."-एस कुमार, निरीक्षक, अग्निशमन, पटना
यह भी पढ़ेंःपटना में कार सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, दर्जनों लग्जरी गाड़ियां जलकर खाक, करोड़ों के नुकसान का अनुमान - patna fire